Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best युक्ति Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best युक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about युक्ति meaning in english, युक्ति अर्थ, युक्ति कपूर, युक्ति, युक्ति का अर्थ,

  • 8 Followers
  • 18 Stories
    PopularLatestVideo

Shivkumar

#trafficcongestion #traffic #Signal मेरा तो #जीना हराम कर रखा है , पूरे #शहर में ही यु तो #जाम लग रहा है । #पेट्रोल डीज़ल वैसे ही नहीं रहा #सस्ता , 10 मिनट का रस्ता तो यु 1-1 घंटे में तय होता है। #विचार #युक्ति

read more
mute video

sanjay kumar kumola

निरंतर प्रयास और मन की शक्ति से ही, उत्तम युक्ति निकलती है जीने की।

©sanjay kumar kumola #AdhureVakya
#युक्ति 
#जीवन

Sagar Hota

संभावनाएं , युक्ति और ईर्षा 

सागर से भी असीम होते हैं। #ईर्षा #संभावनाएं #युक्ति

Veena Khandelwal

read more
इरचदोहा चौपाई    
                🙏#राम_भक्त_हनुमान🙏

हनुमत आये एक दिन,माँ सीता के पास।
मांग में सिंदूर देख , पूछे क्या ये खास।

माँ सीता सुन ये मुसकायी,
बस बहलाने युक्ति बतायी।
मांग राम को सिंदुर भायी।
मैने ये इस लिये लगायी।

राम राम बस राम सुहाये।
सिवा राम के कुछ ना भाये।
खुश करने की युक्ति बनाये।
सिन्दूरी तन पूर्ण सजाये।

हैं दरबार जु  बैठे रामा,
बैठे राम चरण में वामा।
बजरंगी की धन्य रमाई।
सोच सिया जी है मुस्काई।

सीता का आशीष है पाया ।
अटल भक्ति वरदान है पाया।
राम सिया के भक्त हैं प्यारे।
प्रभु सेवा में सबसे न्यारे।

हनुमत ने सिन्दूर से ,रंग दिये सब अंग।
सिन्दूरी हनुमत हुए,देख सिया है दंग।

खुश होके आशीष दीं, रहो राम के दास।
हर युग जो पूजे तुम्हें , मिले राम का वास।

तब से हुए प्रसिद्ध हैं, राम भक्त हनुमान।
त्रेता द्वापर व कलियुग,सदा रहेगा मान।

वीणा खंडेलवाल
तुमसर

Vinni Gharami

बड़ी देर से आए तुम बहुत बुलाया तुमको,
तन भिगोकर मन ओत-प्रौत कर प्रसन्न किया तुमने हमको।

प्रथम बूंद जब गिरा मुझपर,
याद आया उनका पहला प्रेम पत्र।

मुझे मालुम है युक्ति तुमने ही की थी उस दिन,
ताकि प्रेम रोग में ह्रदय व्यथा बड़े प्रतिदिन।

धीरे-धीरे बरस रहे थे तुम फिर बिजली के गरज संग साजिश,,, की तुमने,
मेरे आँखो में गरजन का भय देख बाहो में भर लिया उसने।

नजरे चुराकर भाग गयी मैं,
यौवन की नई तरंगे भर दी तुम्हारी युक्ति और उसके स्पर्श ने 

बीते कुछ दिन खुशी से,
उन्मुक्त हुई मैं प्रेम से।

वो अपना कल बनाने के लिए हमसे जुदा हो गए,
तुम भी अगले बरस फिर तेरे यौवन की मीठी याद लाऊगा,,, कह चले गए।

अंतिम बूँदो मे मुझे भिगाकर,
कहा अपने परदेशी को हंसकर विदा कर।

इस सावन देर से ही सही तुम फिर आए हो, 
साथ मेरे प्रीत की याद भी लाए हो।

अब एक इच्छा और पूरी कर दो,
उनके शहर में बरसकर मेरी तरह उन्हें भी तड़पा दो।
                 🌹 🌹 Vinni gharami 🖋🖋 #barish_ka_phla_pyr

रजनीश "स्वच्छंद"

हिंदी इंग्लिश मेल।। बच्चों आओ तुम्हे बताऊं, हिंदी इंग्लिश का मेल सरल, जो युक्ति आ जाये समझ, पीना न पड़ेगा तुमको गरल। हमने सुना है तुमने सुना है, आर्टिकल ए ऐन द को, कहाँ कहाँ लगते हैं आओ जानो तुम मकसद को। #Poetry #kavita

read more
हिंदी इंग्लिश मेल।।

बच्चों आओ तुम्हे बताऊं, हिंदी इंग्लिश का मेल सरल,
जो युक्ति आ जाये समझ, पीना न पड़ेगा तुमको गरल।

हमने सुना है तुमने सुना है, आर्टिकल ए ऐन द को,
कहाँ कहाँ लगते हैं आओ जानो तुम मकसद को।

बोलो कब तुम्हे क्या है बताता ए ई आई ओ यू है,
इनके बीच मे आओ जाने हिंदी की क्या वैल्यू है।

हिंदी को तुम कर याद, स्वर व्यंजन का अंतर जानो,
कैसे लगेगा ए और ऐन, सरल सटीक मंतर जानो।

अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अँ अ: रख लो याद,
फिर देखो कितना सरल होगा अपना ये संवाद।

उच्चारण में पहले जो स्वर आये तो लगेगा ऐन,
जो व्यंजन आ जाये पहले तो कर देना इसका बैन।

एक उदाहरण लेता हूँ, चलो करूँ मैं तुमको लायक,
हिंदुस्तान में रहते हो तो लेता हूँ मैं नेता विधायक।

एमपी कहीं जो लिखा मिले, ऐन वहाँ लग जायेगा,
जो मेंबर लिखा मिला तो भाई ए ही काम चलाएगा।

ऐन एमपी, ए मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है होता,
हिंदी जो तूने पढा, फिर क्यों झेंपे क्यूँ है रोता।

ए यूनिवर्सिटी और ऐन अम्ब्रेला ही जानो ठीक है,
हिंदी स्वर की ये युक्ति बड़ी सरल और सटीक है।

©रजनीश "स्वछंद" हिंदी इंग्लिश मेल।।

बच्चों आओ तुम्हे बताऊं, हिंदी इंग्लिश का मेल सरल,
जो युक्ति आ जाये समझ, पीना न पड़ेगा तुमको गरल।

हमने सुना है तुमने सुना है, आर्टिकल ए ऐन द को,
कहाँ कहाँ लगते हैं आओ जानो तुम मकसद को।

Avinash Shandilya

छुपी मोहब्बत इश्क़, मोहब्बत,प्यार ,अधूरा प्यार या एकतरफ़ा प्यार ये सब तो आपने काफी सुना होगा ,पढ़ा होगा ,और शायद देखा भी होगा , परन्तु आज मैं इन सब से हटके एक नए एहसास और इसी पर घटी एक घटना कहानी के रूप में पेश कर रहा हूं, जिसका नाम है (छुपी मोहब्बत) तो बात है उन दिनों की जब अभिषेक बारहवीं पास कर गया और आगे की पढ़ाई के लिये उसने कॉलेज में दाखिला ले ली , कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ कुछ नए दोस्त भी मिले ,(कुछ होनहार तो कुछ लड़कीबाज़ ) अब तक अभिषेक बहुत सीधा सादा ,लड़ाई झगड़े से दूर ,और प्यार मोहब्बत जैसी

read more
छुपी मोहब्बत 

इश्क़, मोहब्बत,प्यार ,अधूरा प्यार या एकतरफ़ा प्यार ये सब तो आपने काफी सुना होगा ,पढ़ा होगा ,और शायद देखा भी होगा ,
परन्तु आज मैं इन सब से हटके एक नए एहसास और इसी पर घटी एक घटना कहानी के रूप में पेश कर रहा हूं,
जिसका नाम है (छुपी मोहब्बत)

तो बात है उन दिनों की जब अभिषेक बारहवीं पास कर गया और आगे की पढ़ाई के लिये उसने कॉलेज में दाखिला ले ली , कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ कुछ नए दोस्त भी मिले ,(कुछ होनहार तो कुछ लड़कीबाज़ ) अब तक अभिषेक बहुत सीधा सादा ,लड़ाई झगड़े से दूर ,और प्यार मोहब्बत जैसी

Parul Sharma

युक्ति कर्म और किस्मत के बीच की खिड़की है।
पारुल शर्मा #युक्ति #कर्म #किस्मत #खिड़की
युक्ति=idea#WOD
#2liner
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi#
#कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile