Find the Best दिखाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिखाता क्यों नहीं है, शायरी शायरी दिखाता है वह दिखाइए, वीडियो दिखाता है, दिखाता है वह दिखाइए, दिखाता है,
राहुल टाइगर निशा कुमारी
#जिंदगी में अपनापन तो हर कोई #दिखाता हैं, पर अपना कौन हैं ये तो #सिर्फ़ वक़्त ही दिखाता हैं। ❣️❣️ 🌹💪 #_राहुल टाइगर 💪🌹🌹 ©राहुल टाइगर निशा कुमारी राहुल टाइगर निशा कुमारी
राहुल टाइगर निशा कुमारी
read moreMamtaYadav
लोग कहते हैं .. आईना सच दिखाता है.. हाँ .. ये सच है .. मगर पूरा कब दिखाता है ... mirror
mirror
read moreYogita Harne
आइने कि शख्सियत न मुझे समझ आता है सामने हो तो साथ निभाता है खुद में मेरा प्रतिबिंब दिखाता है ओझल हो जाउँ तो दूजे को समा लेता है फिर भी लोग कहते हैं आइना सच का दर्पण होता है मुझे तो सबसे बड़ा फरेबी मालूम पड़ता है एक मिथ्या सा भ्रम दिखा देता है जो खुद एक झुठ है क्या ❓ सच दिखाता है ््््् आइना एक मिथ्या
आइना एक मिथ्या
read moreअज्ञात प्राणी
आओ फिर तुम्हे खुद का इक किरदार दिखाता हूँ तुम मुझे नफरत करते रहो ' और मैं तुम्हे अपना प्यार दिखाता हूँ LOVEY #loveyKiZubaan
Pankaj K Mahto
यह बोल नहीं है मेरे यह बोल नहीं है मेरे दिल का हाल सुनाता हूं, प्यार करता हूं , तुझसे सबको नहीं बताता हूं। बस दिखाता हूं ,बस दिखाता हूं, तुझको नहीं बताता हूं ,प्यार करता हूं ,तुझसे सब को नहीं बताता हूं। तू हाल समझ मेरी खुद जान जाएगी दिल में दर्द हो तेरी तो खुद लौट आएगी।
Krishan Gopal Solanki
जो खुद हक़ीक़त से जी चुराता है, वही लोगों को आईना दिखाता है। एक मयकश ने नशे में ये कहा, शराब पीने से शख़्स मर जाता है। हादसा उसके घर में भी बुरा हुआ, जो रोज़ लोगों की कुंडली बताता है। ख़ुद नेकी करता है और जता देता है, वो शख़्स रोज मुझे दरिया दिखाता है। दावा था,इस दवा से कीड़े मर जाते हैं, 'गोपाल'उस दवा में कीड़े दिखाता है। कृष्ण गोपाल सोलंकी नमस्कार दोस्तों 💐💐💐
नमस्कार दोस्तों 💐💐💐
read moreAanshi Ajit Writes
#DearZindagi ऐ सुन चल तुझे मैं अपनी दुनिया दिखाता हूँ, तु कहती थी न की तेरी औकात नही हैं मुझे पाने की, चल तुझे मैं अपनी औकात दिखाता हूँ। #NojotoQuote चल तुझे मैं अपनी औकात दिखाता हूँ।
चल तुझे मैं अपनी औकात दिखाता हूँ।
read moreGovinda
आ जिन्दगी तुझे कुछ सच दिखाता हूँ, जो रात में तूने भीड़ देखी है, आजा दिन में तन्हाई दिखाता हूँ, जो अपने होने का करते है ढोंग, उन सब की औकात उजाले में दिखाता हूँ, ज़रा चल तो सही दो कदम मेरे साथ, तुझे मैं अपने हर सच से वाकिफ़ करवाता हूँ, अगर तू जी पाये ऐसे तो जिए साथ-साथ, वरना तुझे पीछे वाले उस दरवाजे का रास्ता दिखाता हूँ, #zindagi#life#lonely#love#sadness#sad#poem#poems#sayari#lovesayari#sadsayari#writer#story#morning#evening#quato#inspiration#inspirationquato
Tarun Vij भारतीय
सरहद पर एक अजगर ने आज फिर से फुंफकारा है, एक कायर दुश्मन ने भारत के शेरों को ललकारा है। झुंड में करके वार गीदड़ो तुमने एक वीर को नोंचा है, पर ऐसा करने से पहले कारगिल 71 के बारे सोचा है। गर हिन्द ने इक बार भी आकर सरहद पर ललकारा तो, लर्जिश उस हुंकार की ढहा देगी सारे पाकिस्तान को। जानता हूं किसकी शय पर तू युद्ध को आतुर है, मेरे मुल्क में ही छुप कर बैठे लाखों गद्दार है। अगर अब के फिर से युद्ध हुआ, तो सर्वत्र विनाश होगा, भारत को भी नुकसान होगा, पर पाक इतिहास होगा। सियासत से बहुत हुआ, अब अगली सेना की बारी है, लाहौर में नाश्ता, सिंध में चाय, ग्वादर में डिनर की तैयारी है। हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है। और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ। कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्त
हर रोज सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत दिखाता है, कभी आतंकवाद तो कभी छुप कर हमारे सेना के जवानों को मार कर उनकी शरीर को विक्षित कर अपनी क्रूरता दिखाता है और उसके विपरीत हमारी सरकार मौन धरकर बैठ जाती है। और यदि सरकार भारतीय सैनिकों को जवाब देने के लिए आदेश देती भी है तो यहां हमारे देश में बैठे गद्दार जो खुद को इंसानियत का मसीहा बताते हैं झंडा ऊंचा कर निकल पड़ते हैं भारतीय सेना व सरकार के खिलाफ। कभी सेना व सरकार से सबूत मांगते हैं तो कभी पाकिस्तान में जाकर भारत को ग़लत वो न रहने लायक, तो पाकिस्त
read moreBhawna Sagar Batra
"गुरु" शिष्य को काबिल बनाता है गुरु, सही मार्ग दिखाता है गुरु मौजूद न होकर भी, रास्तों की कठिनाईयों से ,कैसे निपटना है ये बात सिखलाता है गुरु रुकावटें तो आएंगी राहों में तुम्हारी तु थकना नहीं,झुकना नहीं जब तक न हासिल करले मुकाम , लक्षय से पीछे हटना नहीं, हार को हरा कर आगे बड़ना सीखाता है गुरु जीवन पथ पर ठोकर खाकर संभलना सीखाता है गुरु शिष्य को काबिल बनाता है गुरु, सही मार्ग दिखाता है गुरु "जीवन की राहों में गुरु से बड़ा कोई आर्दश नहीं होता कोई भी मार्ग बिना गुरु के संभव नहीं होता " ) #Teachers #nojotohindi #nojoto #nojotooficial #kavishala #kalakaksh #poetry #poem #quote #thought