Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गरीबों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गरीबों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about गरीबों की सुनो, गरीबों की, अमीरों की शाम गरीबों, अमिरो की शाम गरीबों, गरीबों की लड़ाई,

  • 47 Followers
  • 160 Stories
    PopularLatestVideo

Srk writes

#गरीबों की मोहब्बत मर जाती हैं

read more
mute video

Mona Singh

mute video

Kumar Deprive

गुदड़ी के लाल वंचितों की आवाज
**************************

#पब्लिक है सब जानती है,
अपने #हमदर्द को पहचानती है!
जिसने दी #वंचितों को आवाज,
आज #सलाखों के पीछे क्यों है!
उसका #बंदानवाज मजबूर है,
मगर #दिल से कभी नहीं दूर है!
जिसने #दिया नई विचारधारा,
सामाजिक #राष्ट्रवाद हो हमारा!
उन्होंने #शिक्षा के लिए दिया नारा,
गईया बकरी #चरती जाए,
मंगरा झुनिया #पढ़ती जाए!
कोई कहता #वंचितों की आवाज,
कोई मानता #गरीबों का सहारा!
बहुत #जीवटता है उनमें
किसी के #सामने कभी नहीं हारा!
गुदड़ी के लाल ने #बिहार को दिया,
बहुत कम समय में #वैश्विक पहचान!
डूबती रेलवे #उन्होंने फिर संभाला,
जिस पर दुनिया की #विश्वविद्यालयों ने,
कई शोध करवा कर #शोधपत्र निकाला!
राजनीति में #लगातार बढ़ रहा था कद,
कुछ लोगों ने #घोटाला का कलंक लगा डाला!
फिर भी #अडिग हैं अपने विचारधारा पर,
कभी #हिम्मत उन्होंने नहीं हारा!
आज भी #गरीबों का उम्मीद है वह,
भारतीय #राजनीति का नेल्सन मंडेला!
फिर कोई है उन्हें #जगा रहा,
आगे देखो नव #बिहार बनाने 
#भाई..तेजस्वी........ आ रहा!!

 गौतम द गेम चेंजर 
सामाजिक और राजनीतिक चिंतक

गरीब किसान

#गरीबों की मदत करो #जानकारी

read more
mute video

Ek villain

#गरीबों का चयन सरकार द्वारा #patience #Society

read more
हिमाचल प्रदेश में सरकार की कोई भी योजना तभी साकार हो सकती है जब उसकी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे सरकार की योजनाएं बिना किसी भेदभाव की होती है ताकि हार को लाभ मिल सके समागम हर व्यक्ति का अपना महत्व सरकार का प्रयास रहता है की आरती ग्रुप से कमजोर लोगों की सहायता की जैसे परिवार का चुने विशेष रुप से मुक्ति जाए को योजना विनंती इतने शुरु हो गई ऐसे सबसे अधिक मुश्किल ऐसे परिवारों के चेन में होती चीन के गांव स्तर पर ग्राम की बैठो को मैं जलता की जाति कैंसर का राज्यों के लिए गरीब एक-आध नीचे रहने पर bpl परिवारों को कोटा थकती हिमाचल प्रदेश सी कंपनी दो लायक परिवारो का कोटेदार राजा की राज में दो वो कौन सा सिलेक्ट परिवार में सरकार का प्रयास करते रहें bpl सही बात कुछ समय पूर्व राज्य में कई पंचायतों ने बीपीएल मुक्त घोषणा किया था अब सरकार ऐसी की सक्षम करने के निर्देश दिए गए अगर इनमें कोई परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहा है तो उसका चयन किया जाए और उसे सरकार से मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जाए

©Ek villain #गरीबों का चयन सरकार द्वारा

#patience

Ek villain

#गरीबों को मुफ्त अनाज की सौगात केंद्र सरकार के Love #Society

read more
केंद्र सरकार ने मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना पीएम जी के वाई को इस साल सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया केंद्र के इस फैसले से देश के 80 करोड़ से अधिक गरीब लोगों ने एक बार फिर से राहत मिली है कोविड-19 के दौरान लगे लोग डाउन में रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में मुफ्त में राशन देने की योजना शुरू की थी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब परिवार को प्रति व्यक्ति 5 किलो खाद मुफ्त मिलता है अब सरकार ने कुल 759 लाफटन खदान राज करो केंद्र शासित प्रदेशों को वितरित किया उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया कराने का समय 3:00 महा बढ़ाया है देखा जाए तो यह दोनों ही फैसले बेहद मानवों की माहवारी के 24 महीने के बाद ही हालात सामान्य नहीं हुए करोड़ों गरीब लोग रेखा के नीचे तले जीने को विवश हो गए हैं आज यही विकराल समस्या है क्योंकि बेरोजगारी कराते दर 8 फ़ीसदी से अधिक रोजगार महामारी के दौरान में छीने गए उनके ऑफिस दिवाली में कितना वक्त लगेगा शायद सरकारों के पास भी इसका असर कार्तिक से जुड़े शीर्ष अधिकारियों के पूर्व के आर्थिक अर्थव्यवस्था की पूर्वी के लिए मुफ्त योजना बंद कर देनी चाहिए लेकिन मोदी सरकार नहीं मानी योजनाओं के

©Ek villain #गरीबों को मुफ्त अनाज की सौगात केंद्र सरकार के

#Love

Ram babu Ray

आज इंसान जो बगावत कर रहा तो #धरती का क्या होगा यदि हवाओं ने बगावत की तो #संसार का क्या होगा #धर्म के नाम पर #गरीबों को #रात_दिन ठगने वालों #भगवान #समाज #togetherforever #रामबाबू_राय

read more
आज इंसान जो बगावत कर रहा
तो धरती का क्या होगा

यदि हवाओं ने बगावत की
तो संसार का क्या होगा

धर्म के नाम पर
गरीबों को रात-दिन ठगने वालों

यदि भगवान ने बगावत की
तो इंसान का क्या होगा..!!

©Ram babu Ray आज इंसान जो बगावत कर रहा
तो #धरती का क्या होगा

यदि हवाओं ने बगावत की
तो #संसार का क्या होगा

#धर्म के नाम पर
#गरीबों को #रात_दिन ठगने वालों

Ek villain

#गरीबों के हित की चिंता #Hope #Society

read more
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को अलग 6 महीने तक बढ़ाने का केंद्र सरकार का निर्णय देश के करोड़ों गरीब परिवार के लिए राहत की एक बड़ी खबर है क्योंकि इसके पिछले साल नवंबर में इस योजना को 31 मार्च तक बढ़ाया गया था इसलिए उससे लावित होकर परिवार इस प्रश्न से दो-चार थे कि आगे क्या होगा यह प्रशन भी इस सतह पर आ गया क्योंकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पांच राज्यों के चुनाव खत्म हो जाने के कारण शायद इस योजना को आगे ना बढ़ जाए इसकी वजह से यह भी की योजना 2 साल पहले कोविड-19 योगी सरकार ने दूसरी बार सत्ता की कमान संभालने के बाद अपना पहला फैसला है क्या कि राज्य में मुफ्त राशन आना तीन महान तक जारी होगा देशव्यापी स्तर पर इस योजना के लाभार्थियों ने की संख्या 80 करोड़ है इसी कारण अपने ढंग की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना है फिलहाल यह कहना कठिन है कि 6 माह बाद क्या स्थिति बनेगी लेकिन जब भी करो ना सका उनकी चौथी लहराने की आशंका हो तो कम है फिर केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार को भी यह देखना चाहिए कि योजना के दायरे वाले गरीब आर्थिक रूप से सक्षम कैसे बने यदि यह भी देखना चाहिए कि आप पात्र लोग तो इस योजना का लाभ उठाना चाह रहे हैं गरीबों की राशि देने की योजना को ध्यान में रखकर संचालित की जानी चाहिए ना कि केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए योजना गरीबों के लिए अपने पैरों पर खड़े करते ही छोड़ देते हैं सुनने को मिलती है

©Ek villain #गरीबों के हित की चिंता

#Hope

Ek villain

#गरीबों के कल्याण की चुनावी होड़ #proposeday #Society

read more
देश के कई हिस्सों में बेमौसम बरसात की खबर है जहां चुनाव होने वाले हैं वहां दो ही बरसात हो रही है बादलों का रूप धरकर सब नेता अपने चुनावी क्षेत्रों में बरस रहे हैं आम आदमी बरसती और लोग तो फिर भी बच सकता है पर चुनावी गोलों की जद में आए बिना नहीं रह सकता नेताजी महल में बैठकर महंगाई से संबद्ध जनता को कई बार संबंधी चुके हैं पर वो ही वोट की खातिर उन्हें गरीबों के बारे में सरल लीनियर सोचना शुरू कर दी इस बार नेताजी व का ही सीरियस है वह पहले भी सोचते रहे हैं पहले वक्त में उनकी दृढ़ता थोड़ा बढ़ गई है गरीब है तो योजनाएं हैं योजनाएं हैं तो सोच है सोच है तो वह भी है इस बीच अगर चुनाव आ गए तो क्या हुआ इस सोच को वह रोक तो नहीं सकते ऐसा नहीं है कि केवल वही सोचते हैं गरीब पर ही नेता का अधिकार है उसका वोट सबके लिए खुला है गरीबों के कल्याण की सोच विश्व व्यापी और तर्क है कि चुनाव के आने से नहीं रोक सकता सरकार ने इस बार तय किया है कि मैं गरीब का कल्याण करें रहेगी इसकी गरीब सोच में पड़ जाएंगे आशंका है कि गरीबों का भी उनसे ना जाए और सरकार ने भरोसा दिया है कि उनका राशन कार्ड कभी बंद नहीं होगा वह कागजों पर भी गरीब बने रहेंगे इस बीच में आ चुका है सरकार ने बेहतर और विपक्ष से महंगाई बढ़ाने की बात मुझे जब खुद से समझने की दिक्कत हुई तो अखबार और टीवी चलाने की शरण ली इस बारे में सरकार से सहमत और विपक्ष की वह कह रही है कि जूते और चार्जर सस्ते हो गए चुनाव तो अभी भी खूब सस्ती हुई है यह दोनों आम आदमी से ज्यादा ताल्लुक रखती हैं

©Ek villain #गरीबों के कल्याण की चुनावी होड़

#proposeday

Niharika jha

💕कभी #आंसू कभी #ख़ुशी बेची..
हम #गरीबों ने #बेकसी बेची. 
चंद #सांसे  #खरीदने के लिए..
हर #रोज थोड़ी-थोड़ी सी #जिन्दगी बेची.

©Niharika jha
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile