Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best थाली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best थाली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about मुन्नालाल की थाली की रामायण, मुन्नालाल थाली की रामायण, फलाफल थाली में चमके, थाली का अर्थ, लेके पूजा की थाली,

  • 38 Followers
  • 212 Stories
    PopularLatestVideo

Juhi Grover

ख़्वाहिशें चूल्हे में फूँक दी जाती हैं,
उम्मीदें धरी की धरी रह जाती हैं,
जब एक लड़की औरत बन जाती है।

अस्तित्व खोना ही है अपना उसको,
जब रोटी पक कर तैयार हो जाती है,
और किसी थाली में परोस दी जाती है। #रोटी 
#थाली 
#औरत 
#ख़्वाहिशें 
#उम्मीदें 
#अस्तित्व 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Vishal

लाखों की थाली के सामने खड़ा, मैं भात-भात चिल्लाये जा रहा हूँ,
मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...।
योग के प्रचार पर अरबों ख़र्च कर मैं बिन ऑक्सीजन के तड़पाया जा रहा हूँ,
मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...। #थाली #भात #योग #प्रचार #ऑक्सीजन #yqbaba

शिवानन्द

#ये_खाली_है_जो_थालीया,
मागती है दो जून की रोटीया।
भुख की नही होती है धर्म,न ही जातिया!
भुखे तड़पे भारत माँ के बेटे और बेटीया!
दे दो इनके हक की रोटीया!  🙄🙏 #गरीबी #थाली #भुख 
🕊️🕊️ #नदान_परींदा 🕊️🕊️
#yqdidi #yqbaba #hindi

Anamika

#cinemagraph#खाली #थाली लोग कहते हैं सारा दिन रहती है खाली करती क्या हैं सारा समय सोती, बस हो रही मोटी रिश्तेदार🤭🤭 थाली में कटोरा ले के, आलू भात, मुड़ी भात मेरे पीछे किसी ने रिपीट किया तो...(गीत)

read more
खुद के ख्याली दिमाग की चाट लेती हूं थाली,
  खाली समय में जब भी होती हूं मैं खाली ..  #cinemagraph#खाली #थाली
लोग कहते हैं सारा दिन रहती है खाली 
करती क्या हैं सारा समय सोती, बस हो रही मोटी 
#रिश्तेदार🤭🤭

थाली में कटोरा ले के, आलू भात, मुड़ी भात
मेरे पीछे किसी ने रिपीट किया तो...(गीत)

Anamika

#ship#Friendship #थाली में खुद की होता है छेद, #कटोरा लिए घूमते,करते हैं मतभेद #चारलोग की चार कहानी, #उंगली उठाने से बाज न आनी #TulikaGarg

read more
यूं तो ज्यादा लम्बी नहीं मेरी  Ship,
किंतु दिल से निभाती हूं Friendship..






 



 #Ship#friendship
#थाली में खुद की होता है छेद,
#कटोरा लिए घूमते,करते हैं मतभेद
#चारलोग की चार कहानी,
#उंगली उठाने से बाज न आनी
#tulikagarg

Prince_" अल्फाज़"

चाहिए ख़ुशी की मिठास
और रोटी चैन की,
नहीं चाहिए रिश्तों की खटास
और मिर्च बेचैन की।

चटनी की तासीर से रस भरें
साथ हो ऐसे नये लोग,
खिलखिलाहट का लगना भी
हो जाये ज़रूरी हर रोज भोग।

दुनियादारी की दाल में
फुरसतो का छौकां भी तो चाहिए,
चाहतों की चाय वाली चुस्की
का मदमस्त मौका भी तो चाहिए।

तजुरबों का आचार होना
इसमे बेहद ज़रूरी है,
सम्भावनाओं की सब्जी बिना,
ये थाली अधूरी है।

अपने अरमानो के पेट मे सबने,
अलग अलग गुज़ारिश है पाली,
पर खाना वही है आख़िर में वैसे,
जैसी मिली हो जिंदगी की थाली ।

©Prince Jain Dugar #जिंदगी #की #थाली 
 
#लव #your #लाइफ 
#Live  #your #Life

Ek villain

#थाली में छुपा है धरती बचाने का राज #youandme #Society

read more
आपको शायरी आ रही है कुछ अजीब लगे मगर सेंटर ऑफ़ साइंस एंड एनवायरमेंट की खाली रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सात अरब की खानपान की आदतें व्यस्त गैस के 21 से 37% तक उत्तर देने की जरूरत है यह रिपोर्ट बताती है कि परिवार 14% इमारतों में ऊर्जा के उपयोग 16% उद्योग में 21% बिजली उत्पादन 25% से ज्यादा हमारी खाद प्रणाली से ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है सभी ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन इनमें का क्षेत्र का योगदान 21 से 37% है जिसका तकरीबन आधा मास उत्पादन से होता है भूमि और जल के दोहन से भी इसका गहरा संबंध है लेकिन अजीब बात यह है जब ग्लोबल वार्निंग की बात होती है तो केवल कारों की बात की जाती है मांस खाने वालों की नहीं कई हाल है वैज्ञानिक शोध मांसाहारी को जलवायु परिवर्तन से जोड़ते हैं उनका सारांश यही रहा है कि मांसाहारी से दुनिया के कार्बन फुटप्रिंट पर गहरा असर पड़ता है वही मांसाहारी से तमाम अन्य बीमारियां का जोखिम बढ़ता है अमेरिका की मियामी यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र के प्रवचन एवं फिलॉस्फर एंड लैमिनेशन लाइक अस जैसी किताबों के लेखक मार्क रोलेंस ने चेतना और पशु अधिकारी संबंध अपने शोध के जरिए बताएं कि मांसाहार कोविड-19 से भी अधिक बुरी नतीजे से ला सकता है कहते हैं कि मुझे लगता है कि लोगों को यह समझने की जरूरत है कि मांसाहार से उनके अपना कितना नुकसान कर लिया है मांसाहार के कारण बड़े पैमाने पर जंगल काटे जा रहे हैं और इस धरती के लिए एक बड़ा संकट प्रकट हो रहा है

©Ek villain #थाली में छुपा है धरती बचाने का राज

#youandme

Anjali Jain

#थाली की कहानी१७.०९.20

read more
सच्चाई औऱ अच्छाई को
नाम औऱ दाम से नापने वालों,
नाम औऱ दाम वाले तो
सच्चाई और अच्छाई में
निरे कंगले निकले!! #थाली की कहानी#१७.०९.20

Mahendra Bandhu

#मन_की_बात पर #बेमन का साया 
✔️✔️
रविवार था आज. प्रधान सेवक जी का आना तय था.अपना मन और बात लेकर.  अंदाजा लग रहा था साहेब 
#जंग_ए_कोरोना #हालात_ए 
#लॉकडाउन पे अपना मन खोलेगे। साम्प्रदायिकता की नसीहत,रमजान पर बाजार खुलने और उसकी मुबारकवाद यह सब तो दुबारा देने से रहे। लेकिन साहेब तो साहेब।उन्हे तो कुछ न कुछ नया करना था। सो किया। जैसे ही मन खोला तो कोरोना पर गुबार झट बाहर निकल पड़ा।फ़िर बात आगे बढी तो कोरोना के पांव उखाड़ने का नुस्खा खोल दिया। नुस्खा क्या एकदम tested;first time in India की तर्ज वाला। कुछ के मन ने बुदबुदया लो भाई फ़िर फॉर्मूला।अरे भाई हम #ताली-#थाली भी बजा चुके और दिया #मोमबत्ती भी जला चुके। कोरोना है कि जाने का नाम ही नही ले रहा। लेकिन साहेब बोले #रमजान में #ज्यादा #इबादत करो कोरोना भाग जाएगा । गारंटीड। म्णे मन ने बोला सही ही तो बोला। अपनी मुंबईया फिल्मो में आज तक मजार पर मांगी एक भी मन्नत फेल ना भई और न ही एक भी फिल्मी गोली #786का बिल्ला पार नही कर पाई ।सो काम होई गयो लोहा जी लोहा। वैसे ही कह देना होता पीछे नवरात्र भी तो थे। कह देते ज्यादा पूजा पाठ करो ज्यादा व्रत करो। भाग जायगा कोरोना। उससे तो कोरोना भागने वाला तो था नहीं, इसलिए ना उनके मन में आया ना उन्होंने कहा। 
     मजे की बात यह रही कि यह #मन_की_बात उन लोगों के मन में भी भा गई, जिनको पीछे ताली थाली और दीया मोमबत्ती वाली बात नहीं समझ आई थी।  लो भाई! ना तो एक भी मीम बना, न ही किसी ने मजाक उड़ाया । न कोई सवाल उठा कि क्या रोजे में ज्यादा इबादत से कोरोना भाग जाएगा? सब एकमत सब एकजुट इस फार्मूले पर.. कई ने तो शुरू भी कर दी ज्यादा ।
     लेकिन अब इ कौऊन #बद्जात_नासपीटा हव जउन  कहि रहा हइ कि #जियदा_म_दम रहल  होतय त इ खुदय 2002 से अब तक कहाँ क कहाँ पहुच ग्यल होतेन हो।

ल भ्य्वा!
      कर दहलेस न #बेमन क बात हो.

📣तनि जोर से बोला
#ज्यादा की जय 💯
कोरोना की #फुर्र

प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा)

#थाली

read more
ताली बजाना, थाली बजाना, 
और अद्भुत दिया जलाना, 
इतिहास मे अमिट हो गया कुछ यु, 
कि विश्व का डगमगाना, और भारत का जगमगाना #थाली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile