Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उंगली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उंगली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउंगली क्या है, अनामिका उंगली कौनसी है, तर्जनी उंगली कौनसी है, तर्जनी उंगली में दर्द, पांचों उंगली के नाम,

  • 69 Followers
  • 247 Stories

Diya

#आसमान का #चाँद तोड़कर तेरी #उंगली में #सजाऊंगा, फूलों को तोड़कर उसकी बेकद्री नहीं करूंगा । तू मेरा #इश्क ही नहीं, #इबादत है, मैं तुझे रूह से चाहूंगा।। diyakikalamse✍🏼❤

read more
आसमान का चाँद तोड़कर तेरी उंगली में सजाऊंगा, फूलों को तोड़कर उसकी बेकद्री नहीं करूंगा ।
तू मेरा इश्क ही नहीं, इबादत है, मैं तुझे रूह से चाहूंगा।।
happy propose day

©Diya  #आसमान का #चाँद तोड़कर तेरी #उंगली में #सजाऊंगा, फूलों को तोड़कर उसकी बेकद्री नहीं करूंगा ।
तू मेरा #इश्क ही नहीं, #इबादत है, मैं तुझे रूह से चाहूंगा।।
#diyakikalamse✍🏼❤

Shubham Bhardwaj

Shubham Bhardwaj

Adyasha Priyadarshini D

Nominated by Malaya Mohanty.. thanks for nominating me. Hope you like it.. #रास्ते #हक #मंजिल #उंगली #yqdidi #yourquote #boostthyself #Hindi #yqbaba #yopowrimo #poem poetry

read more
बचपन में उन हाथों ने 
उंगली थामें चलना सिखाया,
सही गलत हर रास्ते से 
पहचान करवाया ।
अपनी औलाद के सपनों को 
खुद के आँखों से देखा,
जिसके बदौलत उस औलाद ने 
कामयाबी का स्वाद चखा ।
उनके आशीर्वाद के बल पर 
हासिल किया हर एक मंजिल,
उनके ही दुआओं ने बनाया 
आज बेटे को इस काबिल ।
आज जब उंगली पकडने की 
बेटे की बारी आयी,
उसने बडी बेरहमी से 
अपनी मुँह फिराइ ।
छोड़ आया उनको 
वृद्धाश्रम में जाकर,
सोचने वाली बात है,
क्या उस माँ-बाप का 
हक नहीं है अपने बेटे पर।
यह तो है आज कहानी घर घर की,
उन माता-पिताओं की 
हँसी के मुखौटे में छुपी उन आँसुओं की। Nominated by Malaya Mohanty.. thanks for nominating me. Hope you like it..

#रास्ते #हक #मंजिल #उंगली #YQdidi #yourquote #BoostThyself #Hindi #yqbaba #YoPoWriMo #Poem #poetry

mr sagar

Saurav Das

#MessageOfTheDay सुरखीयाँ देख कर कहानी का अंदाजा लगाना गलत है!

जैसे वक्त को देख कर दिल लगाना गलत है!

अपने अंदाजे को अपने तक ही रखना बेशक,

मगर बिन वजह किसी पे उंगली उठाना गलत है!!

©Saurav Das #बिन 
#वजह 
#उंगली 
#उठाना 
#गलत 
#है
#Messageoftheday

Asha...#anu

****छूपा कर खुद के दामन का दाग ,
उंगली औरो पर उठाते है।
यहा उपदेश देने वालो की कमी नही!
सच तो है,
निगाहें खुद को कहाँ!
औरों को ही तो ताकती है।***

****जो ना चखे जायका कभी ,
वही नुस्खे बताते है।
कमबख्त उन्हे क्या पता, 
खट्टा हो या तीखा 
हर स्वाद को नमकीन हम ही तो बनाते है।****

****जो ना गुजरे उन राहों पर
चलना हमे सीखा रहे है।
कमबख्त उन्हे क्या पता शूल हो या पत्थर,
चोट खाकर  सुहाना सफर, हम ही तो बना रहे है।***

*****रिश्तो की अहमियत वो हमे सीखा रहे है,
भुला कर जो सारे रिश्ते-नाते खुद के लिए जीते है।
जीने ना जिम्मेदारी कोई ,जिम्मेदारी बता रहे है।
खुद के कर्तव्य भुला कर औरों को याद दिलाते है।***

****तकलीफ खुद को होना, तकलीफ महसूस करना,
फर्क तो फर्क होता है,
बीना हालात समझे उँगली उठाना,
किसी के स्वाभिमान का अपमान होता है।****

©Asha...#anu #येंजिंदगी #नोजोटोहिंदी #नोजोटोराइटर्स #अनु #उंगली #उपदेश 

#HandsOn

उपांशु शुक्ला

#उंगली के निशाउपांशु

read more

Shakti Singh

dEep thinking

read more
पहले लोग किसी को एक उंगली करते थे।
लेकिन मोबाइल ने अब लोगों को 10 उंगली करने का महान बदलाव किया है।

।।🙏 महान सोच की जय🙏।। dEep thinking

V.k.Viraz

सही कहा न यारों। aamil Qureshi aman6.1 Arsh Gori Pratibha Tiwari(smile)🙂

read more
दो कदम दूर है तरक्की हर इन्शान की 
बस जो उंगली वो दूसरों की बुराई करने में उठाता है
वही उंगली वो दूसरे की भलाई करने में उठाये। सही कहा न यारों। aamil Qureshi  aman6.1 Arsh Gori Pratibha Tiwari(smile)🙂
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile