Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सकें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सकें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutको भुला ना सकेंगे, सकेंत कार प्राइस २०१९, सकेंत कार प्राइस, सकेंत प टैबलेट,

  • 82 Followers
  • 602 Stories

बेपरवाह

Kђusђi SiŇgђ😟 Nehu❤ Ritika Gupta ... Renu

read more
दु:ख और गम Black Hole की तरह है
जो हमारी पूरी Energy अपनी ओर खीचते है
इसलिए खुद से प्रेम करो 
ताकि सूर्य की तरह हम सबको रोशन कर सकें
और चंद्रमा की तरह खुद शांत रह सकें Kђusђi SiŇgђ😟 Nehu❤ Ritika Gupta ... Renu

Alfaj_E_Chand

सुप्रभात।सुप्रभात। त्योहारों का ये मौसम हमें एक सुंदर अवसर प्रदान करता है जब हम अपने परिवार, प्रियजनों व मित्रों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। #त्यौहारोंकामौसम #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #yqdidi #yqquotes #Artikri

read more
 सुप्रभात।सुप्रभात।
त्योहारों का ये मौसम हमें एक सुंदर अवसर प्रदान करता है जब हम अपने परिवार, प्रियजनों व मित्रों के साथ अधिक से अधिक समय व्यतीत कर सकें। 
#त्यौहारोंकामौसम #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
#yqbaba 
#yqdidi 
#yqquotes 
#Artikri

Mohita S. Siddharth

हेलो एवरीवन मैं श्रेया हूं और मैं यूथ अगेंस्ट इंजस्टिस फाउंडेशन के लिए काम करती हूं यह कविता जो आज मैं आप लोगों के सामने बोलने जा रही हो यह एक आपबीती कहानी है और यह इस सपोर्ट में है कि मैं चाहती हूं कि आने वाली पीढ़ियां यह समझे कि लड़कियों को आजाद छोड़ना कोई गलत बात नहीं है और उनके लिए समाज को सुधारना बहुत जरूरी है जो सोच लोगों की है उसको बदलना बहुत जरूरी है तो यह एक कदम है उस और कि हम देश को बेहतर बना सकें लोगों के दिमाग में जो जो हम लोगों के प्रति एक बात बैठी हुई है कि हिंदुस्तान सिर्फ देश नही

read more

jayanti Shailendra bajpai

🌻कौन हैं हम ये जान सकें🌻

🌻सब हैं अपने ये मान सकें🌻

🌻दो ज्ञान प्रभु ऐसा हमको🌻

 🌻थोड़ा भी न कर हम अभिमान सकें🌻
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

सुप्रभात #दोज्ञानप्रभु#

Poetry with Avdhesh Kanojia

हम श्रीराम चन्द्र के वंशज -------------------------------- शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो हम ऐसे फौलाद नहीं। श्रीराम चन्द्र के वंशज हम किसी बाबर की औलाद नहीं।। देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम

read more
हम श्रीराम चन्द्र के वंशज
--------------------------------
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम
माँ भारती के पारस हैं।
काल से भी लड़ जाएँ हम
ऐसा कुछ हममें साहस है।
झुका सके कोई शत्रु हमें जो
यह उसकी औकात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

फिर करेंगे उनको एक दुबारा
जो अगल देश के खण्ड हैं।
तूफान की दिशा बदल दें हम
ऐसे अपने भुजदण्ड हैं।।
लेंगे अधिकार झुका शत्रु को
करते कभी फरियाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

जो संकल्प लिया है हमने
उसको कर के दिखाएंगे।
गद्दार देश में भरे हुए जो
उनको मार भगाएंगे।।
निस्तेज शत्रु को कर देते हैं
सिर्फ बनाते बात नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

✍️अवधेश कनौजिया© हम श्रीराम चन्द्र के वंशज
--------------------------------
शत्रु के द्वारा पिघल सकें जो 
हम ऐसे फौलाद नहीं।
श्रीराम चन्द्र के वंशज हम
किसी बाबर की औलाद नहीं।।

देश भविष्य करेंगे स्वर्णिम

savi

दर्द कुछ इस तरह बढ़ा आज... 
ना हम गम में खो ही सकें...
ना हम रो ही सकें... 

savideep #nojoto#nojotohindi#savi#mousm#अश्क़

राघव रमण

read more
हम समझते थे कि 
अभी भी हम हैं बैठे वहाँ
जहाँ कल तक थे
पर अब शायद हम उस काबिल नहीं
कि बैठ सकें वहाँ 
और पा सकें उसके सान्निध्य को 
बस एक हवा ने 
खुशी गम में बदल दीं
देखते देखते क्या से क्या हो गया

Seema Nirankari

तुम्हें...

read more
ना तुम समझ सकें हमें
ना हम समझा सकें तुम्हें... तुम्हें...

कवि मनोज कुमार मंजू

प्रथम किरण प्रभात की, नई दिशा निहारती।
चलो शिखर वरण करें, है मंजिलें पुकारती।
धुल गया है आसमां, खिली खिली जमीन है।
है विजय आगाज़ ये, सबको अब यकीन है।

बढ़े चलो रुको नहीं, न अन्त तक थको कभी।
वो प्रेरणा बन चलो, कि याद कर सकें सभी।
मिला है ताज उसको, जिसने शूल सब चुन लिए।
सही मुसीबतें सभी, खुशी के गीत बुन दिए।

अंधकार में भी तुम, दिए की लौ बने रहो।
जलो जलो जलो सदा, ये कष्ट तुम सहे रहो।
कर्म करो ऐसे सब, उतार सकें आरती।
कीर्तिमान तुम बनो, कि गर्व करे भारती।
           ~ मनोज कुमार "मंजू"
              मैनपुरी, उत्तर प्रदेश #manojkumarmanju
#manju
#hindipoems

Ramandeep Kaur

............
इस चर्चा से हम यह तो समझ ही रहे हैं कि सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हमें चाहिए वह है आनंद यानी Happiness.  
🌱आनंद: इस term का मतलब हुआ कि, हम अपने मन से आनंदित रह सकें।
🍁हर परिस्थिति में एक से भाव के साथ रह सकें, 
🌸जिसे गौतम बुद्ध ने "मध्यस्थ मार्ग" (in between way) कहा है, 
🌸गुरु नानक देव जी ने "प्रभु के हुकुम में चलना" कहां है।
🍁इन दोनों ही बातों का मतलब यही है कि, मन को इतना स्थिर कर लिया जाएगी न दुख की गर्मी जलाएं और ना सुख की बयार (breeze) लुभाए। 
बल्कि दोनों ही परिस्थितियों  में मैं (an individual) और मेरा मन मुस्कुराकर relax रह सके। 
🍁ऐसा भावनात्मक संतुलन (Emotional balance)  केवल ध्यान (Meditation) से ही आ सकता है। वरना इतनी tough और  multi-tasking lifestyle  के चलते अपने आप पर काबू रखना बेहद मुश्किल है। #NojotoQuote #SitForMeditation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile