Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्टूडेंट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्टूडेंट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about ईयर ऑफ द स्टूडेंट, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर, ईयर ऑफ स्टूडेंट, स्टूडेंट ऑफ ईयर, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,

  • 29 Followers
  • 164 Stories
    PopularLatestVideo

Vijay Kumar उपनाम-"साखी"

#स्टूडेंट लाइफ #Poetry

read more
"सुधर जाओ"
जो विद्यार्थी किनारे के आसपास सुधर जाओ
अनुतीर्ण होने के दरिया में डूबने से बच जाओ

जो विद्यार्थी अनुतीर्ण होने के बहुत नजदीक है,
वो ओर ज्यादा सुधकर,अपना भविष्य बचाओ

जो अर्द्धवार्षिक में,उतीर्ण हुए,ज्यादा न इतराओ
गणित विषय पर जरा सा भी रहम तुम न खाओ

करो परिश्रम,न करो किसी बात का गम विद्यार्थियों
शूल जैसे विद्यार्थी जीवन में गुलाब जैसे मुस्कुराओ

आर्यभट्ट वंशज,तुम भारतीय हो,यह न भूल जाओ
अथक परिश्रम से,तुम आसमां के तारे गिन जाओ
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #स्टूडेंट लाइफ

!! Akash Maurya!!

mute video

Suraj Jha

#स्टूडेंट राष्ट्रीय दिवस. क्यू मनाया जाता है #Hope #Knowledge

read more
mute video

Ankit Kushwaha

मोटीवेशनल💯 #स्टूडेंट Khansirmotivation❣️🌈 #studentlife #studymotivation #जानकारी

read more
mute video

editor pooja

mute video

Ajay Yadav

mute video

lalanrajrock12

mute video

Sandeep Lucky Guru

दिखा तो देती है बेहतर हयात के सपने 
ख़राब होके भी जिंदगी ख़राब नहीं ।

©Sandeep L Guru #Books #Self #स्टूडेंट #Life

Madhu

      बोर्ड की परीक्षा
लो फिर से आ गई बोर्ड़ की परीक्षा 
फिर से कहेंगे लोग मैं हारा वो जीता।
सपने तो मैंने भी देखे हैं जीवन पथ पर आगे बढ़ने के
पर क्या अच्छे नम्बर ही तय करते हैं जीवन में कुछ बनने के।
मेहनत तो मैंने भी दिन रात उतनी ही करी है यार 
क्या सच में ,केवल नंबर ही तय करेंगे कि मैं कितना हूँ होशियार।
हर किसी के फोन से आजकल मैं घबराने लगा हूँ
सबका सामना करने से मैं अभी से कतराने लगा हूँ।
कहीं पूछ लिया किसी ने हो गयी परीक्षा की तैयारी?
अब सबसे अव्वल आने की है तुम्हारी जिम्मेदारी।
पापा-मम्मी भी आजकल बस नंबरों की बात करते हैं
परीक्षा होने से पहले उसका परिणाम तय करते हैं।
क्यों हमारे ही दोस्तों से वो तुलना हमारी करते हैं
मुझमें भी होगा कुछ खास , क्यों वो नही समझते हैं
सबकी अपेक्षायों का बोझ लेके मैं परीक्षा में जाऊँगा
पर कम नंबर आने पर कैसे सबको मुँह दिखाऊंगा।
आज मम्मी-पापा से हाथ जोड़ कर कहना यही चाहूँगा
बना रहने दो मुझे “मैं” ही, मैं कुछ और न बन पाऊंगा।
कहीं रह गए नंबर कम ,तो दोष न देना मुझे तुम 
इतना है वादा कि अपनी पढ़ाई से ईमानदारी पूरी निभाऊंगा।

©Madhu #परीक्षा #मातापिताकीअपेक्षाएँ#परिणाम#स्टूडेंट #लाइफ #सपने #पढ़ाई#मेहनत#नंबर#दोस्त

kinsuk tekam

#एक_बात_मन_में_गाँठ_बांध_लो_कि_
                                        #उड़ना_है_तो_गिरना_पड़ेगा’

एक चिड़िया का बच्चा जब अपने घोंसले से पहली बार बाहर निकलता है तो उसके पंखों में जान नहीं होती। वो उड़ने की कोशिश करता है लेकिन जरा सा उड़कर गिर जाता है। वह फिर से दम भरता है और फिर से उड़ने की कोशिश करता है लेकिन फिर गिरता है।

वो उड़ता है और गिरता है। यही क्रम निरंतर चलता जाता है। एक बार नहीं, दो बार नहीं बल्कि हजारों बार वो गिरता है लेकिन वो उड़ना नहीं छोड़ता और एक समय ऐसा भी आता है जब वो खुले आकाश में आनंद से उड़ता है।

 
#मेरे_दोस्त_जिंदगी_में_अगर_उड़ना_है_तो_गिरना_सीख_लो क्योंकि आप गिरोगे, एक बार नहीं बल्कि कई बार। आपको गिरकर फिर उठना है और फिर उड़ना है।

याद करो वो बचपन के दिन, जब बच्चा छोटा होता है तो वो चलने की कोशिश करता है। पहली बार चलता है तो गिरता है, आप भी गिरे होंगे। एक बार नहीं, कई बार, और कई बार तो बच्चों को चोट भी लग जाती है। किसी का दांत टूट जाता है, तो किसी के घुटने में चोट लग जाती है और कई बार तो सर से खून तक निकल आता है, पट्टी बांधनी पड़ती है।

लेकिन वो बच्चा चलना नहीं छोड़ता। सर पे पट्टी बंधी है, चोट लगी है, दर्द भी हुआ है लेकिन माँ की नजर बचते ही वो फिर से चलने की कोशिश करता है। उसे गिरने का डर नहीं है और ना ही किसी चोट का डर है, उसको चलना सीखना है और वो तब तक नहीं मानता जब तक चल ना ले।

सोचो उस बच्चे में कितनी हिम्मत है, उसके मन में एक लक्ष्य है – “चलना सीखना”। और वो चलना सीख भी जाता है क्योंकि वो कभी गिरने से डरता ही नहीं है।

लेकिन जब यही बच्चा बड़ा हो जाता है, उसके अदंर समझ आ जाती है तो वो डरने लगता है। इंसान जब भी कोई नया काम करने की कोशिश करता है उसके मन में गिरने का डर होता है।

#स्टूडेंट डरता है कि पहला इंटरव्यू है, नौकरी लगेगी या नहीं लगेगी….
#बिजनेसमैन डरता है कि नया बिजनिस कर तो लिया लेकिन चलेगा या नहीं चलेगा….
=> क्रिकेटर सोचता है कि मेरा पहला मैच है रन बना पाउँगा या नहीं बना पाउँगा…

हम सबसे ज्यादा साहसी तो वो बच्चा है जो हजार बार गिरकर भी गिरने से नहीं डरता। सर से खून भी आ जाये तो भी नन्हें कदम फिर से चलने की कोशिश करते हैं। और एक हम है कीथोड़े समझदार क्या हुए, हम तो नासमझ हो गए।

दुनिया में कोई भी इंसान इतनी आसानी से सफल नहीं होता, ठोकरें खानी पड़ती हैं। अब ठोकरों से डरोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे। राह में चाहे जितनी ठोकरें आयें 
आप अपने लक्ष्य को मत छोड़ो। 
ये ठोकरें तो आपकी परीक्षा लेती हैं, 
आपके कदम को मजबूत बनाती हैं ताकि जिंदगी में फिर कभी ठोकर ना खानी पड़े।
सुप्रभात
🙏🙏🙏

©kinsuk tekam #MereKhayaal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile