Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हूबहू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हूबहू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about हूबहू meaning,

  • 9 Followers
  • 10 Stories

Dharmendra

Monika Gadhvana

आज फ़िर से ख़यालो से गुफ्तगू हुई,
मानो अरसो के बाद फिर से खुद से हूबहू हुई। #गुफ्तगू #हूबहू  #yqbaba #yqdidi  #yqmotabhai #SAGRIKA #And_I #M_O_N_I ❤️ Jogiya Sagar

paras Dlonelystar

Diwan G

क्या मेरी रगों में,क्या तेरी रगों में,
दौड़ता बस लहू है।
रंग तो इंसान हैं बदलते इस जहाँ में,
रगों में लहू तो हूबहू है।

©Diwan G #माहर_हिंदीशायर #लहू #हूबहू 

#WorldBloodDonorDay

pyara birju

कहाँ आजतक कोई हो पाया है खुद से रू ब रू...... और लोगों को खवाइश रहती है कि कोई मिले मुझे मुझसा हू ब हू।।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😊😊😊 #रूबरू #हूबहू #खवाइश #मुझसा #खुद #तलाश #दिल #शायरी

read more

Boudam

#मौत

read more
जैसे प्लास्टिक पिघलती है ना 
टप टप करके 
वैसे ही हूबहू
पिघलता है ये शरीर 
टप टप टप ...

और फिर
काली गोरी गेंहुई खाल से
उभरती है 
इस सभी से उजली हड्डी ...

जैसे गीली लकड़ी सुलगती है ना
और दोनों छोरो से निकलता है धुआं
हूबहू
सुलगती है हड्डी 
सांप सरीखी फुंफकारती हुई !! #मौत

Kumari Shakshi

#DearZindagi ए जिंदगी तुझसे रूबरू हूं मैं,
 देख तेरी ही हूबहू हूं मैं 
तू जितना प्यार देती है मैं उतना ही मुस्कुराती हूं ।
और तेरे हर दर्द से मैं लड़ जाती हूं 
तू शाम की ढलती हुई सूरज के जैसे हसीन है
 तू सुबह के किरणों की तरह रंगीन है।
 तेरे और मेरे रिश्ते तो कुछ ऐसे हैं,,
 कि अगर कदमें तेरी होंगी तो उसके निशा मेरे  होंगे।
चोट तेरी होंगी तू जख्म मेरी होंगी 
खुशियां तेरी होगी तो लबों पर हंसी मेरी होगी।
 मौत तेरी होगी मगर जनाजा मेरा निकलेगा।।
ए जिंदगी तुझसे रूबरू हु मै,
देख तेरी हूबहू हूं मैं।।💗💗 #DearZindagi
#poetry
#Dil__ki__Aawaz
#zindagi
#loveuzindagi
#challenge
#love

रितिक पंचौली

read more
तुझे एक नज़र देख लूं तो ज़ी नहीं भरता 
वहीं नज़र तुझसे हटाने का मैरा ज़ी नहीं करता 
मैरा बस चले तो तैरी तस्वीरों का जहां बना दूं 
जहां तु नज़र न आए, बस वहां बना दूं
तु कहे तो लफ़्ज़ों से महल बना दूं ताज सा 
मैं बरसों तक तैरा जिक्र करूंगा , हूबहू आज सा 
बस तु भी हूबहू रहना 
मैरे रूबरू रहना 
कहना मुझसे वो सब , जो तुने छीपा रखा है 
नज़र में रखना वो सब जो मैंने दिखा रखा है 
जो ईश्क तुने देखा था , वो अब भी वैसा ही है 
पर ज़माने में अब भी , चलता तो पैसा ही है
हम हर रोज़ बिकते जाते हैं , औकात के बाज़ार में
और खरीद नहीं पाते कुछ , इस सूफ़ी प्यार में
ख्वाहीश चांद कि रखते हैं 
बस तुझे ही तकते हैं 
तेरी तस्वीरों के फुटपाथों पर अपनी गरीबी ढोते हैं 
मैं महसूस करता हूं जो एहसास होते हैं

रितिक पंचौली

वो हूबहू सा चेहरा मेरे ख्वाबो में आता है 
जो आइने में तुझसे रूबरू हो जाता है चेहरा
#हूबहू #रूबरू #ख्वाब

Parul Sharma

फर्क नहीं रहा तुझमें और मेरी नज़्मों में
  हूबहू इनमें तराश दिया है तुमको।

और तुम फिर भी आईना देखते हो।
पारुल शर्मा #फर्क#नज़्म#हूबहू#तराश#आईना
 #2liner
#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#hindi#shayari#hindipoetry#poetry#sher#हिन्दीकविता#शेर#शायरी#कविता#रचना#h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#kavishala#kavi#
#कवि#life#शायर#कवि#life#जीवन
#इश्क #मोहब्बत #प्यार #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile