Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best राज़_नवादवी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best राज़_नवादवी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 2 Followers
  • 6 Stories

एक इबादत

#राज_नवादवी जी मुकम्मल गज़ल ...!! #राज़_नवादवी #راز_نوادو

read more
2122-2122-2122-212
-----------------------------------
मेरी नज़रों में मुकम्मल मेरी औरत है तो है 
दोस्त की बीवी बला की ख़ूबसूरत है तो है  //१

میری نظروں میں مکمل میری عورت ہے تو ہے
دوست کی بیوی بلا کی خوبصورت ہے تو ہے//۱

मैं हूँ हिन्दू, पर मुसलमाँ से मुहब्बत है तो है 
दोस्ताने से हमारे तुमको दिक़्क़त है तो है //२

میں ہوں ہندو پر مسلماں سے محبت ہے تو ہے
دوستانے سے ہمارے تم کو دقّت ہے تو ہے//۲

#राज़_नवादवी
#راز_نوادو
मुकम्मल- पूर्ण #राज_नवादवी 

जी मुकम्मल गज़ल ...!!

Raz Nawadwi

2122-1122-1122-22
-------------------------
शुक्र है उसका तुझे जिसने डराया इक दम
जाने कब मुझसे तेरा फिर यूँ चिपकना होगा //१

गरचे अच्छा है मगर 'राज़' पता था ये किसे
प्यार के खेल में यूँ रोना लिपटना होगा //२

#राज़_नवादवी #Love

Raz Nawadwi

ग़ज़ल-२६१ (१२२२-१२२२-१२२)
------------------------------------
मज़े सब सूफ़ियाना चाहता हूँ
मैं संसद चुन के जाना चाहता हूँ //१

बना कर मूर्ख छोटी मछलियों को
बड़ी मछली फँसाना चाहता हूँ //२

सियासत को पड़ा मिर्गी का दौरा
उसे जूता सुँघाना चाहता हूँ //३

जहाँ का फ़ोन उठ जाए समय पर
मैं इक ऐसा भी थाना चाहता हूँ //४

जो रिश्वतख़ोर हैं उनके मकाँ पे
मैं बुलडोज़र चलाना चाहता हूँ //५

खुले में मुजरिमों के वास्ते अब 
सज़ा-ए-ताज़ियाना चाहता हूँ //६

रहूँ पी कर भी चुप तो क्या मज़ा है 
मैं पीकर बड़बड़ाना चाहता हूँ //७

सभी से कह दो कर लें बंद आँखें 
मैं सच नंगा दिखाना चाहता हूँ //८

पता मुझको नहीं है 'राज़' ख़ुद भी
मैं क्यों ठेके पे जाना चाहता हूँ //९

#राज़_नवादवी #AlvidaJumma

Raz Nawadwi

ग़ज़ल-२५८ (२१२२-२१२२-२१२)
-----------------------------------
झील का पानी भी खारा था कभी
हमने हर क़तरा निथारा था कभी //१

ग़र्क़ है जो कस्रते सैलाब में
वो नदी का ही किनारा था कभी //२

आज जिनके हाथ में बंदूक़ है
हाथ में उनके ग़ुबारा था कभी //३

इंहिदामों का है मंज़र हर तरफ़ 
शह्र ये मिस्ले बुख़ारा था कभी //४

आज बच्चे इल्तिजा सुनते नहीं
देख लेना भी इशारा था कभी //५

ख़ुद हुए, अहसास हमको तब हुआ
हमने भी मजनूँ को मारा था कभी //६

रफ़्तगाने ख़ाक़ हमसे कहते हैं
जो तुम्हारा है हमारा था कभी //७

राज़ जिन महलों में हैं वीरानियाँ
उनमें जन्नत का नज़ारा था कभी //८

#राज़_नवादवी #mahashivratri

Raz Nawadwi

Love quotes in hindi ग़ज़ल: २५३ (1222-1222-122)
----------------------------------
तेरे बेबाक क़ौलों का गिला क्या
न दें गाली तो होंठों का मज़ा क्या //१ 

बिना तेरी इजाज़त के कभी भी
तुझे हल्के से भी हमने छुआ क्या //२

मुहब्बत में मिली है कब मुहब्बत
मुहब्बत कर के भी यारो हुआ क्या //३

जिसे मजनूँ ने सींचा अपने खूँ से
वो सह्रा प्यार का फूला फला क्या //४ 

वो लासानी था लासानी रहेगा
तुम्हें ग़ालिब के बारे में पता क्या //५

वो आया था इधर, कैसे यक़ीं हो
कोई रोया, किसी का खूँ बहा क्या //६

तड़पता हूँ रिहाई के लिए मैं
असीरे जाँ से हो कारे वफ़ा क्या //७ 

बुढ़ापे में तुझे मैं याद आया 
जो फ़ारिग़ है वो होवे मुब्तिला क्या //८

उसे ऐ 'राज़' कह दो अब तो खुल के
न दे अंडा तो मुर्गी का मज़ा क्या //९

#राज़_नवादवी

Raz Nawadwi

#ग़ज़ल_غزل: २५१
---------------------------
2122-2122-2122-212

मुँह बनाया सुब्ह को, पर रात भर अच्छा लगा 
प्यार करने का तुम्हारा ये हुनर अच्छा लगा //१

डर रहे थे कल बहुत वो वस्ल के गिरदाब में
आज शरमा के मगर कहते हैं डर अच्छा लगा //२

मंदिरों की घंटियाँ हों या हो मस्जिद की अज़ाँ
चल दिये उठ कर मियाँ हमको जिधर अच्छा लगा //३

था गिला क्या क्या नहीं वस्ते सफ़र हमसे उन्हें
अब हज़र में हैं तो कहते हैं सफ़र अच्छा लगा //४

जब कभी परदेस से लौटा हूँ अपने गाँव मैं 
शह्र के महलों से अपना मुस्तक़र अच्छा लगा //५

थी उन्हें तशवीश आँखों से न उनको चूम लूँ
राहज़न की आँख में लुटने का डर अच्छा लगा //६

'राज़' दिल को खींचती हैं क्यों पराई औरतें 
कम ही हैं जिनको कि अपना हमसफ़र अच्छा लगा //७

#राज़_नवादवी


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile