Find the Best लीजिये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलीजिये in hindi, लीजिये meaning in urdu, लीजिये का अर्थ, लीजिये means in english, लीजिये translated in english,
RAJAL THAKKAR
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा सच तो यही है मेरे दोस्त ज़िन्दगी बोहोत छोटी है इसीलिए गम में आंसू बहा लीजिये मगर उसका रास्ता या हल ढूंढना भी खुद ही सिख लीजिये अगर हारकर आप खुदखुशी का सोच ही रहे हो तो याद रखिये इसकी कोई गेरेंटी नहीं है की ऊपर जाकर आप शांति या ख़ुशी से रह पाएंगे जो है यहाँ है खुश रहो और गम को खुशियो पे कभी भी हावी ना होने दो #zindagi_har_khushi_sach WRITER BY RAJAL THAKKAR 😘🥰😍😋😇🤗😁😁😊😚😚😖😣🤗😇😘🥰😍😍🤗
#zindagi_har_khushi_sach WRITER BY RAJAL THAKKAR 😘🥰😍😋😇🤗😁😁😊😚😚😖😣🤗😇😘🥰😍😍🤗
read moreSheel Sahab
पल भर के लिए *"मन भरकर जीयें"* *"मन में भरकर ना जीयें।"* *छोड़िए शिकायत..* *शुक्रिया अदा कीजिये...* *जितना है पास..* *पहले उसका मजा लीजिये...* *चाहे जिधर से गुज़रिये* *"मीठी" सी हलचल मचा दीजिये,* *उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है* *अपनी उम्र का मज़ा लीजिये.* #खुलकरजीयें
Janardhan Sanap
छोड़िए शिकायत.. शुक्रिया अदा कीजिये... जितना है पास.. पहले उसका मजा लीजिये... चाहे जिधर से गुज़रिये "मीठी" सी हलचल मचा दीजिये, उम्र का हर एक दौर मज़ेदार है अपनी उम्र का मज़ा लीजिये.
Maskshayar
सफर लम्बा हो तो दोस्तो का साथ कर लीजिये। कभी समय मिले तो जरा हमसे भी बात कर लीजिये।। #NojotoQuote #nojoto #safar #zindagi #love #talk #chahat
Purna
अजी मुस्कुरा लीजिये कि नाराजगी में रखा क्या है और जी लीजिये जिंदगी जी भर के आज ही कल का पता क्या है #nojoto #2liner #wod #life
Hardik Khare
इक अधूरी कहानी का क्या फायदा बिन कथानक कहानी का क्या फायदा जिस में धुलकर नज़र भी न पावन बने आँख में ऐसे पानी का क्या फायदा वक़्त के क्रूर छल का भरोसा नहीं आज जी लो के कल का भरोसा नहीं दे रहे हैं वो अगले जनम की खबर जिनको अगले ही पल का भरोसा नहीं प्यार में इप्तदा का मज़ा लीजिये उसमे ही इंतेहा का मज़ा लीजिये प्यार का व्याकरण आचरण है अलग प्यार की ना में हां का मज़ा लीजिये #NojotoQuote
Brijendra Dubey 'Bawra,
Teddy day quotes in Hindi मेरी जिन्दगी को प्यार का संगीत बनाकर, अपने अधरों पर इसको सजा लीजिये। चेहरा अपना नहीं हमने देखा अभी तक, मन-दर्पण से प्रतिबिम्ब दिखा दीजिये। फूल से खुश्बू दूर भला रहेगी कब तलक, अपनी साँसों में मेरी साँसें रमा लीजिये। एक-दूजे के आगोश में उर के बन्धन बनें, अधरों के कम्पन को कोई सिला दीजिये। मेरी शोहबत से तेरी रंगत बदल जायेगी, अपने दिल में मेरी चाहत बसा लीजिये। मेरी जिन्दगी को प्यार का संगीत बनाकर, अपने अधरों पर इसको सजा लीजिये।। ©बृजेन्द्र 'बावरा' #NojotoQuote वैलेंटाइन वीक की पेशकश मेरी जिन्दगी को प्यार का संगीत बनाकर, अपने अधरों पर इसको सजा लीजिये। चेहरा अपना नहीं हमने देखा अभी तक, मन-दर्पण से प्रतिबिम्ब दिखा दीजिये। फूल से खुश्बू दूर भला रहेगी कब तलक, अपनी साँसों में मेरी साँसें रमा लीजिये। एक-दूजे के आगोश में उर के बन्धन बनें,
वैलेंटाइन वीक की पेशकश मेरी जिन्दगी को प्यार का संगीत बनाकर, अपने अधरों पर इसको सजा लीजिये। चेहरा अपना नहीं हमने देखा अभी तक, मन-दर्पण से प्रतिबिम्ब दिखा दीजिये। फूल से खुश्बू दूर भला रहेगी कब तलक, अपनी साँसों में मेरी साँसें रमा लीजिये। एक-दूजे के आगोश में उर के बन्धन बनें,
read moreMithlesh sharmma
ठंड की सुरुआत खत्म हुआ इन्तजार अब लीजिये ठंड की शुरुआत हो गई लोग लगे कंपकंपाने ठंड से खुद को बचाने दस्ताने मफलर कनटोप स्वेटर, जैकेट, कोट शाल, स्कार्फ, कार्डिगन इन्हीं के सहारे गुजरेगा ठंड दिन ढलता हैं अब जल्दी राते हो गई अब लंबी आती मुंह से भाप वो भी अपनेआप देख होता दर्द जब नजर जाता सड़को पर बूढे बच्चे जवान सिमटे दुबके फुटपाथ पर सोचिये कैसे गुजरती होंगी रात उनके कर सको अगर कुछ कर देना इनके लिए कुछ नित्य रोज़ नया रिकार्ड कोहरे के कहर की होगी फ्लाइटें रद्द और ट्रेनें लेट होंगी ऐसी खबरें अब हर दिन अखबारों में होगी आती याद बीते दिनों की माँ कैसे स्वेटर बुना करती थी उल्टे सीधे फंदे गिना करती थी कुछ बात थी उस सलाई ऊन में अब कहाँ....…. चाय की चुस्कियां गाज़र का हलुवा मक्के की रोटी सरसों का साग मूली के गरमागरम पराठे ठंड में .....क्या बात है खत्म हुआ इन्तजार अब लीजिये ठंड की शुरुआत हो गई...।।। #NojotoQuote ठंड की सुरुआत #हिंदी#हिन्दीकबिता
ठंड की सुरुआत #हिंदी#हिन्दीकबिता
read moreAbhishek Rajhans
जो भी है दिल में जज्बात आपके आज बता भी दीजिये अफ़साने गा के सुना भी दीजिये आँचल अपने इस सावन में भींगा भी दीजिये तस्वीर बन के जो रह गयी है आईने को अपना अक्श दिखा भी दीजिये चुपके से छत पर बुला भी लीजिये जुल्फों के बादल को उड़ा भी दीजिये सुर्ख गुलाब की पंखुडियो जैसे लबो पर लबो को टकरा भी लीजिये मोम बेचारी यूँ ही पिघल रही फूँक मार कर बुझा भी दीजिये दिल के ख़त का पता बता भी दीजिये दरवाजे की कुण्डी सरका भी लीजिये जो भी है दिल में आज बता भी दीजिये–अभिषेक राजहंस बता भी दीजिये
बता भी दीजिये
read moreSonu Delhi
फिर मोहबत कीजीए फिर उनका नाम लीजिये फिर कोरे कागज पर दिलकी कलम से उनको सलाम दीजिये एक दिन ही सही पर नफरत से मेरा नाम लीजिये।।
read more