Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kavirohitarya Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kavirohitarya Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 1 Followers
  • 16 Stories
    PopularLatestVideo

✍️ रोहित

आत्मउन्नति की खातिर, वैरागी होना अच्छा है,
स्वाभिमान को खोने से तो, त्यागी होना अच्छा है,
ऋषिवर दयानन्द से हमने, केवल इतना सीखा है,
चाटुकार बन जाने से तो, बागी होना अच्छा है।।

©✍️ रोहित #kavirohitarya #agitation #baghi

✍️ रोहित

सबका नम्बर आयेगा

अपने अंधे राजा की, खुलकर के जय-जयकार करें,
सबका नम्बर आयेगा बस, थोड़ा इंतज़ार करें।

लोगों के मरने-जीने से, उसको कोई फ़र्क़ नहीं,
देश भाड़ में जाये लेकिन, वोटों का प्रचार करें।

सत्ता की नज़रों में हम सब, केवल एक आँकड़ा हैं,
उन्हीं आंकड़ों में मौतों की, वृद्धि बेशुमार करें।

हम सब भ्रम पाले बैठे हैं, सत्ता हमें बचायेगी,
इस भ्रम को पाले-पाले ही, मृत्यु को स्वीकार करें।

मन्त्री, तन्त्री और संतरी, मौत से न बच पायेंगे,
इसीलिए इक-दूजे के संग, हम अच्छा व्यवहार करें।

सत्ता को नंगा कर डाला, देखो तो कोरोना ने,
ऐसे सत्ताधीशों को अब, मिलकर के धिक्कार करें।

ऑक्सिजन और अस्पताल भी, जो जनता को दे न सकी,
उस निर्लज्ज, निकम्मी सत्ता, पर हम क्यों न हम वार करें।

नेताओं के चक्कर में, हम सब आपस में लड़ते हैं,
कितने अपनों को खोया है, इस पर ज़रा विचार करें।

वोट हमारे लेकर के जो, माननीय बन बैठे हैं,
कोरोना में ग़ायब उन पर, हम जूतमपैजार करें।

जिन पर ज्यादा शक्ति नहीं वे, लगे हैं जान बचाने में,
सत्ताधारी महलों से, बस जुमलों की बौछार करें।

आलीशान महल साहेब का, सुनो जरूरी जनता से,
इतने देशभक्त नेता को, क्यों न हम सब प्यार करें।

चारों तरफ़ बिछी हैं लाशें, मिलता न शमशान कहीं,
इतने अच्छे दिन आये हैं, स्वागत बारम्बार करें।

नेताओं का एक लक्ष्य है, अय्याशी में कमी न हो,
डूब रही नैय्या भारत की, ईश्वर भव से पार करें।

चाटुकार, जनता के मरने, को भी सही बताते हैं,
ऐसे लोगों की बुद्धि का, ईश्वर ही उपचार करें।

सच्चाई लिखने से, सत्ता जेल में हमको डालेगी,
क्या केवल इतने डर से ही, झूठ का हम उच्चार करें।

सरकारों की चरण वन्दना, राष्ट्रभक्त न करते हैं,
चाटुकारिता सत्ताओं की, तो केवल लाचार करें।

सच न कहना तो मर जाने, से भी ज़्यादा बदतर है,
"रोहित" अपनी क़लम को बोलो, क्यों न हम तलवार करें।।

©✍️ रोहित #kavirohitarya 

#COVIDVaccine

✍️ रोहित

एक्ट ऑफ़ गॉड

तेरे चेहरे पे जो मुस्कान, बड़ी भारी है,
उससे दिखता है तू, सत्ता का ही पुजारी है।1।

लोग मरते हैं तो मर जायें, सबको मरना है,
बस तेरी जंग तो, सत्ता के लिए जारी है।।2।।

देश बदहाल हुआ है तो, कैसा रंज-ओ-ग़म,
"एक्ट ऑफ गॉड" है, जो भेज दी बिमारी है।।3।।

एक ही दिन में चार-चार, रैलियाँ करके,
कोरोना ख़त्म करने की, करी तैयारी है।।4।।

मास्क जनता के लिए, बहुत ही जरूरी है,
जबकि नेता सुनो, भगवान का अवतारी है।।5।।

ऑक्सीजन ख़त्म हो गई तो, इसमें हम क्या करें?
इसका कारण तो सिर्फ़, जनता की ग़द्दारी है।।6।।

वो तो अच्छा है कि, मोदीजी अपने नेता हैं,
उन्होंने खाल भी, कोरोना की उतारी है।।7।।

देश में कुछ भी ग़लत हो तो जनता दोषी है,
अच्छा होता है तो, मोदी की जिम्मेदारी है।।8।।

मोदीजी हैं तभी तो, आज हम भी ज़िन्दा हैं,
उनकी दया के लिए, देश ये आभारी है।।9।।

चाहिए और कितने, अच्छे दिन तुम्हें "रोहित"
मस्त घर में पड़े हो, शाम कितनी प्यारी है!!10!!

©✍️ रोहित #corona #covid19 #kavirohitarya 

#BuildingSymmetry

✍️ रोहित

शहीदों के लहू का कर्ज, हमसे चुक नहीं सकता,
उबलता ही रहेगा रक्त, अपना रुक नहीं सकता,
तो दुनियाँ में सभी के सामने, ऐलान ये कर दो,
कि जब तक हम हैं जिन्दा ये, तिरंगा झुक नहीं सकता।।

©✍️ रोहित #kavirohitarya 

#RepublicDay

✍️ रोहित

तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं....

एक नदिया के दो किनारे हैं,
तुम हमारे हो, हम तुम्हारे हैं।

एक-दूजे के बिन अधूरे हैं,
एक-दूजे के हम सहारे हैं।

दूर ग़र हैं सुकून मिलता नहीं,
ग़र अलग हैं तो हम बेचारे हैं।

साथ होते हैं तो जहाँ भर में,
कितने रंगीन सब नज़ारे हैं।

क्या गज़ब है किया मुहब्बत ने,
यार दोनों के दिल निखारे हैं।

याद कुछ भी नहीं है अपने सिवा,
सारी दुनियाँ को हम बिसारे हैं।

सबसे ज्यादा हसीं व क़ातिल भी,
बस मुहब्बत के ही शरारे हैं।।

©✍️ रोहित #kavirohitarya #Love 

#Love

✍️ रोहित

जय जवान, जय किसान छोटे कद के बड़े राष्ट्रनायक थे लाल बहादुर जी,
जन-गण-मन की पीड़ा के, गायक थे लाल बहादुर जी।
सादा जीवन उच्च विचारों, को उद्घोषित किया सदा,
प्रधानमंत्री होकर के भी, सादा जीवन जिया सदा।
उनके जैसा न कोई, ईमानदार नेता पाया,
इसीलिए उनके गीतों को, सारे भारत ने गाया।
जय जवान और जय किसान का नारा देकर चले गए,
राजनीति को पावनता की, धारा देकर चले गए।
अमरीका के आगे उसने, शीश झुकाया नहीं कभी,
स्वाभिमान को जिन्दा रक्खा, उसे डुबाया नहीं कभी।
मार-मार कर नीच पाक का, चेहरा कर दिया लाल था,
लाल बहादुर भारत माँ का, बेटा बड़ा कमाल था।।

©✍️ रोहित #kavirohitarya 

#LalBahadurShastri

✍️ रोहित

हिन्दी की शान....

हिन्दी हमारी आन है, हमारी जान है,
इससे ही सुरक्षित, हमारा स्वाभिमान है,
है मातृभाषा इसलिये, सम्मान इसको दो,
इसका करो प्रयोग, यही इसकी शान है।।

✍️ रोहित आर्य #kavirohitarya 

#Hindidiwas

✍️ रोहित

हिंदी दिवस मर जाना चाहिए......

हिन्दी के प्रयोग पर अभिमान करना है, 
यही भाव दिल में उभर जाना चाहिए।
सारी दुनियाँ में मेरी हिन्दी सिरमौर होवे,
भाव हृदयों में यही भर जाना चाहिए।
राष्ट्रभाषा है हमारे स्वाभिमान का प्रतीक,
भूत गैर भाषा का उतर जाना चाहिए।
निज राष्ट्रभाषा पै न अभिमान जिसको है,
ऐसे आदमी को यार मर जाना चाहिए।।

✍️ रोहित आर्य #Hindi #kavirohitarya 

#Hindidiwas

✍️ रोहित

#विश्वहिंदीदिवस मर जाना चाहिए......

हिन्दी के प्रयोग पर अभिमान करना है, 
यही भाव दिल में उभर जाना चाहिए।
सारी दुनियाँ में मेरी हिन्दी सिरमौर होवे,
भाव हृदयों में यही भर जाना चाहिए।
राष्ट्रभाषा है हमारे स्वाभिमान का प्रतीक,
भूत गैर भाषा का उतर जाना चाहिए।
निज राष्ट्रभाषा पै न अभिमान जिसको है,
ऐसे आदमी को यार मर जाना चाहिए।।

✍️ रोहित आर्य #kavirohitarya @hindidivas

#विश्व_हिंदी_दिवस

✍️ रोहित

हिन्दी बचेगी देश बचेगा.....

लाखों बलिदानियों ने रक्त देकर दिलाई,
आज़ादी का नहीं परिवेश बच पायेगा।
हम लोग यदि स्वाभिमान भूल जायेंगे तो,
सुन लो स्वतन्त्र न स्वदेश बच पायेगा।
निज राष्ट्रभाषा का जो नाम ही रहेगा नहीं,
सँस्कृति का न अवशेष बच पायेगा।
प्यारे देशवासियो ये बात जान लीजियेगा,
हिन्दी के बिना नहीं ये देश बच पायेगा।।

✍️ रोहित आर्य #Hindidiwas #Hindi #kavirohitarya
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile