Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कॉलेज Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कॉलेज Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकॉलेज की हिंदी, कॉलेजों की कॉमेडी, कॉलेजों की जानकारी, खटकती कॉलेज की छोरी, कॉलेज की स्पेलिंग,

  • 155 Followers
  • 984 Stories

SamEeR “Sam" KhAn

ना जाने किस कॉलेज से ली थी मोहब्बत की डिग्री उसने कि मुझसे किये गए सारे वादे उसके फर्जी निकले!

©SamEeR “Sam" KhAn #कॉलेज #मोहब्बत

sudha

Upare Shyam

जो सोचने पर मजबूर न कर
 दे वह बात ही कैसी....
●●★●● #yqtai #yqbaba #yqdidi #yqlove #प्यार #कॉलेज  #kishorpremchandani #upasnagupta

Upare Shyam

छुपा हुवा किसी कोने मे,

जिद्दीसा मन है हमारा,||१||

आपको देखे बिना दिल न लगे हमारा... #दिल_की_बात #कॉलेजडायरी #कॉलेज #yqbaba #yqtaii #yqdidi #love #प्यार

depressed heart'

#bestfrnds

read more
आज बिछड़ना है उनसे 
जिनके साथ दूर जाने की शुरुआत की थी
#कॉलेज के यार

©alfaaz #bestfrnds

nanu sa (Gangwal)

तेरी इस 40 cm. की चोटी ने 
तेरी इस 40 cm. की चोटी ने 
 दिल को बांधा है इस कदर 
की ये nanu 😊 
अपनी इस छोटी सी जान को लेकर
जाए तो भी जाए किधर 
🖋️🖋️🖋️...

©R.G. Bairwa (Nanu) #power #Love #lover #boy #Time #Student #कॉलेज #girl #na #♥️

#NAPOWRIMO

Gaurav

sweta kumari swati

चुटकियों में जिंदगी का मजा लीजिए,
चुटकियों में जिंदगी का मजा लीजिए,
 कॉफी के कप को लबों पर लगाकर,
जिंदगी के गुजरे पलों का,

खयाल कीजिए,।

अरे एक बार अकेले में,
 एक कप कॉफी के साथ।
 अपनी जिंदगी का कुछ तो पल
 बातों में बयां कीजिए.....

 जवां कीजिए,
खुद को एक कप कॉफी 
के साथ जवां कीजिए।

©sweta kumari #morningcoffee 
#कॉलेज 
#coofee

Manoj Bhatt

#कॉलेज का अन्तिम दिन

read more
कॉलेज का अन्तिम दिन


 सुनो! जा रहें हैं                                                
फिर कभी ना लोटकर आएंगे ,            
छोड़ने  की  खुशी  में  तुम को ,            
कुछ बोतले भी साथ ले जाएंगे ,          
पीते   तो   नहीं    है   अक्सर ,           
पर आज दो -दो पैक लगाएंगे ।          
सच कहूं तुम से --           
    छोड़ने  की  खुशी  में  तुमको 
    सारी  रात  पार्टियां  मनाएंगे।।

सुनो!                                              
याद  रखना  तुम  ना  भूल जाना  हमें,
क्या पता हम किसी दिन फिर आएंगे, 

कि याद है हमें........                       
बड़ी   चालाकी  से हड़प  लिया था ,    
कैसे  दो   हजार  का   नोट   तुमने ,    
बस दुआ करना..... .                         
  कि कोई कमी ना हो पार्टी में हमारी
रह  गई!   तो   हम   फिर  आएंगे
याद रहे ..........                          
       दो हजार लिये बगैर तो नहीं  जाएंगे।।। 
                                              (m.bhatt)_

©Manoj Bhatt #कॉलेज का अन्तिम दिन

Vivek Singh

#OneSeason तुम्हे #याद है जब हम बारिश में #पहली बार मिले थे, उस दिन ही तो शुरू हमारे #प्यार के सिलसिले हुए थे। मैं #कॉलेज बस के #इंतजार में भीगा ही रहा था की पीछे से #तुम्हारी आवाज आई... अरे भीग क्यों रहे हो छाते के नीचे आ जाओ ना। आज एक अरसा हो गया है तुमसे #बिछड़े,

read more
तुम्हे याद है जब हम बारिश में पहली बार मिले थे,
उस दिन ही तो शुरू हमारे प्यार के सिलसिले हुए थे।
मैं कॉलेज बस के इंतजार में भीगा ही रहा था
की पीछे से तुम्हारी आवाज आई... 
अरे भीग क्यों रहे हो छाते के नीचे आ जाओ ना।

आज एक अरसा हो गया है तुमसे बिछड़े,
किसी मोड़ पर छतरी लेकर फिर मिल जाओ ना।
अच्छा सुनो... अब तो बारिश भी आ गई है,
तुम भी आ जाओ ना।

©Vivek Singh #OneSeason 
तुम्हे #याद है जब हम बारिश में #पहली बार मिले थे,
उस दिन ही तो शुरू हमारे #प्यार के सिलसिले हुए थे।
मैं #कॉलेज बस के #इंतजार में भीगा ही रहा था
की पीछे से #तुम्हारी आवाज आई... 
अरे भीग क्यों रहे हो छाते के नीचे आ जाओ ना।

आज एक अरसा हो गया है तुमसे #बिछड़े,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile