Find the Best एक_ख्वाब Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutफिर वही रात है ख्वाब की, रात नहीं ख्वाब बदलता है, मेरे दो चार ख्वाब है, मरहमी सा ख्वाब है तू, वो जो ख्वाब थे मेरे जेहन में,
Indresh Dwivedi
White काश कि कभी ऐसा हो पाता मैं खुलकर उसके सामने रो पाता दर्द अपना मैं उसको सुना पाता सीने में लगी तस्वीर उसकी उसे दिखा पाता हाल दिल का अपने उसे बता पाता, उसको गले से लगा पाता, प्यार में उसके मैं खो जाता, ग़म सारे अपने भुला पाता, कुछ ग़ज़लें भी उसको सुना पाता, काश कि कभी ऐसा भी हो पाता! देखकर वो मुझे मुस्कुरा देती, दर्द की मेरे मुझको दवा देती, अपनी बाहों में मुझको समा लेती, सर को प्यार से मेरे सहला देती, दिल अपना भी खोल कर दिखा देती, जख्म पे मेरे मरहम लगा देती, एक कप चाय वो मुझको पिला देती, काश के ये भी कभी हो पाता, उसको सामने मैं खुलकर रो पाता! कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज) ©Indresh Dwivedi #एक_ख्वाब
Gopal Trivedi Advocate
कहाँ अब वो कागज़ की कश्ती कहाँ अब वो बारिश का पानी! न ही अब वो आयेगा बचपन न ही अब वो आयेगी जवानी! जाने कहाँ गये झुनझुने वो जाने कहाँ गई गुड़िया जपानी! जाने कहाँ चले गए नाना जाने कहाँ चली गई नानी! जो बुला कर हमे प्यार से जब सुनाते थे परियों की कहानी! #एक_ख्वाब ©Smart Prince #bachapan #Shaayari Anshu writer Shristi Yadav Pooja Rajbhar Pooja Vedashri gudiya
ᴀᴍɪᴛ ᴋᴏᴛʜᴀʀɪ
एक मुद्दत हो गयी उससे मुलाकात हुए, कम्बख्त जब भी मिलता है आँख खुल जाती है। ©ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 #एक_ख्वाब #Love B Ravan Nñ..Radha..Singh..Rajput I.A.S dreamerneha 🌟 Buddhist Monika rathee रश्मि सचिन पाठक
ᴀᴍɪᴛ ᴋᴏᴛʜᴀʀɪ
रात के साये में जब सारा जहाँ सो जाता है इक मासूम सा चेहरा मेरे ख्वाबों में आता है मिला नहीं हकीक़त में कभी उससा कोई शायद तभी थोड़ा धुंधला सा नज़र आता है अपनी नादानियों से अक़्सर नींदे चुराता है बंद आँखों से भी मुझे सारी रात जगाता है ना जाने उस चेहरे का मुझसे क्या नाता है अज़नबी होकर भी वो मुझे बहुत भाता है ©🙂ᗩᗰIT KOTᕼᗩᖇI🙃 #एक_ख्वाब #night Shiuli Govind Pandram राधा.....राजपूत...💞 Isha Rajput sayrana andaaz ✍️ Garima Grover
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited