Find the Best जयमहाकाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Suraj Sharma
🙏पवित्र श्रावण मास के सोमवार को भोलेनाथ का नाम लेना और दर्शन कर कल्याणकारी होता है 🙏हरहरमहादेव #जयमहाकाल #ओम_नमः_शिवाय #सनातनधर्म #शुभकामनायें #सूरजशर्मामास्टरजी #सनातनधर्म हिन्दू
read moreAyushi Shukla
महाकाल! सर्व व्यापक हो तुम महाकाल! जगस्थापक हो तुम महाकाल! आदि अनंत हो तुम महाकाल! भोले महंत हो तुम महाकाल! कण में रुके हो तुम महाकाल! मन में बसे हो तुम महाकाल! सर्व - ज्ञाता हो तुम महाकाल! मेरे विधाता हो तुम महाकाल! सबसे मूल्य हो तुम महाकाल!मूर्ति अतुल्य हो तुम महाकाल! जन्म शुरू हो तुम महाकाल! हमारे गुरु हो तुम ॐ नमः शिवाय 🙏 Ayushi Shukla 🥀 शिव ही मंत्र मेरा, शिव ही धर्म शिव ही पूजा मेरी , शिव ही कर्म विभिन्न रूप धर्ता है श्री भोले नाथा कभी छवि नर्म, कभी अंगारो से गर्म _________________💚_______________ महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को
शिव ही मंत्र मेरा, शिव ही धर्म शिव ही पूजा मेरी , शिव ही कर्म विभिन्न रूप धर्ता है श्री भोले नाथा कभी छवि नर्म, कभी अंगारो से गर्म _________________💚_______________ महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं आप सभी को
read moreAnuj Jadoun
जो हमारा सुकून छीनेगा, उसका सांस लेना भी महंगा कर दूंगा। ©Anuj Jadoun जय राजपुताना जय महाकाल #जयमहाकाल #जय_जवान_जय_किसान #जय_भवानी #जय_क्षात्र_धर्म🚩🚩🚩🚩🚩
जय राजपुताना जय महाकाल #जयमहाकाल #जय_जवान_जय_किसान #जय_भवानी जय_क्षात्र_धर्म🚩🚩🚩🚩🚩
read moreGuru kripa Sadhak
हे भोलेनाथ बस इतना कर देना काशी, मथुरा, तेजोमहालय, विष्णु स्तंभ, लालकिला ही नहीं, हम तो दावा मक्केश्वर महादेव तक करते हैं। वो भी हमारा ही है, हर हर महादेव🚩 #जयहिंदुराष्ट्र #जयमहाकाल ©Guru kripa Sadhak ॐ
ॐ
read moreKHATOLA MUSIC
🇮🇳🌹🙏🌄सुप्रभात🙏🌄 !! शब्दों की ताकत !! #जय_वेदमाता_गायत्री #जय_वेद_माता_गायत्री #जय_रुद्र_महादेव #माँ_गायत्री #जय_माँ_मुंडेश्वरी #जय_त्रिदेव #जयमहाकाल #महादेव #जयभारत 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 एक नौजवान चीता पहली बार शिकार करने निकला। अभी वो कुछ ही आगे बढ़ा था कि एक लकड़बग्घा उसे रोकते हुए बोला, ” अरे छोटू, कहाँ जा रहे हो तुम ?” “मैं तो आज पहली बार खुद से शिकार करने निकला हूँ !”, चीता रोमांचित होते हुए बोला। “हा-हा-हा-, लकड़बग्घा हंसा,” अभी तो तुम्हारे खेलने-कूदने के दिन हैं, तुम इतने छोटे हो, तुम्हे शिकार करने का कोई अनुभव भी नहीं है, तुम क्या शिकार करोगे !! लकड़बग्घे की बात सुनकर चीता उदास हो गया। दिन भर शिकार के लिए वो बेमन इधर-उधर घूमता रहा, कुछ एक प्रयास भी किये पर सफलता नहीं मिली और उसे भूखे पेट ही घर लौटना पड़ा। अगली सुबह वो एक बार फिर शिकार के लिए निकला। कुछ दूर जाने पर उसे एक बूढ़े बन्दर ने देखा और पुछा, ” कहाँ जा रहे हो बेटा ?” “बंदर मामा, मैं शिकार पर जा रहा हूँ। ” चीता बोला। बहुत अच्छे ” बन्दर बोला , ” तुम्हारी ताकत और गति के कारण तुम एक बेहद कुशल शिकारी बन सकते हो। जाओ तुम्हे जल्द ही सफलता मिलेगी।” यह सुन चीता उत्साह से भर गया और कुछ ही समय में उसने के छोटे हिरन का शिकार कर लिया। मित्रों, हमारी ज़िन्दगी में “शब्द” बहुत मायने रखते हैं। दोनों ही दिन चीता तो वही था, उसमे वही फूर्ति और वही ताकत थी पर जिस दिन उसे डिस्करेज किया गया वो असफल हो गया और जिस दिन एनकरेज किया गया वो सफल हो गया। 📚शिक्षा--:-- इस छोटी सी कहानी से हम तीन ज़रूरी बातें सीख सकते हैं । -:- 🌹 पहली, हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम अपने “शब्दों” से किसी को Encourage करें, Discourage नहीं। Of Course, इसका ये मतलब नहीं कि हम उसे उसकी कमियों से अवगत न करायें, या बस झूठ में ही एन्करजे करें। 🌹 दूसरी हम ऐसे लोगों से बचें जो हमेशा निगेटिव सोचते और बोलते हों, और उनका साथ करें जिनका Outlook Positive हो। 🌹 तीसरी और सबसे अहम बात, हम खुद से क्या बात करते हैं, Self-Talk में हम कौन से शब्दों का प्रयोग करते हैं इसका सबसे ज्यादा ध्यान रखें, क्योंकि ये “शब्द” बहुत ताकतवर होते हैं। क्योंकि ये “शब्द” ही हमारे विचार बन जाते हैं, और ये विचार ही हमारी ज़िन्दगी की हकीकत बन कर सामने आते हैं, इसलिए दोस्तों, Words की Power को पहचानिये, जहाँ तक हो सके पॉजिटिव वर्ड्स का प्रयोग करिये, इस बात को समझिए कि ये आपकी ज़िन्दगी बदल सकते हैं। ©KHATOLA MUSIC !! शब्दों की ताकत!! #safarnama
!! शब्दों की ताकत!! #safarnama
read moreprajapati ❣️
Mantri Ji 😊संभाल ले बाबा 🙏.... अब तेरे अलावा कोई😫 न बचा है मेरा🙏 👉made by me 👈 #ks🇮🇳🥺 ©komal #जयमहाकाल#नीलकंठ#बाबा#तू #ही #सहाराहै#ks🇮🇳🙏
Smita Sapre
#शिवरात्रि 2021 शिव तुम्हारी महिमा अनंत तुमसे से ही प्रारंभ तुमसे ही अंत तांडव भी तुम ध्यान भी तुम काल करने वाले और हरने वाले महाकाल भी तुम नमन तुम्हें शिव क्योंकि सत्य भी तुम और सुंदर भी तुम🙏 ©Smita Sapre #जयमहाकाल #Shiva
चन्दन शर्मा "जाज़िब"
हे भोलेनाथ गलती क्या हुई क्यों अपने भगतों से तुमने अपना मुँह यूँ ऐंठा है.. देखो एक झलक इधर कबसे एक दुःखी परिवार आकर तुम्हारे दर पे बैठा है.. भगत भोले का... #जयमहाकाल #जयसम्भु #जयभोले #नीलकण्ठमहाराज #देवोंकेदेव #महादेव #परमपिता #परमेश्वर #परमात्मा #योगी #ओघडदानी #jaimahakal #writingheart #nojotolove #bhaktbholeka #thoughtoftheday
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited