Find the Best जख्मों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजख्मों का मरहम नहीं है, जख्मों के सिवा, जख्मों का मतलब,
#शून्य राणा
SamEeR “Sam" KhAn
इलाही क्या इलाक़ा है वो जब लेता है अंगड़ाई मेरे सीने में सब ज़ख़्मों के टाँके टूट जाते हैं ©SamEeR “Sam" KhAn #जख्मों
Shubham Bhardwaj
उम्मीद की दुनिया में,जख्मों का जखीरा है। चाहत न कर मोहब्बत में,यह खेल फकीरा है।। ©Shubham Bhardwaj #KhaamoshAwaaz #उम्मीद #की #दुनिया #में #जख्मों #का #जखीरा #है
Shubham Bhardwaj
दिल के दर्दोग़म, जख्मों के नाम हो गये। हम गुम हो गये इस कदर कि उनकी जान हो गये।। ©Shubham Bhardwaj #UskiAankhein #दिल #के #दर्द #ओ #ग़म #जख्मों #नाम #होगा
R K Mishra " सूर्य "
जख्मों को ज़ख्म देके जगाया न कीजिए जो जल रहा हो उसको जलाया न कीजिए बड़ा अचूक वार होता जब आह निकलती है मुश्किल पलों में और उलझाया न कीजिए जख्मों को ज़ख्म...... वक्त बदलता है लड़खड़ाने वाला सम्हलता है क्यों भला किसी के मुसीबत पे तू हसता है बिन मौसम का बारिश बुलाया न कीजिए जख्मों को ज़ख्म...... देख कौन क्या था आज क्या से क्या हो गया तू आज भी वहीं खड़ा है सोचो क्या खो गया "सूर्य" रो रहा हो उसको रुलाया न कीजिए जख्मों को ज़ख्म...... ©R K Mishra " सूर्य " #जख्मों Suresh Gulia Sethi Ji Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Rama Goswami Ashutosh Mishra
#जख्मों Suresh Gulia Sethi Ji Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ Rama Goswami Ashutosh Mishra
read moreSavita Suman
#जख्मों का पिरामिड एक जख्मों का पिरामिड है मेरे अंदर जिसमें दफ्न हैं ना जाने कितनी पीड़ाएं दफ्न हैं कितनी हीं अधूरी ख्वाहिशें दफ्न हैं वो सारे जज्बात जो कही ना जा सकी दफ्न हैं वो सारे अपमान जो तुमने दिए भरा है ये मेरे आंसुओं के इक इक बूंद से वो सारे दर्द बेबसी को बंद कर रखा है मैने जब कभी भी ये पिरामिड टूटेगा टपकेगें लहू मेरे अंतरात्मा की और बह जायेंगे उस सैलाब में कई रिश्ते जिसे मैंने बरसों से लपेट रखा है अपने इर्द गिर्द जिसके अंदर घुट कर रह गया मेरा अपना हीं वजूद ©Savita Suman #ज़ख्मों का पिरामिड
#ज़ख्मों का पिरामिड
read moreAyesha Aarya Singh
दिल से खेलना ही था तो दिल्लगी क्यों की थी ? झूठे वादे देकर बंदगी क्यों की थी ? क्यों मेरी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया ? क्यों मुस्कुराते चेहरे को जख्मों से बजाड़ किया ??????? 😔😔😔 ©Ayesha Aarya Singh #toyheart #दिल से खेलना ही था तो #दिल्लगी क्यों की थी ? #झूठे वादे देकर बंदगी क्यों की थी ? क्यों मेरी भावनाओं के साथ #खिलवाड़ किया ? क्यों मुस्कुराते चेहरे को #जख्मों से बजाड़ किया ???????