Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best समझाऊं Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best समझाऊं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलफ्जों में समझाऊं कैसे चाहत, लफ्जों में समझाऊं कैसे गाना, लफ्जों में समझाऊं कैसे सॉन्ग, लफ्जों में कैसे समझाऊं, लफ्जों में समझाऊं कैसे,

  • 21 Followers
  • 49 Stories

Mohammad Arif (WordsOfArif)

ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे

read more
ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए
ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे

ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए
ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता
ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये आंखें ये पलकें ये इशारे तेरा क्या कहना
ये दिल का मचलना अब उसे समझाऊं तो समझाऊं कैसे

ये नफ़रत ये गुस्सा ये गुरुर बताओं किस लिए
ये मुहब्बत भरा दिल उनको दिखाऊं तो दिखाऊं कैसे

ये चलना ये इठलाना ये इतराना बताओं कब तक
ये बस देखकर अपने दिल को बहलाऊ तो बहलाऊ कैसे ये उल्फत ये मुहब्बत ये चाहत सब ख्वाब हुए
ये बात अपने दिल को समझाऊ तो समझाऊ कैसे

ये दिल ये धड़कन ये जान सब तेरे लिए
ये प्यार वफा की बात उनसे बताऊं तो बताऊं कैसे

ये नज़ाकत ये नखरें ये गुरूर अच्छा नहीं लगता
ये इश्को मुहब्बत की बात तुझे बताऊं तो बताऊं कैसे

Priya Gour

आंखें हमारी नम है,
दिल में पता नहीं क्या गम है,
जानती हूं बेकसूर हो तुम,
पर दिल कहता है कसूरवार हैं तू,
नहीं किया नजरअंदाज तूने,
फिर भी लगता है नजरअंदाज हुए हम,
कुछ रुठे रुठे से हैं हम तुमसे,
या हम रूठे हैं खुद से,
हर बार यही हो जाता है,
सपनों का महल हर बार यूँ ही गिर जाता हैं,
और दिल बेचारा आंसू बहाता हैं,
ये कैसा गम है जो हमें सताता है,
ना खुद समझा जाता है ना,
किसी को समझाया जाता है
गलती नहीं कोई तुम्हारी,
पर फिर भी तुम्हारी गलती ठहराता हैं,
इस बावरे मन को अब समझाऊं तो समझाऊं कैसे,
जो हर सपने के सच होने की रट लगाता है,
और जब सपने टूटते हैं तो आंसू बहाता है,
पर मन में है विश्वास एक दिन होंगे हम कामयाब, होंगे सारे हकीकत ख्वाब,
और बावरा मन फिर सपने बुनने लग जाता है। #कामयाब #आँखे #हकीकत #नजरअंदाज #सपने #कसूर #Nojoto #Nojotohindi #Nojotoapp

Maanvi Thakur

#DearZindagi   Dear zindgi
क्या बताऊं मैं ...
क्या समझाऊं मैं ...
दिल में छोटी सी बात
 क्या वह बतलाऊं मैं ?
तुझे सवारने की चाहत में ..
तुझे ही बिता दिया 
सफर था सपनों का
 तुझे सुलझाने में ही गवा दिया
तूने अगर रुलाया मुझे 
तो तूने ही हंसा दिया
कांटो जैसे सफर में भी
 तूने मुझे मुस्कुराते हुए चलना सिखा दिया
Dear zindgi
क्या बताऊं मैं ...
क्या समझाऊं मैं ...
दिल में छोटी सी बात
 क्या वह बतलाऊं मैं ? #DearZindagi#sabak#nojotohindi#nojoto#shyari#poetry

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

नादान सा दिल मेरा #nojotopoetry#nadansadil#sadpoetry

read more
नादान मेरा दिल थोड़ा नादान सा है,
ना जाने क्यों छोटी छोटी बातो से डर सा जाता है,
केसे समझाऊं इसे कुछ समझ नहीं आता है ।
वो अक्सर एक हमसफ़र ढूंढा करता है ,
एक साथ के लिए पक्के विश्वास  के लिए ।
अब कोई और उसे भाता नहीं है,
कोई रंग उसे अब समझ आता नहीं है।
केसे समझाऊं उसे की किसी को अब फर्क पड़ता नहीं है,
तू क्यों दुखी है तेरे बिना मेरा कोई नहीं है ।
 #NojotoQuote नादान सा दिल मेरा
#nojotopoetry#nadansadil#sadpoetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile