Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनछुए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनछुए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनछुए का अर्थ, अनछुए अहसास, अनछुए पहलुओं,

  • 6 Followers
  • 7 Stories

Abhinav Shrivastava

malay_28

#अनछुए हर्फ़

read more
अनछुए हर्फ़
************

अनछुए हैं हर्फ़ मेरे
अभी अभी बाज़ार में उतरे
न जाने कितनी निग़ाहों ने
छूने की कोशिशें कीं
इससे पहले कि कोई नज़र
इनकी आबरू से खेले
गुज़ारिश है
तुम इन्हें दामन में सम्हालो
अपने अल्फ़ाज़ों में 
मेरे हर्फ़ों की अस्मत समेट लो
कोई लब इन्हें छू पाए
इससे पहले
गुज़ारिश है
तुम इन्हें
अपने लफ़्ज़ों की आग़ोश में रख लो.

©malay_28 #अनछुए हर्फ़

Drg

'उन' एहसासों पर सिर्फ़ और सिर्फ़ 'तेरा' हक़ है.. #जज़्बात #एहसास #अनछुए #अनकहे #हक़ #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com

read more
धैर्य से धरे है 'वो' जज़्बात अनछुए,
सिर्फ़ 'तेरे' लिए है 'वो' एहसास अनकहे 'उन' एहसासों पर सिर्फ़ और सिर्फ़ 'तेरा' हक़ है..

#जज़्बात #एहसास #अनछुए #अनकहे #हक़ #yqbaba #yqdidi 

Photo credits : get wallpapers.com

Abhinav Shrivastava

#shaadi

read more
प्रत्यूषा में उठने वाली कोयल की पहली कूक में तुम,
भोर पीपासा को तर करते पानी के पहले घूंट में तुम,
स्वर्ण रश्मीयों से होता जो प्रेम के आलिंगन में तुम,
शीश अलक को सेहलाते से शीतल मंद पवन में तुम,
चाय की प्रथम चुस्की से मिलती सकल ऊर्जा में भी तुम,
मंदिर गवाक्ष के ध्वनि में आते आरती पूजा में भी तुम,
 हर प्रातः प्राण मिलते जिससे उस ऊर्जावान आकाश में तुम,
हर पल मन में जो ख़ुशी देता उस प्यार भरे आभास में तुम
हर श्वास के संग समाती जो जीवन की प्राण वायु में तुम,
हर पल मेरे संग बिताती हर क्षण कटती आयु में तुम,
जो सूर्य समर्पित होकर देता पोषण हेतु उस ताप में तुम,
सौंधी मिट्टी की खुशबु का हेतु धरती औ बूँदों के मिलाप में तुम
धरती से उपज जो अन्न बने अस्थि मज्जा और रक्त में तुम
तुम ही ईश्वर तुम ही पूजा और हो व्याप्त उस भक्त में तुम,
ये दिन भी तुम्ही से होता है हर पल हर वक़्त हर रात में तुम
हर ख्याल में तुम ही रहते और मेरी हर बात में तुम,
एक प्रयास लिखने का है जीवन में क्या महत्व तुम्हारा है,
इस देह के पांच तत्व में भी एक छठवां तत्व तुम्हारा है
#अनछुए हर्फ

©Abhinav Shrivastava #shaadi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile