Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बदलकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बदलकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभेष बदलकर कृष्ण आया, भेष बदलकर,

  • 18 Followers
  • 86 Stories

Miss. Rajput

read more
छिप-छिप अश्रु बहाने वालों !
मोती व्यर्थ बहाने वालों !
कुछ सपनों के मर जाने से , 
जीवन नहीं मरा करता है ।

सपना क्या है , नयन सेज पर
सोया हुआ आँख का पानी
और टूटना है उसका ज्यों
जागे कच्ची नींद जवानी
गीली उमर बनाने वालों !
डूबे बिना नहाने वालों !
कुछ पानी के बह जाने से , 
सावन नहीं मरा करता है ।

माला बिखर गयी तो क्या है
खुद ही हल हो गयी समस्या
आँसू गर नीलाम हुए तो
समझो पूरी हुई तपस्या
रूठे दिवस मनाने वालों !
फटी कमीज़ सिलाने वालों !
कुछ दीपों के बुझ जाने से , 
आँगन नहीं मरा करता है।

खोता कुछ भी नहीं यहाँ पर
केवल जिल्द बदलती पोथी
जैसे रात उतार चांदनी 
पहने सुबह धूप की धोती
वस्त्र बदलकर आने वालों !
चाल बदलकर जाने वालों !
चन्द खिलौनों के खोने से ,
बचपन नहीं मरा करता है ।

लाखों बार गगरियाँ फूटीं ,
शिकन न आई पनघट पर ,
लाखों बार किश्तियाँ डूबीं ,
चहल-पहल वो ही है तट पर ,
तम की उमर बढ़ाने वालों ! 
लौ की आयु घटाने वालों !
लाख करे पतझर कोशिश 
पर उपवन नहीं मरा करता है।

लूट लिया माली ने उपवन ,
लुटी न लेकिन गन्ध फूल की ,
तूफानों तक ने छेड़ा पर ,
खिड़की बन्द न हुई धूल की ,
नफरत गले लगाने वालों ! 
सब पर धूल उड़ाने वालों !
कुछ मुखड़ों की नाराज़ी से 
दर्पण नहीं मरा करता है !

Rajesh Raana

इतना सा बदला है #वक्त #बदलकर अब, के #रियासते नही #जातियां #लड़ती है अब । #nojotohindi #hindinojoto

read more
इतना सा बदला है वक्त बदलकर अब,
के रियासते नही जातियां लड़ती है अब । इतना सा बदला है #वक्त #बदलकर अब,
के #रियासते नही #जातियां #लड़ती है अब ।

#Nojoto #Nojotohindi #Hindinojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile