Find the Best अंधभक्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअंधभक्त किसे कहते है, अंधभक्त किसे कहते हैं हिंदी में, अंधभक्त in english, अंधभक्त किसे कहते हैं, अंधभक्त शायरी,
अदनासा-
"जनता, पत्रकार और सरकार" हृदय में कैद हर दबे, कुचले, डरे हुए, हर प्रकार के शब्दों को, जो निर्भीक वाणी दे सके, जो सत्ता के विरुद्ध हो तटस्थ नही, जिनमें आलोचना करने का बल हो, वही पत्रकार है और वही साहित्यकार है। परंतु वह नही जो हृदय में बंद हर शब्दों का दमन करे, भय के वातावरण का निर्माण करे, पक्षपाती व्यवहार करे, राजनैतिक विपक्ष को डांटे फटकारे, वह पत्रकार नही दलाल है, वही चाटुकार है, वही गोदी मिडिया है। वर्तमान में भारतीय पत्रकारिता गहरे गंदे नाले के गर्त में लिप्त हो चुकी है परंतु हर्षोल्लास में है, क्योंकि उसकी तथाकथित पत्रकारिता, मात्र एक सत्तासीन व्यक्ति के इर्द-गिर्द सिमटकर दम तोड़ चुकी है, वर्तमान संविधान में एक व्यक्ति का विधान चल रहा है, यही लोकतंत्र की व्यवस्था को कमज़ोर कर रहा है, इसे ही तानाशाही या डिक्टेटरशिप कहते है, इनका धार्मिक आस्थाओं से खेलना बाएं हाथ का खेल है, क्योंकि हमने जनसेवक नही अपितु सिंगोलधारी राजा चुना है। आज-कल का प्रचलित शब्द "अंधभक्ति या अंधभक्त" वास्तव में एक विशेष प्रकार की जनता के लिए संबोधित किया जाता है, जो सत्ता द्वारा हर प्रकार के निर्णय का समर्थन करती है, क्योंकि सत्ता द्वारा उसे केवल अपना हित साधना ही सिखाया गया है, उनके लिए शिक्षा, नौकरी, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोज़गार, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, अपराध आदि से, कोई लेना-देना नही होता, उन्हें मात्र अंतर्मुखी बना दिया, जैसा कि वह राजा स्वयं है, वैसे प्रजा भी कहीं ना कहीं, किसी ना किसी की अंधभक्ति में अवश्य है। इसलिए कहते है जैसा राजा वैसी प्रजा। जय हिंद जय भारत।💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/3uxwXGlCs #भारतीय #पत्रकारिता #हिंदी #जनता #सरकार #अंधभक्त #चाटुकार #Pinterest #Instagram #अदनासा
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/3uxwXGlCs #भारतीय #पत्रकारिता #हिंदी #जनता #सरकार #अंधभक्त #चाटुकार #Pinterest #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
"पिछले ७५ साल से देश में कुछ नही हुआ" इस प्रकार की बेहुदा और अनर्गल जुमलों से, देश को भ्रमित करने वाले नेता एवं उनके प्रशंसकों से प्रार्थना है, साथ ही आप सभी को तुम्हारे धर्म का वास्ता, वर्ष २०१४ से अब तक २०२४ के इस अमृत काल में, देश के अंदर क्या क्या हुआ है ? कृपया यह बताने का कष्ट करें, वह भी केवल देशप्रेम एवं राष्ट्रप्रेम को सर्वोपरि रखकर, बिना किसी अंधभक्ति के, अन्यथा १० वर्षों का लेखा-जोखा अब मैं तो रोज़ बताऊंगा। ©अदनासा- #हिंदी #जुमला #७५साल #दससाल #मोदीसरकार #अंधभक्त #जनता #Instagram #Facebook #अदनासा
#हिंदी #जुमला #७५साल #दससाल #मोदीसरकार #अंधभक्त #जनता #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreMANJEET SINGH THAKRAL
#5LinePoetry तुम्हें तो खुशी से गदगद होना चाहिए #अंधभक्त जी! पहले तो अस्थियां विसर्जन होती थीं अब मोदी और योगी के राज में सशरीर आत्माएं स्विमिंग कर रहीं हैं। #अच्छेदिन #आएगा_तो_मोदी_ही #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #वाह_मोदी_जी_वाह ©MANJEET SINGH THAKRAL तुम्हें तो खुशी से गदगद होना चाहिए #अंधभक्त जी! पहले तो अस्थियां विसर्जन होती थीं अब मोदी और योगी के राज में सशरीर आत्माएं स्विमिंग कर रहीं हैं। #अच्छेदिन #आएगा_तो_मोदी_ही #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #वाह_मोदी_जी_वाह #5LinePoetry
तुम्हें तो खुशी से गदगद होना चाहिए #अंधभक्त जी! पहले तो अस्थियां विसर्जन होती थीं अब मोदी और योगी के राज में सशरीर आत्माएं स्विमिंग कर रहीं हैं। #अच्छेदिन #आएगा_तो_मोदी_ही #मोदी_है_तो_मुमकिन_है #वाह_मोदी_जी_वाह #5LinePoetry
read moreRavi Aftab
ज़िंदा लाशें हैं सब, घातक लहरों संग बह जाएंगे! बिना ख़िलाफ़त किए जुल्म़-ओ-सितम सह जाएंगे! सौदा कर देगा वो एक-एक करके वतन की हर चीज़ का; औऱ ये लोग गाय-गोबर, हिंदू-मुस्लिम में ही रह जाएंगे! #politics #hindu_muslim #अंधभक्त #गाय_गोबर #मानवता_के_दुश्मन
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited