Find the Best पत्रकारिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपत्रकारिता भनेको के हो, 'पत्रकारिता दिवस पर शायरी', जनसंचार और पत्रकारिता, खोजी पत्रकारिता किसे कहते हैं, पत्रकारिता म्हणजे,
अदनासा-
"जनता, पत्रकार और सरकार" हृदय में कैद हर दबे, कुचले, डरे हुए, हर प्रकार के शब्दों को, जो निर्भीक वाणी दे सके, जो सत्ता के विरुद्ध हो तटस्थ नही, जिनमें आलोचना करने का बल हो, वही पत्रकार है और वही साहित्यकार है। परंतु वह नही जो हृदय में बंद हर शब्दों का दमन करे, भय के वातावरण का निर्माण करे, पक्षपाती व्यवहार करे, राजनैतिक विपक्ष को डांटे फटकारे, वह पत्रकार नही दलाल है, वही चाटुकार है, वही गोदी मिडिया है। वर्तमान में भारतीय पत्रकारिता गहरे गंदे नाले के गर्त में लिप्त हो चुकी है परंतु हर्षोल्लास में है, क्योंकि उसकी तथाकथित पत्रकारिता, मात्र एक सत्तासीन व्यक्ति के इर्द-गिर्द सिमटकर दम तोड़ चुकी है, वर्तमान संविधान में एक व्यक्ति का विधान चल रहा है, यही लोकतंत्र की व्यवस्था को कमज़ोर कर रहा है, इसे ही तानाशाही या डिक्टेटरशिप कहते है, इनका धार्मिक आस्थाओं से खेलना बाएं हाथ का खेल है, क्योंकि हमने जनसेवक नही अपितु सिंगोलधारी राजा चुना है। आज-कल का प्रचलित शब्द "अंधभक्ति या अंधभक्त" वास्तव में एक विशेष प्रकार की जनता के लिए संबोधित किया जाता है, जो सत्ता द्वारा हर प्रकार के निर्णय का समर्थन करती है, क्योंकि सत्ता द्वारा उसे केवल अपना हित साधना ही सिखाया गया है, उनके लिए शिक्षा, नौकरी, स्वास्थ्य, सुरक्षा, रोज़गार, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, अपराध आदि से, कोई लेना-देना नही होता, उन्हें मात्र अंतर्मुखी बना दिया, जैसा कि वह राजा स्वयं है, वैसे प्रजा भी कहीं ना कहीं, किसी ना किसी की अंधभक्ति में अवश्य है। इसलिए कहते है जैसा राजा वैसी प्रजा। जय हिंद जय भारत।💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/3uxwXGlCs #भारतीय #पत्रकारिता #हिंदी #जनता #सरकार #अंधभक्त #चाटुकार #Pinterest #Instagram #अदनासा
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://pin.it/3uxwXGlCs #भारतीय #पत्रकारिता #हिंदी #जनता #सरकार #अंधभक्त #चाटुकार #Pinterest #Instagram #अदनासा
read moreअदनासा-
शुद्ध, श्वेत एवं सत्य पत्र जनता के लिए, जनता द्वारा, मात्र जन हित में। महान लोकतंत्र (Democracy) की सबसे महत्वपूर्ण रीढ़ (Foundation) हमारा संविधान (Constitution) है, परंतु हमारे इस संविधान को मजबूत बनाने हेतु, इन चतुर्थ (Fourth) स्तंभों (Pillars) का सशक्त होना भी अतिआवश्यक है, जो सौभाग्य से अनगिनत उतार चढ़ाव के बावजूद भी अब तक खड़ा है। परंतु प्रश्न है आख़िर कब तक ? हमारे लोकतंत्र का प्रथम स्तंभ है कार्यकारणी (Executive), द्वितीय स्तंभ है विधायिका (Legislature), तृतीय स्तंभ है न्यायपालिका (Judiciary) मगर यह जो चतुर्थ स्तंभ है, वह भले ही संविधान से जुड़ा हुआ ना हो, परंतु चतुर्थ स्तंभ का महत्व, संविधान के अन्य स्तंभों में इसलिए आवश्यक है कि यह किसी भी सत्ता को निरंकुश होने नही देती, इनके कड़वे सवाल ही हर सत्ता के लिए लगाम का कार्य करती है, वह है पत्रकारिता (Journalism) जो अत्यधिक महत्वपूर्ण है। वैसे वर्तमान की वास्तविकता यह है कि यहां तो पत्रकारिता ही सत्ता के साथ बेलगाम हो चुकी है, वो चैनल निजी है, परंतु यह भी धीरे-धीरे पूर्णतया सरकारी होते जा रहे है या यूं कहें कि दरबारी हो चुकी है, कहने का उद्देश्य यह की चतुर्थ स्तंभ की स्थिति दयनीय एवं चिंताजनक है, साथ ही जो प्रथम एवं द्वितीय स्तंभ है वह भी लगभग सत्ता के चरणों में नतमस्तक है। वर्तमान में हमारे लोकतंत्र के पास मात्र तृतीय स्तंभ ही है जो अब तक सरकार की जवाबदेही तय कर रही है, मुझे यह कहने में कोई भय या दबाव बिल्कुल नही है, इसलिए मैं यह कह सकता हूं कि, हमारे महान लोकतंत्र एवं महान संविधान की नींव, इज्ज़त, लाज, मान, सम्मान एवं सुरक्षा मात्र तृतीय स्तंभ न्यायपालिका पर ही निर्भर है। अच्छा लगे तो अपना लो अपना समझो बुरा लगे भी तो ठुकरा दो बेगाना समझो ©अदनासा- #हिंदी #लोकतंत्र #संविधान #कार्यकारणी #विधायिका #न्यायपालिका #पत्रकारिता #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
दोस्तों नमस्कार, गोदी मीडिया को लेकर मैंने लेख लिखा है, आप लोगों से निवेदन है कृपया प्रस्तुत लिंक पर जाकर, मेरे लेख को पढ़ें एवं अपने विचार टिप्पणी के माध्यम से देकर, लाईक एवं शेयर अवश्य करें, बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार आप सभी का।💐💐🌹🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 प्रस्तुत लींक👇 https://www.facebook.com/share/p/qTpVotZaNTybqx7E/?mibextid=CDWPTG ©अदनासा- मेरे लेख का लिंकhttps://www.facebook.com/share/p/qTpVotZaNTybqx7E/?mibextid=CDWPTG #हिंदी #पत्रकारिता #पत्रकार #सवाल #गोदी_मीडिया #पाखंडी #Instagram #Facebook #अदनासा
मेरे लेख का लिंकhttps://www.facebook.com/share/p/qTpVotZaNTybqx7E/?mibextid=CDWPTG #हिंदी #पत्रकारिता #पत्रकार #सवाल #गोदी_मीडिया #पाखंडी #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार 💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C1O015_P5Pg/?igsh=MXhyazFmMDRkZHg0Zw== #हिंदी #गोदी #गोदी_मीडिया #चतुर्थस्तंभ #पत्रकारिता #एंकर #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
बंटते हुए देख रहे है पर हम जोड़ना नहीं भूलेंगे हर षड्यंत्र को पैनी नज़र से बेपर्दा भी कर देंगे वो धर्म के बहाने मर्म में भी कड़वाहट फैलाएंगे हम पत्रकार है कड़वे हर सवाल करते ही रहेंगे ©अदनासा- #हिंदी #पत्रकार #पत्रकारिता #ललकार #कड़वेसवाल #journalism #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
जटिल प्रश्न ? सरल उत्तर । प्रश्न - पत्रकार के भाव को वेदना कब होती है ? उत्तर - जब जनता में चेतना का अभाव होता है तब पत्रकार के भाव को वेदना होती है। ©अदनासा- #हिंदी #पत्रकार #चेतना #जनता #blindtrust #Instagram #Pinterest #Facebook #पत्रकारिता #अदनासा
अदनासा-
योजना कड़ाई से लागू हो गई सभी नमक हलाल क़लम को क्रमबद्ध हलाल से हराम बनाने एवं दलाल सा हलाल करने की तब दो कलम की न्याय पीठ ने बहुत ही अहम फैसला ले लिया एक क़लम ने सत्ता का विधान एवं अपना अस्तित्व चुन लिया दूसरे क़लम ने देश का संविधान एवं अपना साहित्य चुन लिया ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.desipainters.com/page/158/ #ravishkumar #हिंदी #साहित्य #पत्रकार #Instagram #Pinterest #Facebook #पत्रकारिता #Journalist #पत्रकार
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.desipainters.com/page/158/ #ravishkumar #हिंदी #साहित्य #पत्रकार #Instagram #Pinterest #Facebook #पत्रकारिता #Journalist #पत्रकार
read moreChetanya Jagarwad 2.0
देश-दुनिया,आम जनता का विचार हो तुम, लोकतंत्र की नींव में गड़े पत्रकार हो तुम। जिनके कांधों पे उगता हो भविष्य का चमन, ऐसी सच्ची, जिंदा,पत्रकारिता को मेरा नमन। @हिंदी पत्रकारिता दिवस #hindi #हिंदी_पत्रकारिता_दिवस #पत्रकारिता #chetanyajagarwad #yqdidi #yqquotes
Ravi Bhashkar