Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आयेगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आयेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी याद आयेगी असो की बारिश में, माझ्या की आयेगी बारात पिक्चर, जब भी तेरी याद आयेगी, बहारें फिर भी आयेगी, आयेगी मुझे तेरी याद,

  • 74 Followers
  • 329 Stories

Shubham Bhardwaj

vinod singh pokhariya

Rishap Gautam

read more
Happy Diwali
✨#दिवाली तो हर साल आती है,✨💞
✨#दिलवाली ना #जाने कब #आयेगी.💞⚡
Courtesy ; Rishap Gautam

Sunil Meena

#Life life love

read more
चलता ही रहता हूँ कही पर तो मेरी मंज़िल आयेगी, 
जहॉ बदलेगी मेरी किस्मत वह घडी भी तो आयेगी, 
ऐ खुदा,पूछ रहा ये दिल मेरा क्या मेरी मेहनत रंग लाएगी, 
जब खुश रहु मे हमेशा बता मुझे वो मेरी जिंदगी में दुबारा आयेगी । #Life life love

Mohammad Arif (WordsOfArif)

इस बारिश का क्या कुछ वक्त का मेहमान हैं
उन आंखों का क्या जो कब से बरस रही मेरी जान हैं

मौसम आते जाते रहेंगे तुम्हें क्या मालूम
मुझे छोड़कर जो गई है इस हाल में वह मेरी जान है

हम ऐसे ही मौसमों का इन्तजार करते रहते है
वह लौटकर आयेगी जानते हो क्यूंकि वह मेरी जान है

दिल्लगी के मौसम का नजारा देखना तुम
आयेगी और मुझे गले लगायेंगी वहीं तो मेरी जान है

जैसे जैसे नजदीक आ रही है धड़कने तेज हो रही
हमें इन्तजार का मीठा स्वाद देगी वहीं तो मेरी जान है #shayri #nojoto #urdu #hindi #barish #mausam #bars #chonkar #meri #jaan #writer #nojotourdu #nojotolove #nojotocomedy #urdupoetry #rekhta #zindagi #Arif #Tanha

Er.Atul Kumar Gupta

##क्यों भुल गए###

read more
वो मुझसे प्यार नहीं करती अब तो फिर मै उसको रोक कर क्या मना लूगा,
दिल उसका किसी और का हो चुका है,
तो कैसे मै उसपर अपना हक जता लूंगा,
हां मै उसे भूलना नहीं चाहता पर एक  बात ये भी है उसको याद करके ही क्या उखाड़ लूंगा मै,
जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको  जाना है
ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है,
सो जाऊंगा अकेले २या ४दिन तक नींद नहीं आयेगी ,
नहीं सोचूंगा उसके बारे में क्योंकि उसको मेरी याद तक नहीं आयेगी,
वो मेरी वफ़ा से खेल गई ,
अब मै खुद को कितना भी तड़पा लू रो लू फिर भी मेरे दर्द की उसकी कोई notification भी नहीं आयेगी,
अगर थोड़ी देर के लिए उसको मना भी लिया ,
तो सोच तो ये रहा हूं कि क्या वो पहले की तरह मुझे प्यार कर पाएगी,
भले ही मै fb , WhatsApp पर स्टेटस लगा लू ,
पर उसके पास मेरे fellings की कोई bad news भी नहीं जाएगी,
जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको जाना है,
ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है,
 
अतुल कुमार गुप्ता ###क्यों भुल गए###

KUNDAN KUNJ

##नशा # कृपया इसे शब्दों से जोड़ने का यत्न न करे। इनके भाव को समझने का प्रयत्न करें।। तब आपको इसकी मिस्ट्री नजर आयेगी, तब मेरे इल्म की हिस्ट्री समझ आयेगी।

read more
@_नशा _@
नशा तो हर कोई करता है,
कोई drinking तो 
कोई smoking करता है।
मुझे भी शोक है उस नशे  का,
जो मुझे दूसरों से अलग करता है।। 
 


 #NojotoQuote ##नशा #
कृपया 
इसे शब्दों  से  जोड़ने  का  यत्न न करे।
इनके भाव को समझने का प्रयत्न करें।।
तब आपको इसकी मिस्ट्री नजर आयेगी, 
तब  मेरे  इल्म  की  हिस्ट्री समझ आयेगी।

Satendra gupta

read more
जब  मेरी  याद  आयेगी 
तुमको बहुत तड़पायेगी।

दिल  की  बात  फिर  न 
किसी से कही जायेगी।।

सिसकती    रहेगी   तू 
और नयन भर आयेगी।

फिर  तेरे अश्क़ हमसे 
देखी  नही   जायेगी।।

घुट  - घुट कर  जिये तू 
ऐसी नौबत ही क्यों आये।

हम  चाहते ही  नही  कि
तुमसे मोहब्बत हो जाये।।

सतेन्द्र गुप्ता

Sonu Delhi

करोगी इस्क तो आँखों में लाली आयेगी चाय छोर आंसुओ की प्याली आयेगी घर वाले पूछेंगे तो घबरा जाओगी नाम लेने में मेरा सरमा जाओगी होगी बदनामी अगर पकरा जाओगी बदनामी हो तुम्हारी ऐसी नौबत ही क्यू आये हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये।।

read more
करोगी इस्क तो आँखों में लाली आयेगी
चाय छोर आंसुओ की प्याली आयेगी
घर वाले पूछेंगे तो घबरा जाओगी
नाम लेने में मेरा सरमा जाओगी
होगी बदनामी अगर पकरा जाओगी
बदनामी हो तुम्हारी ऐसी नौबत ही क्यू आये
हम चाहते ही नहीं मोहब्बत हो जाये।।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile