Find the Best आयेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरी याद आयेगी असो की बारिश में, माझ्या की आयेगी बारात पिक्चर, जब भी तेरी याद आयेगी, बहारें फिर भी आयेगी, आयेगी मुझे तेरी याद,
Shubham Bhardwaj
White भारत ही नही, सारा विश्व रखता है। जनता ने,जनता की सरकार चुनी है,देश खबर करता है।। अब तलक लुटेरों ने,लूटपाट ही की है । हर भारतवासी इसपर कड़ी नजर रखता है।। चुनाव-2024 रिजल्ट यह एलान करता है। आयेगा वही सरकार में जो भारत की विश्व में,शान बढ़ायेगा।। ©Shubham Bhardwaj #election_results #जनता #की #सरकार #आयेगी #सत्य #जीते #आशा #है
Rishap Gautam
Happy Diwali ✨#दिवाली तो हर साल आती है,✨💞 ✨#दिलवाली ना #जाने कब #आयेगी.💞⚡ Courtesy ; Rishap Gautam
Sunil Meena
चलता ही रहता हूँ कही पर तो मेरी मंज़िल आयेगी, जहॉ बदलेगी मेरी किस्मत वह घडी भी तो आयेगी, ऐ खुदा,पूछ रहा ये दिल मेरा क्या मेरी मेहनत रंग लाएगी, जब खुश रहु मे हमेशा बता मुझे वो मेरी जिंदगी में दुबारा आयेगी । #Life life love
#Life life love
read moreMohammad Arif (WordsOfArif)
इस बारिश का क्या कुछ वक्त का मेहमान हैं उन आंखों का क्या जो कब से बरस रही मेरी जान हैं मौसम आते जाते रहेंगे तुम्हें क्या मालूम मुझे छोड़कर जो गई है इस हाल में वह मेरी जान है हम ऐसे ही मौसमों का इन्तजार करते रहते है वह लौटकर आयेगी जानते हो क्यूंकि वह मेरी जान है दिल्लगी के मौसम का नजारा देखना तुम आयेगी और मुझे गले लगायेंगी वहीं तो मेरी जान है जैसे जैसे नजदीक आ रही है धड़कने तेज हो रही हमें इन्तजार का मीठा स्वाद देगी वहीं तो मेरी जान है #shayri #nojoto #urdu #hindi #barish #mausam #bars #chonkar #meri #jaan #writer #nojotourdu #nojotolove #nojotocomedy #urdupoetry #rekhta #zindagi #Arif #Tanha
Er.Atul Kumar Gupta
वो मुझसे प्यार नहीं करती अब तो फिर मै उसको रोक कर क्या मना लूगा, दिल उसका किसी और का हो चुका है, तो कैसे मै उसपर अपना हक जता लूंगा, हां मै उसे भूलना नहीं चाहता पर एक बात ये भी है उसको याद करके ही क्या उखाड़ लूंगा मै, जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको जाना है ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है, सो जाऊंगा अकेले २या ४दिन तक नींद नहीं आयेगी , नहीं सोचूंगा उसके बारे में क्योंकि उसको मेरी याद तक नहीं आयेगी, वो मेरी वफ़ा से खेल गई , अब मै खुद को कितना भी तड़पा लू रो लू फिर भी मेरे दर्द की उसकी कोई notification भी नहीं आयेगी, अगर थोड़ी देर के लिए उसको मना भी लिया , तो सोच तो ये रहा हूं कि क्या वो पहले की तरह मुझे प्यार कर पाएगी, भले ही मै fb , WhatsApp पर स्टेटस लगा लू , पर उसके पास मेरे fellings की कोई bad news भी नहीं जाएगी, जाने दे रहा हूं क्योंकि तुमको जाना है, ये लाइफ बहुत बड़ी है इसमें खज़ाना ही खज़ाना है, अतुल कुमार गुप्ता ###क्यों भुल गए###
##क्यों भुल गए###
read moreKUNDAN KUNJ
@_नशा _@ नशा तो हर कोई करता है, कोई drinking तो कोई smoking करता है। मुझे भी शोक है उस नशे का, जो मुझे दूसरों से अलग करता है।। #NojotoQuote ##नशा # कृपया इसे शब्दों से जोड़ने का यत्न न करे। इनके भाव को समझने का प्रयत्न करें।। तब आपको इसकी मिस्ट्री नजर आयेगी, तब मेरे इल्म की हिस्ट्री समझ आयेगी।
##नशा # कृपया इसे शब्दों से जोड़ने का यत्न न करे। इनके भाव को समझने का प्रयत्न करें।। तब आपको इसकी मिस्ट्री नजर आयेगी, तब मेरे इल्म की हिस्ट्री समझ आयेगी।
read moreSatendra gupta
जब मेरी याद आयेगी तुमको बहुत तड़पायेगी। दिल की बात फिर न किसी से कही जायेगी।। सिसकती रहेगी तू और नयन भर आयेगी। फिर तेरे अश्क़ हमसे देखी नही जायेगी।। घुट - घुट कर जिये तू ऐसी नौबत ही क्यों आये। हम चाहते ही नही कि तुमसे मोहब्बत हो जाये।। सतेन्द्र गुप्ता
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited