Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आयेगी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आयेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about तेरी याद आयेगी असो की बारिश में, जब भी तेरी याद आयेगी, माझ्या की आयेगी बारात पिक्चर, बहारें फिर भी आयेगी, आयेगी मुझे तेरी याद,

  • 73 Followers
  • 328 Stories
    PopularLatestVideo

vinod singh pokhariya

mute video

Armaan Khatik

Alone  मै , तो चला जाऊंगा तुझे तेरे हाल पर छोड़कर
मेरे ना होने का सबब तुझे उस दफा आयेगा
जब ये वक्त का पहिया घूमकर फिर आयेगा लौटकर
तो उस वक्त तुझे मेरा प्यार याद आयेगा 
✴️ Armaan Khatik ✴️
🙏 बदनाम शायर सिकंदरा वाला 🙏 #याद#आयेगी#देखना#एकदिन

Rishap Gautam

Happy Diwali
✨#दिवाली तो हर साल आती है,✨💞
✨#दिलवाली ना #जाने कब #आयेगी.💞⚡
Courtesy ; Rishap Gautam

Pratibha Tiwari(smile)🙂

#Kisi roj Chav ki talash me

read more
तेरी जिंदगी छटपटायेगी ।
जब सिर पर होगी गहरी धूप ,
तब तुझे वृक्ष की शीतलता स्मरण हो आयेगी।
जब ख़तम होने लगेगा जंगलों का अस्तित्व,
तब वो तुझे हरियाली का मूल्य समझायेगी।
जब प्रकृति के प्रकोप से चारों तरफ
 बाढ़ ही बाढ़ नजर आयेगी,
चहुं ओर जल की विभीषिका में भी,
जब ग्रहण करने योग्य जल ना उपलब्ध हो पाएगा,
तो उस वक्त शायद जल की एक बूंद की
महत्ता समझ आएगी।
जब अन्न के एक एक दाने के लिए तंग
 जिंदगी नजर आयेगी, आंखों में धन की नहीं
भोजन की भूख नजर आयेगी,
वो भूख तुझे अन्न के एक एक दाने कि महत्ता बताएगी।
किसी रोज छाव की तलाश में.........
___Smile ✍✍✍ #Kisi roj Chav ki talash me

Divakar patel

#Enjoymoments #dearjindagi 😊😍😎😉😉

read more
Dear jindagi 😍
            ☺ मेरी सोच--^_^
जितना हम जानते हैं , उससे कहीं ज्यादा है जानने को..!!

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलने की जिद भी जरूरी है मंजिल पाने को, तू थक कर ऐसे मंजिल के बीच सफर में न बैठ, तू चल और लाड़ बता अपने पसीने का जमाने को, तू खुद पर भरोसा करना सीख ले---2 और सच्चा दोस्त बना अनुभव को, मंजिल खुद आयेगी तेरे पास लक्ष्य का दीदार कराने को, मंजिल मिलेगी भी ओर आयेगा मजा मंजिल पाने का तू थक कर हार कर ना बैठ मुशाफिर---2 तू उठ आगे बढ़ ओर फिर पार कर जमाने की कठिनाईयों को, ओर यकीन दिला जमाने को, जो नहाता है पानी से वह लिवास बदलता है ओर जो हर एक बूंद पसीने से नहाता है वह वह इतिहास बदलता है...¡¡ मे कैसे यकीन कर लूं तू खुद के सपने नहीं मारता ऊंचा उठाने में अपनो को, तू चलता है जब लेकर साथ में सपनों को, तू सपनो के इस विशाल समुन्दर मे भी ढूड़ ही लेता है किनारे अपनो को, तू सपनो केे रेगिस्तान में भी बहने देता है हर एक बूंद पसीने को, मन तो कुछ ओर चाहता है करने को तू करता कुछ ओर है ना जाने क्यूं तूं इतना प्यार करता है अपनो को, आयेगी फिर एक नयी सुबह तेरी दुनियां में भी, तू खडा होगा अपनी ही बनाई जिद, मेहनत ओर अनुभव की विशाल दुनियां मे...2 फिर जमाना पूंछेगा तुझसे ऐसी दुनियां बनाने का हुनर ओर तू इतराना अपनी ही मेहनत पर...सबको बताने मे,...मुश्किल नहीं हैं कुछ भी दुनियां मे तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब भी बदलेंगे हकीकत में बस तू जरा कोशिश तो कर..! रखूंगा होंसला एक दिन मन को जरा सा समझा लूंगा में, मुश्किलें जरूर हैं मगर ठहरा नहीं हूं में, मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मे, मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूं मे...✌😊 #Enjoymoments #dearjindagi 😊😍😎😉😉

Arvind kejriwal

read more
गम का अंधेरा हें जल्दी ढल जायेगा ! 
मन मे भरोसा हें मेरी मैया आयेगी ॥ 

सिंग चढ़ आयेगी मेरी लाज बचायेगी ! 
मैया मेरी सुने ना ये हो नहीं सकता हें ॥ 

बस भगतों क़े ये भाव परखती हें ! 
ये सारे संकट हर लेती हें ॥  

जो भाव अटल हें तॊ ये रुक नहीं सकती ! 
ये दौड़ी दौड़ी आती हें प्यार से गले लगाती हें ॥

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 3 – अकुतोभय हिरण्यरोमा दैत्यपुत्र है, अत: कहना तो उसे दैत्य ही होगा। उसका पर्वताकार देह दैत्यों में भी कम को प्राप्त है। किंतु स्वभाव से उसका वर्णन करना हो तो एक ही शब्द पर्याप्त है उसके वर्णनके लिये - 'भोला!' वह दैत्य है, अत: दत्यों को जो जन्मजात सिद्धियां प्राप्त होती हैं, उसमें भी हैं। बहुत कम वह उनका उपयोग करता है। केवल तब जब उसे कहीं जाने की इच्छा हो - गगनचर बन जाता है वह। अपना रूप भी वह परिवर्तित कर सकता है, जैसे यह बात उसे स्मरण ही

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8

।।श्री हरिः।।
3 – अकुतोभय

हिरण्यरोमा दैत्यपुत्र है, अत: कहना तो उसे दैत्य ही होगा। उसका पर्वताकार देह दैत्यों में भी कम को प्राप्त है। किंतु स्वभाव से उसका वर्णन करना हो तो एक ही शब्द पर्याप्त है उसके वर्णनके लिये - 'भोला!'

वह दैत्य है, अत: दत्यों को जो जन्मजात सिद्धियां प्राप्त होती हैं, उसमें भी हैं। बहुत कम वह उनका उपयोग करता है। केवल तब जब उसे कहीं जाने की इच्छा हो - गगनचर बन जाता है वह। अपना रूप भी वह परिवर्तित कर सकता है, जैसे यह बात उसे स्मरण ही

Satyam Barnaval

read more
अरमानों  को कुचल कर आयेगी
मुश्कान जरा  कहर   के   आयेगी।
अवरोध जिंदगी का दूसरा नाम है
खुशियाँ  जरा ठहर  कर आयेंगी।

sheshekant chandre

be serious baby

read more
अपने love ke बारे मे पापा को कब बतायेगी...

थोडा जलदी बतायेगी तो मेरी लाईफ बन जाएगी...

मेरी जान तू कब सीरियस होयेगी...

तू बताने मे देर करेगी...

तो मेरी मौत की खबर आयेगी...

फिर बाद में तू बहुत पस्चतायेगी...

तुझे मेरी याद इतनी आयेगी...

की तू हर पल रोती रहेगी...

समझाने के लिये तुझे मेरी body me जान नंही रहेगी...

मेरी जान तू सीरियस कब होयेगी... be serious baby

Mumtaz ansari

गम तेरे बिछड ने. का दिल में समो लेंगे तु याद जब आयेगी तन्हाई में रो लेंगे दिल प्यार की रहों में बार्बद हुआ लेकिन बार्बद किया किस ने ये राज ना खोलेंगे ग्र आप की नींदो के सपने हमें मिल जाएं हम जागती आँखों से कुछ देर तो शो लेगे हम कुछ भी. नही ऊन के वो कहते हैं तो काहने दो पयेंगे हमी को वो दिल जब भी टाटो लेंगे अब तार के त्वालूक पर हम दोनो हैं आमादा वो हम से ना बोलेंगे हम ऊन से ना बोलेंगे तु याद जब आयेगी तन्हाई में रो लेंगे #nojotophoto

read more
 गम तेरे बिछड  ने. का दिल में समो लेंगे तु याद  जब आयेगी तन्हाई  में  रो लेंगे  दिल प्यार  की  रहों  में बार्बद  हुआ लेकिन बार्बद  किया किस ने  ये राज ना  खोलेंगे ग्र आप की नींदो के सपने हमें मिल  जाएं हम जागती  आँखों  से कुछ  देर  तो  शो लेगे हम कुछ भी. नही ऊन के वो कहते हैं तो काहने दो पयेंगे  हमी  को वो दिल जब भी टाटो लेंगे अब तार के त्वालूक  पर हम दोनो हैं  आमादा वो हम से ना बोलेंगे  हम ऊन से ना बोलेंगे तु  याद जब आयेगी तन्हाई  में रो लेंगे
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile