Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनूँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about पंछी बनूँ उड़ती फिरूँ lyrics,

  • 34 Followers
  • 191 Stories

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बनूँ शिल्पी अगर कोई तो तेरा अक्स ले आऊँ।

read more

Rajendra Prasad Pandey Kavi

#बनूँ शिल्पी अगर कोई तो तेरा अक्स ले आऊँ।

read more

Lata Sharma सखी

#Yaad #Zid

read more

Suyashi Mishra

मेरे ग़ज़लों के रहबर बन जाओ❤ #ग़ज़ल #मुसाफिर #शायरी nojoto #nojotoshayri #lovepoem

read more
मैं बनूँ तुम्हारा सफर कोई
तुम मेरे मुसाफिर बन जाओ

मैं कल-कल बहती नदी कोई
तुम मेरा किनारा बन जाओ

मैं रेगिस्तान की उड़ती धूल कोई
तुम बारिश की बूंदें बन जाओ

मैं बेजार रूह का गीत कोई
तुम उसकी सरगम बन जाओ

मैं दर-दर भटकता किरदार बनूँ
तुम मेरी कहानी बन जाओ

मैं सिद्दत से जब इश्क लिखूँ
तुम ग़ज़लों के रहबर बन जाओ मेरे ग़ज़लों के रहबर बन जाओ❤
#ग़ज़ल
#मुसाफिर
#शायरी 
#nojoto
#nojotoshayri
#lovepoem

कनक लता " ज़ज्बात "

read more
मैं रमणी महाकाली की
किस भाव मैं तेरी राधा बनूँ
मैं जोगिनी जटाधारी की
किस भाव मैं तेरी मीरा बनूँ
हर भाव तो हृदय का जला दिया तुमने
किस भाव मैं तेरे भाव धरूँ
मेरी अनाड़ी बुद्धि से जितना समझी तुम्हें
प्रयास किया
हर प्रयास में तुमने कभी गलत
कभी अपराधी बना दिया
क्षण - दिवस - मास - वर्ष बीता
प्रतिक्षण तुमने मेरा एक - एक भाव रीता
जब अस्तित्व ही नहीं मेरा
तुम्हारी दृष्टि में कुछ भी
अब भावना का क्या भाव सखे !

aamil Qureshi

#गहरारिश्ता Priya Sarita Rani Vinod Kumar Singh Monika Renu Sihag @NJ@LI AHI® #शायरी

read more
मैं लफ्ज़ बनूँ तेरे  ,तू मेरी जुबां बन जाना 
मैं क़दम बनूँ तेरे, तू मेरे  निशां बन जाना


हमे देख कर हैरां हो ये सब दुनिया वाले 
दो जिस्म दिखें हम ,पर एक ही जां बन जाना

आमिल 


 #गहरारिश्ता Priya Sarita Rani Vinod Kumar Singh Monika Renu Sihag  @NJ@LI AHI®

Sarthak dev

read more
कल के सुनहरे भविष्य का राज मैं आज बनूँ
किसी बेटी का संम्मान बनूं 
आज बेटा कल पिता महान बनूँ
कुछ बनु या न बनूँ 
मगर एक अच्छा इंसान बनूं ।

Ashwani Dixit

मैं विलीन होकर मुझमें #dixitg #कविता

read more
मैं अदम्य अद्भुद अनुपम अतुलित अलौकिक अंश बनूँ
जिस सरोज में नित नए पंकज नवल कड़ी का वंश बनूँ

प्राणों में श्वांस समान बहे, ऊर्जा धमनी में बहती हो
हर प्रातः परिष्कृत पूर्ण बने, संध्या संरचना रहती हो

मैं पूर्ण बनूँ मैं निष्कलंक, कलुषित बंधन को तोडूं मैं
मैं निराकार में बस जाऊं, मिथ्या भौतिकता छोडूं मैं

मैं विलीन होकर मुझमें, मुझको मुझसे ही जोड़ रहा
जो भव बंधन सब मिथ्या थे, एक एक कर तोड़ रहा मैं विलीन होकर मुझमें

#dixitg

Change4 Thoughts

हर एक को लगता है कि मैं खास बनूं, 
इस एहसास से की मैं भी एक इतिहास बनूँ 

हर एक को बनाना है खास मेरा,
जिंदगी में, किसी की चाहत है खास बनूँ

बिन वादों के थामना चाहता हूँ मैं हाथ तेरा
 बिना सोचे, जहाँ तक तू ले चले संग चलना चाहता हूँ
ये मान कर आखिरी एहसास मेरा,मैं लिखता हू
 और हर लेखनी में करता हूँ ज़िक्र तेरा,

बन के अल्फाज मेरे कविता की, तू बोलती रहे और 
मैं पढता रहूँ ,सुनता रहूँ, जिनगुनाता रहूँ
और ज़िन्दगि यूँही बस चलती रहे। 💭 #quote #quotes #lifequotes #quotestags #instatags @insta.tags #instaquote #quoteoftheday #quotestagram #instaday #instanote #funnyquotes #life #writing #meme #quotesdaily #quotesgram #quotesofinstagram #instamood #instalike #igers #daily #feeling #instadaily #true #wisewords #special #words

रजनीश "स्वच्छंद"

त्रिशंकु।। नियत और नियति के महासमर में, बन त्रिशंकु डोल रहा। निजकर्मों की हर एक आहट पर, भविष्य द्वार हूँ खोल रहा। जब उठना था बैठा रहा, #Poetry #kavita

read more
त्रिशंकु।।

नियत और नियति के महासमर में,
बन त्रिशंकु डोल रहा।
निजकर्मों की हर एक आहट पर,
भविष्य द्वार हूँ खोल रहा।

जब उठना था बैठा रहा,
जब चलना था ठहर गया।
दम्भ काल्पनिक पाले था,
सच देखा तो सिहर गया।
कब सपनों का साथ रहा,
वृत्ताकार बस चलना था।
तिनके चुन चुन जो बुने थे,
ठेस लगी और बिखर गया।
कोई जुगत नहीं संयोग नहीं,
रहा अनुकूल ये योग नहीं।
चिंगारी बन जलता दर्द रहा,
वैद्य कहे है कोई रोग नहीं।
आंसू भी छलक अब सूखे हैं,
बिन पानी दरिया में डूबे हैं।
आकंठ रहा अहसास मुझे,
भँवर में तैर रहे किस बूते हैं।
चपल हुआ अब चपल भी नहीं,
सफल तो रहा है सफल भी नहीं।
आस के धागे बस रहे उलझते,
भविष्य नहीं कोई कल भी नहीं।
कब सार थी गर्भित इन शब्दों में,
बस बजता ढोल रहा।
नियत और नियति के महासमर में,
बन त्रिशंकु डोल रहा।

एक आस पुंज की ज्योति लिए,
तमद्वार उलाहना चलती रही।
दिन के उजियारे तपन बड़ी थी,
जीवन मे रात उतरती रही।
सूरज का उगना भी मेरे,
राहों को रौशन कब कर पाया।
वृक्ष लगाए ताड़ के बैठा,
कैसे मिले फिर कोई छाया।
बिन आयाम ही मैं बहुआयामी था,
तज सारे कर्म बना फलकामी था।
ना बुद्ध चन्द्रमा मंगल सूर्य,
फ़नकाढे शनि ही ग्रहों का स्वामी था।
आस्तिक बनूँ या बनूँ नास्तिक,
दे दस्तक खुद को बोल रहा।
नियत और नियति के महासमर में,
बन त्रिशंकु डोल रहा।

©रजनीश "स्वछंद" त्रिशंकु।।

नियत और नियति के महासमर में,
बन त्रिशंकु डोल रहा।
निजकर्मों की हर एक आहट पर,
भविष्य द्वार हूँ खोल रहा।

जब उठना था बैठा रहा,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile