Find the Best दिखे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऑनलाइन होकर भी ऑफलाइन कैसे दिखे, तो तेरा मुंह दिखे, दिखे तू, मतलब तेरा मुँह दिखे, हल्का दुपट्टा तेरा मुँह दिखे,
Kamal bhansali
मेरी परछाई मुझे क्या तुझे आगे पीछे न दिखे खिड़कियों से आती रेशम सी किरणे उनमें झांकती खुशी न दिखे अंधेरो से क्यों डरते एक दीप की एक लौ से तो वो न टिकते परछाई है हम तेरी इतना ही बताते जंग जिंदगी की जीतनी हो तो हमें अंदर में समा लो फिर चारो और नजर डाल लो नजर जब न आये हमें भूल अपनी मंजिल को चुन लो
s....ishu
किस्मत की दीवारों पर हमें हर तरफ दरख़्त ही दिखे निकले जिस भी गली गम भुलाने हर गली में मौका परस्त ही दिखे। #nojoto Hindi#किस्मत
nojoto Hindiकिस्मत
read moreJayesh gulati
Happy independence day आज़ादी 73 साल की हो गई है अाज हमारी ये आज़ादी, जहाँ हम किसी के गुलाम नहीं ꫰ हर चीज़ की आज़ादी और सुविधा है, आज हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो में गिने जाते हैं, और हमारा परचम पुरी दुनिया में लहराया जाता हैं ꫰ मगर क्या हम सच में आज़ाद हैं ?
Happy independence day आज़ादी 73 साल की हो गई है अाज हमारी ये आज़ादी, जहाँ हम किसी के गुलाम नहीं ꫰ हर चीज़ की आज़ादी और सुविधा है, आज हम दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशो में गिने जाते हैं, और हमारा परचम पुरी दुनिया में लहराया जाता हैं ꫰ मगर क्या हम सच में आज़ाद हैं ?
read moreRohit Saini
श्रृंगार प्रकृति का जित देखूँ तीत पाऊँगा, शब्दों की माला में कैसे इसको लाऊँगा । कही घने है मेघ बड़े कही सूरज की लाली है, कही भोले का सावन कही कान्हा की होली है । एक छोर है हिम का आलय दूजा रेगिस्तान दिखे , तीन खण्डों पर नीर भरा एक पर सारा जहान दिखे । कही मिटाता अँधकार को शुक्लपक्षि चाँद दिखे, करती हरण प्रकाश का अमावस्य काली रात दिखे । ऊपर चमकता सूरज चाँद सितारों से नील गगन विशाल दिखे, नीचे सिंधु के आँगन में क्रीडा करती धरा उपवन समान लगे । श्रृंगार प्रकृति तेरा मै कैसे गाऊँगा, शब्दों की माला में कैसे इसको लाऊँगा । $रोहित सैनी...@$ श्रृंगार प्रकृति का
श्रृंगार प्रकृति का
read moreगुलशन गुलज़ार
बरसते सावन की बूंदों की फुहार तो देखिए, बेवजह इश्क अब होने लगा है, लैला दिखे या ना दिखे, मजनुओं का सैलाब सड़को पर दिखने लगा है...... ~गुलशन बरसता सावन....
बरसता सावन....
read moreSushmita singh uff guggu
तेरे दिदार का नशा भी अजीब है तु ना दिखे तो दिल तडपता है और तु दिखे है तो नसा और चढता है ##तेरा नशा जब चढता है...
##तेरा नशा जब चढता है...
read moreDRx. Kishan Patel
बदलते लोग,,,बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,,,, चाहे दिखे या ना दिखे ,,,, मगर ‘महसूस’ जरूर होते ,,🙏 it's true..
it's true..
read moreबख़्शी डायरी
#आसिफा हो या #ट्विंकल बलात्कारी हो या हत्यारे, हिन्दु हो या मुस्लमान कुछ तकलीफें झेल कर छूट ही जाते है शैतान किस की है गलती बस इस बात पे करते है चर्चे मोम्बत्तियाँ तो जलाते है पर ढूंढते नहीं समाधान बदनामियों के बाद बदल लेते है घर-व-पहचान बिकता है हर सबूत लगाओ बस ठीक अनुमान लोग यहाँ हर रोज एक नई वज़ह तलाश कर इसकी, उसकी गलती बता कर भरते है कान तहज़ीब में रहकर करते है लोग यहाँ अपमान इंसान सारे मर चुके है यहाँ रहते है बस हैवान थोड़ी ख़ामोशी से मचाते है यहाँ शोर-ओ-गुल शर्मसार होता रहा है हर बार सारा हिन्दुस्तान ना जाने किसकी सूरत में दिखने लगे शैतान सहमा- सहमा रहने लगा है यहाँ हर इंसान घरो में हर रोज आने लगे है नए- नए किस्से सुनते है यहाँ लोग चुप बैठे है सियासत-दान फूल खिलते ही चमन में, छीन लेते है जान उम्र दिखे न दिखे मासूमियत है कैसे इंसान रो पड़ती है देख कर वे-जान चीज़े भी यहाँ बस पिघलता नहीं दिल उनका जो है हैवान -साबिर बख़्शी #justicefortwinklesharma #nojoto #wish #new #Justice #justiceforasifa #justiceforjunior #rip Satyaprem तरूण.कोली.विष्ट अद्विका(Meri diary mere ehsaas ) Indeevar Joshi Aadarsha singh
#JusticeForTwinkleSharma nojoto wish #New #justice #justiceforasifa #justiceforjunior #RIP Satyaprem तरूण.कोली.विष्ट अद्विका(Meri diary mere ehsaas ) Indeevar Joshi Aadarsha singh
read moreShort And Sweet Blog
इन आसुओं को यू ना बर्बाद करो किसी ऐसे के लिए , यह आसू बहुत ही कीमती है तुम्हारे अपनो के लिए । अपनी आखों को इतना मजबूत बनाओ की फिर से इस मैं किसी के धोखे की कहानी ना दिखे। दिखे तो बस तुम्हारी अपनी कहानी अपने को उपर उठाते हुए । #shabdanchal #mirakee #nojoto #blogger #sheroes # Instagram #Facebook #yourquote
#shabdanchal #mirakee nojoto #blogger #sheroes # Instagram #Facebook #yourquote
read moreअज़नबी किताब
वो हलकी रोशनी और वो गुन गुनाती ठंडी हवाएं, जहा पर आसमा ना दिखे पर दिखे वो पेड़ों की छाऊ, जहा जहाँ बड़ा सुनहरा सा हो, जहा उडता हर एक पंखी एक ख़्वाब सा हो , जहा फूल भी कोई और ही रंग का हो, और वो रंग का नाम इस जहाँ को खबर ही ना हो, और वो तितलियाँ भी बड़ी हसीन हो, जहा काटे भी इस कदर हो की पैर में कोई चुबन ही ना हो, जहा अकेली मे ही जाऊ, और साथ मे बस एक कलम और कागज हज़ारो ले जाऊ, लिख लाउ उस जहाँ से मेरी सुनहरी यादो को, और फिर इस जहाँ में आके सब को सुनाऊ | सपनो का एक जहाँ...
सपनो का एक जहाँ...
read more