Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बरसने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बरसने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about love बनके आंसू बरसने, love बनके आंसू बरसने लगे, love बनके आंसू बरसने लगे गाना, बनके आंसू बरसने लगे, लहू बनके आंसू बरसने लगे lyrics,

  • 11 Followers
  • 18 Stories
    PopularLatestVideo

Anjali Jain

#बरसने वाले बादल१७.०८.२०भाग1 #clouds

read more
सोनू सूद का बिल्कुल ज़िक्र नहीं हुआ।उन्हें कैसे याद नहीं किया।कोरोना काल में जब अपने घर-परिवार से दूर श्रमिक वर्ग व अन्य कई, हजारों की संख्या में, घर आने को तरस रहे थे,तब ऐसी पहल, ऐसी मदद करने की किसी को न सूझी,जैसी सोनू सूद ने की।उनसे पूर्व के व साथ के भी कई कलाकार हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री में अरबों-खरबों कमा चुके होंगे पर ऐसी मदद करने की किसी ने कोशिश न की।सोनू सूद जैसे सरल स्वभावी, निरहंकारी इंसान ने कैसे इतना बड़ा सोच लिया कि सभी को देश के कोने-कोने में स्थित अपने घरों तक पहुंचा ना ही है।केवल घर पहुंचा ना ही नहीं बल्कि रास्ते के लिए खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था की।
सचमुच उनमें बसा इंसान अद्धभुत है सभी कोरोना योद्धाओं को पीछे छोड़कर वह फरिश्ता आगे निकल गया।
यूँ तो कई दानदाताओं ने भारी राशि सहयोग स्वरूप दी पर वह कितने सही हाथों में पहुँची वह अलग बात है।कई घरों में राशन होने के बावजूद, उन्हें राशन मिल गया और असली जरूरतमंद वंचित रह गए।सब खबरें हम और आपने बखूबी देखी-सुनी। #बरसने वाले बादल#१७.०८.२०#भाग1

#clouds

Bajrangautam

बदल गया जमाना। "देखो मौसम भी अब बरसने लगे, और जाग गए सारे अरमां। बदलते बदलते बस हम रह गए, और बदल गया सारा जहां।।" #मौसम #बरसने #बदल #जमाना #अरमां #aapkejazbaat #bajrangbhagat #bajrangautam #शायरी #nojotophoto

read more
 बदल गया जमाना।

"देखो मौसम भी अब बरसने लगे,
और जाग गए सारे अरमां।
बदलते बदलते बस हम रह गए,
और बदल गया सारा जहां।।"
#मौसम #बरसने #बदल #जमाना #अरमां #aapkejazbaat  #bajrangbhagat #bajrangautam

Rushali

बादल #बरसने का मौसम #होता #है, आँखें #बरसाने का मौसम #कोई #नहीं! #nojotophoto

read more
 #बादल #बरसने #का #मौसम #होता #है,

#आँखें #बरसाने #का #मौसम #कोई #नहीं!

Amit Kumar Bhagat

Mumbai Rains आज फिर हमने बादलों से,  बरसने कि गुजारिश की है ।
बादलों ने भी तुझे मेरे साथ देखने कि ख़्वाहिश की है ।।

तुम भूल गये हो मुझे या भूल जाने का इरादा है ।
गली मोहल्ले और चाँद तारों का भी  अपना  वादा  है ।।

बादलों को याद है अब भी वो मन्ज़र और जमाना ।
हल्की सी बारिश में मुझसे लिपट कर तेरा मुस्कुराना ।।

वो खिड़कियाँ भी आजकल गमगीन रहती हैं ।
जो खुद ही खुल जाती थी हल्की सी घटाओं से ।।

ईस उम्मीद में हर रोज़ खोल लेता हूँ मैं अलमीरा।
कोई खत जो मिल जाये तो खुशबू हो फिजाओं में ।।

चलो अब गिला-शिकवा हम दूर करते हैं ।
बादलों को जमकर बरसने को मजबूर करते हैं ।।

Saurav Dangi

#MumbaiRains गैर मौजूदगी #शायरी

read more
काश मैं बारिश का पानी होता 
कुछ क्षण के लिए ही सही 
मैं उनसे यू लिपटा होता l
 बरसने के लिए ,बार-बार इस कदर तड़पता में उन पर,
 उनकी गैरमौजूदगी में; मेरे बरसने का कुछ मतलब ना होता... सौरभ दांगी #MumbaiRains   गैर मौजूदगी

आयुष AYUSH

तुम्हे पता है? 

मै तुम्हारे आँखो को झील 
जुल्फ़ो को बादल 
कह तो सकता हूँ 

मगर यह सब आसान है बिल्कुल धूप बरसने जैसा, 

मै खोजता हू शरद 
वर्षपर्यन्त ओस के बरसने का, 

तुम सुंदर हो बिल्कुल सुन्दर 
जैसा ना कभी मनुष्य ने रचा कुछ 
ना प्रकृति ने

Ajay Chaurasiya

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry ऐ हवा तू रुक जा जरा....

ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे,
आसमाँ मिला नही जमीन से बोहोत वक़्त से,
दोनों को मिलकर रोने तो दे....
ये बरसात ही जरिया है,
दोनों के मिलने का,
दोनों को एक दूसरे के घाव धोंने तो दे,
ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे...
अगर मिट्टी है जमीन का साया,
तो पानी आसमा का,
दोनों को एक दूजे से मिलने तो दे,
वो एक प्यारी सी महक बहने तो दे,
ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे....
-अजय चौरासिया #OpenPoetry

Ajay Chaurasiya

हवा

read more
ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे,
आसमाँ मिला नही जमीन से बोहोत वक़्त से,
दोनों को मिलकर रोने तो दे....
ये बरसात ही जरिया है,
दोनों के मिलने का,
दोनों को एक दूसरे के घाव धोंने तो दे,
ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे...
अगर मिट्टी है जमीन का साया,
तो पानी आसमा का,
दोनों को एक दूजे से मिलने तो दे,
वो एक प्यारी सी महक बहने तो दे,
ऐ हवा तू रुक जा जरा,
बादल को बरसने तो दे....
                   
                                         -अजय चौरसिया हवा

Mohit Jagetiya

मेघों को मेरा निमंत्रण #कविता

read more
मेघों को मेरा निमंत्रण है
मेघों को कोयल,पपिया,मोर,
 झरने,नदियों का निमंत्रण।।

आ जाहो तुम उमड़,घुमड़ कर
काले घनघोर मेघ तुम बरस जाहो
प्यास मिठा कर अमृत बरसा दो
मोर ,पपिया तुम्हारा गान कर रहें।।

बैठी वो नायिका तुम्हारे इंतजार में
तुम आहोगें तो उसका साजन घर आएगा।
वो विरद विदेना में तड़प रही
उसकी प्यास मिठाने मेघ तुम आजोहा।

जब बिजलिया चमकेगी तो
काले बादल छाएंगे तो,ये मन बेचन 
होगा,जब तुम्हारे आने की आस बड़ेगी
मेघ तुम्हारे बरसने से मन की प्यार बुझेगी।।

ये आँखे अब बरसने लगी है
मेघ तुम आ जाहो भू धरा तरसने लगी है
मेघ तुमको मेरा निमंत्रण है।। मेघों को मेरा निमंत्रण

Virendra Parmar Thakur

मोहब्बत

read more
दीदार की आग जब दिल में भड़कने लगती है,
तुझे देखने को मेरी आँखें तरसने लगती हैं ,
बादलों के बरसने का हमें इंतज़ार नही रहता,
तेरी याद में ये आँखें खुद ही बरसने लगती हैं #NojotoQuote मोहब्बत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile