Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बरसने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बरसने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove बनके आंसू बरसने लगे गाना, love बनके आंसू बरसने लगे, love बनके आंसू बरसने, लहू बनके आंसू बरसने लगे lyrics, बनके आंसू बरसने लगे,

  • 11 Followers
  • 18 Stories

Anjali Jain

#बरसने वाले बादल१७.०८.२०भाग1 #clouds

read more
सोनू सूद का बिल्कुल ज़िक्र नहीं हुआ।उन्हें कैसे याद नहीं किया।कोरोना काल में जब अपने घर-परिवार से दूर श्रमिक वर्ग व अन्य कई, हजारों की संख्या में, घर आने को तरस रहे थे,तब ऐसी पहल, ऐसी मदद करने की किसी को न सूझी,जैसी सोनू सूद ने की।उनसे पूर्व के व साथ के भी कई कलाकार हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री में अरबों-खरबों कमा चुके होंगे पर ऐसी मदद करने की किसी ने कोशिश न की।सोनू सूद जैसे सरल स्वभावी, निरहंकारी इंसान ने कैसे इतना बड़ा सोच लिया कि सभी को देश के कोने-कोने में स्थित अपने घरों तक पहुंचा ना ही है।केवल घर पहुंचा ना ही नहीं बल्कि रास्ते के लिए खाने-पीने की भी बेहतरीन व्यवस्था की।
सचमुच उनमें बसा इंसान अद्धभुत है सभी कोरोना योद्धाओं को पीछे छोड़कर वह फरिश्ता आगे निकल गया।
यूँ तो कई दानदाताओं ने भारी राशि सहयोग स्वरूप दी पर वह कितने सही हाथों में पहुँची वह अलग बात है।कई घरों में राशन होने के बावजूद, उन्हें राशन मिल गया और असली जरूरतमंद वंचित रह गए।सब खबरें हम और आपने बखूबी देखी-सुनी। #बरसने वाले बादल#१७.०८.२०#भाग1

#clouds

Saurav Dangi

#MumbaiRains गैर मौजूदगी

read more
काश मैं बारिश का पानी होता 
कुछ क्षण के लिए ही सही 
मैं उनसे यू लिपटा होता l
 बरसने के लिए ,बार-बार इस कदर तड़पता में उन पर,
 उनकी गैरमौजूदगी में; मेरे बरसने का कुछ मतलब ना होता... सौरभ दांगी #MumbaiRains   गैर मौजूदगी

Chandan Kumar

थोड़ा #धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह !! #किस्मत के जंग लगे #दरवाजे को, खुलने में #वक्त लगता है !! कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना #दोस्त !! हर ठोकर के बाद, #संभलने में वक्त लगता है !! #बिखरेगी फिर वही #चमक, तेरे #वजूद से तू महसूस करना !! टूटे हुए मन को, #संवरने में थोड़ा #वक्त लगता है !! जो तूने कहा, कर दिखायेगा रख #यकीन !! #गरजे जब बादल, तो #बरसने में #वक्त लगता है !!

read more
थोड़ा #धीरज रख, थोड़ा और जोर लगाता रह !!
#किस्मत के जंग लगे #दरवाजे को, खुलने में #वक्त लगता है !!
कुछ देर रुकने के बाद, फिर से चल पड़ना #दोस्त !!
हर ठोकर के बाद, #संभलने में वक्त लगता है !!
#बिखरेगी फिर वही #चमक, तेरे #वजूद से तू महसूस करना !!
टूटे हुए मन को, #संवरने में थोड़ा #वक्त लगता है !!
जो तूने कहा, कर दिखायेगा रख #यकीन !!
#गरजे जब बादल, तो #बरसने में #वक्त लगता है !!

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile