Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बापु Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बापु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबापुसाहेब खवणे महाराज यांचे कीर्तन, बापुसाहेब खवणे महाराज किर्तन, बापुजी नगर, बापुसाहेब खवणे यांचे कीर्तन, पठ्ठे बापुराव यांची लावणी,

  • 6 Followers
  • 28 Stories

Shashikant Kendre

आयूष्यात काही ही झाल तरी गांधी नावाच्या मानसाचा हात कधी सोडायचा..नसतो.!!! #बापु #Mahatma #Gandhi ji

अज़नबी किताब

मेरे दादाजी 😊 bapu😊 एक खास बात पापा दादु को बापु कहते थे और हम सब भी फिर बापु ही बोलते थे | "बापु " mere बापु 😊

read more
वो बचपन का बचपना भी क्या था, 
ना कोई ख्वाहिश ना कोई स्पर्धा ना ही किसी से बैर |
जो भी था उसमे दादु  की storys वो कछुआ और खरगोश की जिसे सुनने बस भाई, मे चतुरी और 😂 रमन हम चारो दादु  के पास दौड़ के जाते थे और दादु के बिस्तर में वो कम्बल लपेटके छुप जाते थे वो बात को आज तक़रीबन नौ साल हो गए |
छुट्टियों में भी आज ये ख्वाहिशो को पूरी करने रात को वो कहानी सुनने वाले कान और दादु को देखने वाली ये आँखे अब कोई दौड़ में आगे जाने की ख्वाहिश लिए गुमती है |
बड़ी ख्वाहिशों के बीच वो मेरी बचपन की ये बात, 
आज भी सुकु की नींद दिलाती है |
 चाँद से सबकी कहानियाँ जुड़ी है, 
और मेरे दादु की सितारों में पुरी कहानी है |😊
याद आती है उनकी जिन्हों ने कहानियों से पुरी दुनिया हमको दिखाई है |
वो आज दादु आप की कहानियों का बोध मील चुका है |
आप को  बताना है दुनिया वही आप की वो कहानियों वाली है|
और आप ने सिखाई कहानियों से ये दुनिया में जीने का बड़ा मजा आ रहा है, 
पर इन सब के बीच जो आप होते तो और कहानियाँ सुनाते ना... 
miss u dadu..i need u...
😞
मुझे आना है छुट्टियाँ मनाने मेरे दादु के पास, 
पर दादु अब ना सिर्फ वो घर पे तस्वीर दिखती है आप की , 
और तस्वीर से बात करना चाहु तो कोई बात का जवाब नहीं मिलता है|
खैर दादु वो कहानियों में सुना है की star बन गए हो आप, 
कोई एक सितारे को देख वो कहानियाँ याद करना बड़ा अच्छा लगता है |
 और फिर आप की कहानियों की दुनिया में, आपको खोज लेती हु मे |
😊😊😊😊 मेरे दादाजी  😊 bapu😊 एक खास बात पापा दादु को बापु कहते थे और हम सब भी फिर बापु ही बोलते थे |
        "बापु " mere बापु 😊

"Vibharshi" Ranjesh Singh

इश्क का दर्द #nojotohindi

read more
मैने बोला बापु से 
बापु तुम क्या जानो 
इश्क का दर्द ? 
छोड़ गयी बहु तुम्हारी 
सिर दर्द से फटता है । 
दर्द होता है सीने की गहराई में 
जब अपना प्यार बटता है 
बापु बोले बेटा तु अकेला नहीं है 
इस राह में 
इस राह में सबका कटता है 
 #NojotoQuote इश्क का दर्द 
#Nojoto #NojotoHindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile