Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मैन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मैन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमैन्युफैक्चरिंग क्या है, मैनफोर्स क्या है, मैनीपुलेशन क्या है, मैनू पता है, मिसाइल मैन की कहानी,

  • 22 Followers
  • 133 Stories

Bablu Barupuri

pro cricket club Barupur ##मैन ऑफ the सीरीज 2023

read more

Barkharani Vidhyrthi (Vaidehi)

आज फिर कुछ तन्हा सा मन हो गया है ,
लाख चाहा पर मिल न सका उसको वह मुकाम इसीलिए तो कुछ गुम सा वह हो गया है । #backseat #मैन #mamn #tanha

Abhit khudarvi

last page..

read more
The horrible day  और अपने घर के पास आके सोचने लगा कि अगर ये एक मौका न मिला होता तो जाने आज उनलोगों ने क्या किया होता एक पल में ज़िन्दगी बदल गई होती मुझे एक नई जिंदगी मिल चुकी थी मैन भगवान को धन्यवाद कहा वो 50-60 लोगो की भीड़ जिस तरह से दो लड़कों को मार रही थी सिर्फ कल्पना करके मैन सिहर उठता हूं सायद मेरे जाने के बाद वो उन लड़को को छोड़ दिए होंगे मेरी ऐसी उम्मीद है। उनके लिए मैन पार्थना की ओर सोंचा की किसी की मदद करने गया ओर खुद फस गया।
completed.. thanku last page..

Prafull dharwad

Ye khanjar bhi apne dil par....

read more
आखिर ज़माने का कहा मान लिया मैने,
अपने ही हाथो अपना गला घोंट लिया मेंने |

आग लगी है सीने में और मुस्कुरा रहे है मेरे लब,
तुम्हरी ही तरह जीने का हुनर सिख लिया मैने |

वो रग रग में है मौजूद और मैं भूल गया हु उसे,
कितना साफ झूठ बोलना सिख लिया मैने |

शायद खुश हो जायें पिंजरो में कैद लोग,
पर अपना काट कर आज फेक दिया मैन।

हो सके तो माफ़ कर देना मेरे मंजिल के मुसाफिर,
थक हार कर अपना सफर रोक दिया मैने |

अब जलता हु सुलगता हु आग पिता हु मैं,
घर की रौशनी के लिए अपना ख्वाब जला दिया मैने,

कांटे ही मुक़द्दर थे मेरे इस गुलशन में तेरे,
तेरी राजी में राजी रहना खुदा सिख लिया मैने |

इश्क़ विष्क कहा था बस तक़ाज़ा था वक़्त क़ा,
ये खंजर भी अपने दिल पर आज मार लिया मैन।।।।। Ye khanjar bhi apne dil par....

Hariom Suryawanshi

ट्रैन वाला प्यार part 2

read more
मैं उसके सामने ,वो मेरे सामने 

मेरी नज़र उस पर पड़ती, वो मुस्कुरा कर मुह फेर लेती।
उसकी नज़र मुझ पर पड़ती ,मैं शर्मा कर मुह फेर लेता।

वो भी मुझ से कुछ पूछ लेना चाहती थी ,मैं भी उससे कुछ जान लेना चाहता था

घड़ी की सुई टिक-टिक करती आगे बढ़ी,
और हमारी नज़रे -नज़रे की बाते जुबा में उतरी।

मैंने भी उससे पूछा उसने भी मुझसे पूछा ,"नाम क्या है तुम्हारा"।

पहिये ट्रैन को उसकी मंजिल की ओर ले जा रहे थे,
 और हमारी बाते हमे एक -दूसरे के करीब।


समा फिर बदला ,ट्रैन का पहिया रुका


हमारी मंजिल का स्टेशन एक ही था
दोनो ने ट्रेन का साथ छोड़ा, एक -दूसरे का हाथ थामा

मैं उससे कुछ कह देना चाहता था ,वो मुझसे कुछ सुन लेना चाहती थी

मैन वक्त लिया और "चाय" offer किया
उसने मुस्कुराया और offer स्वीकार किया

दोनो के बीच लगभग 600 seconds के सन्नाटे के बाद 

मैन pocket से wallet निकाला 

और सारी कहानी बदल गई
to be continued....... ट्रैन वाला प्यार 
part 2

Tausif Kazi

अपाहिज़ मैने देखा है एक अपाहिज़ को बिना पैरो के पहाड़िया पार करते हुऐ, और मैं बिना मोटरसायकिल के दस कदम बाज़ार जाने हिचकिचाता हूँ। मैंने देखा है एक अपाहिज़ को बिना आंखों के बेफिक्र रास्ता पार करते हुए, और मैं छोटी सी मुश्किलों से डगमगाता हूँ। मैन देखा है एक अपाहिज़ को बिना ज़बान के खुद को बयां करते हुए, और मैं अपनी आवाज़ को अंदर ही दबा जाता हूँ। मैन देखा है एक अपाहिज़ को बिना कानो के जिंदगी का साज़ सुनते हुए, और मैं सुनने से कतराता हुँ के वो मेरी कमज़ोरियां बयां ना करदे। मैन देखा है एक अपाहिज़ को खुल कर जीत

read more
अपाहिज़
मैने देखा है एक अपाहिज़ को बिना पैरो के पहाड़िया पार करते हुऐ, और मैं बिना मोटरसायकिल के दस कदम बाज़ार जाने हिचकिचाता हूँ।
मैंने देखा है एक अपाहिज़ को बिना आंखों के बेफिक्र रास्ता पार करते हुए, और मैं छोटी सी मुश्किलों से डगमगाता हूँ।
मैन देखा है एक अपाहिज़ को बिना ज़बान के खुद को बयां करते हुए, और मैं अपनी आवाज़ को अंदर ही दबा जाता हूँ।
मैन देखा है एक अपाहिज़ को बिना कानो के जिंदगी का साज़ सुनते हुए, और मैं सुनने से कतराता हुँ के वो मेरी कमज़ोरियां बयां ना करदे।
मैन देखा है एक अपाहिज़ को खुल कर जीत

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile