Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आवश्यक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आवश्यक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about जानें क्यों आवश्यक है, आरक्षण क्यों आवश्यक है, प्रस्तुतीकरण क्यों आवश्यक है, निरस्त्रीकरण क्यों आवश्यक है, मानहानि के आवश्यक तत्व,

  • 51 Followers
  • 304 Stories
    PopularLatestVideo

अदनासा-

mute video

अदनासा-

mute video

Pradyumn awsthi

mute video

Ek villain

#आवश्यक है शिक्षा का भारतीय करण #Hope #Society

read more
उपराष्ट्रपति एम विवेकनायडू कि बीते दिनों में कार्यक्रम में शिक्षा के मैकेनिक प्रणाली की पूरी तरह से खरीद करने का आह्वान करते हुए कहा कि इस देश में शिक्षा के माध्यम से रूप में एक विदेशी नीति को था वह कर शिक्षा को अभिजात वर्ग तक सीमित कर दिया जाए इसमें हमें अपनी संस्कृत पारंपरिक ज्ञान का तिरस्कार करना सिखाया गया इससे एक राष्ट्र के रूप में हमारे विकास को धीमा कर दिया गया समाज का एक छोटा वर्ग शिक्षा के अधिकार से एक विशाल आबादी को वंचित कर रहा है लिहाज हमें इस स्थिति को बदलना होगा एक समय था जब भारत छोटी-छोटी राजनीतिक इकाइयों में बटा हुआ था बावजूद निरंतर प्रगति कर रहा था गुरुकुल ओ की माध्यम से व्यक्ति निर्माण की सीट परंपरा इनका प्रमुख कारण था वही व्यवस्था समाज को स्वस्थ और सक्रिय बनाने में पूर्ण सक्षम थी मगर अंग्रेजी शासनकाल में लॉर्ड मैकाले ने योजनाबद्ध पद्धति से भारतीयों को जोड़कर काटकर उन्हें मानसिक रूप से गुलाम बनाया अंग्रेजी ने अपने तरीके से भारतीयों को कुछ पाठ पढ़ाया जिसमें पहला पाठ था कि आप कौन है आप में हैं जिन्होंने भारत पर सबसे पहले कब्जा लिया हम वह हैं जिन्होंने सबसे अंत में कब्जा किया दूसरा पाठ पढ़ाया तो एक हिंदू और मुस्लिम जो कभी एक नहीं हो सकते उन्होंने यह बोलने की कोशिश की है कि हम 1:00 बजे मां के बच्चे तीसरा पाठ उन्होंने पड़ा कि भारत में पहली जंगली गवार लोग रहते थे कला और संस्कृति का विकास हमारी वजह से हुआ इस तरह अब हम में जो सिखाएगा वही तुम्हारे लिए उपयोगी है तुम्हारा अपना अस्तित्व कुछ नहीं है दुर्भाग्य से की आजादी के 75 वर्ष के बाद भी अभी भी हम इस सत्य मानकर बढ़ते चले जा रहे हैं इसे हम आमूलचूल परिवर्तन करना होगा अध्ययन को कर्तव्य और सेवा भाव के रूप में अपनाना होगा

©Ek villain #आवश्यक है शिक्षा का भारतीय करण

#Hope

Ek villain

#आवश्यक है मतदान का सही प्रयोग #hugday #Society

read more
इस समय पांच राज्य में चुनाव चल रहा है और यह समय आम जनता के लिए सुनहरा अवसर होता है जहां वह फिर से अपनी ताकत दिखाते हैं और अपने कल्याण के लिए एक सही उत्तरदाई चुनते हैं आप अपने लिए एक सही उत्तरदाई भी चुन सकते हो जब आप वोट देने के अधिकार को समझें वोट देना हमारा मूल अधिकार है जिससे हम बड़े-बड़े नेताओं को अपने आगे झुका सकते हैं उन मजदूरी करा सकते हैं कि वह आपकी बातें सुने और अपने वादे को पूरा करें तो मतदार का सही प्रयोग करें

©Ek villain #आवश्यक है मतदान का सही प्रयोग

#hugday

Rashmi singh raghuvanshi "रश्मिमते"

#आवश्यक हो जाता हैं। #Talk

read more
हारना तब आवश्यक हो जाता 
हैं, जब लड़ाई अपनो से हो....!
औऱ.....
जीतना तब आवश्यक हो 
जाता हैं,
जब लड़ाई अपने आप से हो। #आवश्यक हो जाता हैं।

Shashi parewa

रोटी के खातिर  वो  अपनो से दूर होना जानता है कहता कुछ नहीं बस कमाना जानता हैं
 यही  ऐसा शक्स हैं जो बोल कर नहीं आवश्यकता को पूरा कर प्यार जताना जानता है 
 और अब कंधे हो चले हैं बूढ़े फिर भी वो  घर का बोझ उठाकर जिम्मेदारियां पूरी करना जानता है
 बोली का मोहताज नहीं उसका प्यार वह तो बस बच्चों की खुशी में खुश हो ना जानता है

-शशि  परेवा
@shayrana_arziyaan #बोली #मोहताज #प्यार #घर #आवश्यक 

#alone

mahesh kumar

read more
कुछ आरम्भ करने के लिए आप का महान होना कोई आवश्यक नही.. लेकिन महान होने के लिए आप का कुछ आरम्भ करना अत्यंत आवश्यक है।”

Dilip Makwana

#स्वच्छ_भारत_अभियान #nojotoapp @nojotoapp #nojotohindi @nojotohindi nojoto @nojoto

read more
स्वच्छ भारत पूज्य बापू के विचारधारा को सम्बल देता ये "स्वच्छ भारत अभियान" सराहनीय एव गौरवपूर्ण है !!
लेकिन मेरे हृदय में कुछ पीड़ाएँ है जो आप सभी के समक्ष अपने शब्दों और इस पोस्ट के माध्यम से रखना चाहूंगा !!

-जहां तक स्वच्छता का विषय है तो जितनी स्वच्छता बाह्य रूप से सड़कों पर ,
घरों में ,मौहल्ले में ,शहर-गांव में आवश्यक है उससे भी कई गुना अधिक स्वच्छता आवश्यक है ''आंतरिक स्वच्छता " हमारे मन की ,हमारे विचारों और विचारधारा की , हमारी सोच की , नारी के प्रति आदर/सम्मान की !

स्वच्छता वहां भी जरूरी है जिनके जहन में कुकृत्यों को आधार देने वाले विचार पलते है !
स्वच्छता का एक झाड़ू वहां फिरना भी आवश्यक है जहां बहिनों की इज्जत पर संकट दृष्टिगोचर होता है !

"स्वच्छता आवश्यक है"
हर जगह - हर बात में 
हर विषय मे - हर काम मे #स्वच्छ_भारत_अभियान
#nojotoapp @nojotoapp
#nojotohindi @nojotohindi 
#nojoto @nojoto

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 3 – अकुतोभय हिरण्यरोमा दैत्यपुत्र है, अत: कहना तो उसे दैत्य ही होगा। उसका पर्वताकार देह दैत्यों में भी कम को प्राप्त है। किंतु स्वभाव से उसका वर्णन करना हो तो एक ही शब्द पर्याप्त है उसके वर्णनके लिये - 'भोला!' वह दैत्य है, अत: दत्यों को जो जन्मजात सिद्धियां प्राप्त होती हैं, उसमें भी हैं। बहुत कम वह उनका उपयोग करता है। केवल तब जब उसे कहीं जाने की इच्छा हो - गगनचर बन जाता है वह। अपना रूप भी वह परिवर्तित कर सकता है, जैसे यह बात उसे स्मरण ही

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8

।।श्री हरिः।।
3 – अकुतोभय

हिरण्यरोमा दैत्यपुत्र है, अत: कहना तो उसे दैत्य ही होगा। उसका पर्वताकार देह दैत्यों में भी कम को प्राप्त है। किंतु स्वभाव से उसका वर्णन करना हो तो एक ही शब्द पर्याप्त है उसके वर्णनके लिये - 'भोला!'

वह दैत्य है, अत: दत्यों को जो जन्मजात सिद्धियां प्राप्त होती हैं, उसमें भी हैं। बहुत कम वह उनका उपयोग करता है। केवल तब जब उसे कहीं जाने की इच्छा हो - गगनचर बन जाता है वह। अपना रूप भी वह परिवर्तित कर सकता है, जैसे यह बात उसे स्मरण ही
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile