Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचाय कैसे बनाई जाती है, पंखुड़ियां कैसे बनाई जाती है, बर्फी कैसे बनाई जाती है, गुलपी कैसे बनाई जाती है, सुहाली कैसे बनाई जाती है,

  • 67 Followers
  • 462 Stories

Nurul Shabd

#महिलाएँ #तो #खुदा #की #बनाई खास कलाकृति हैं

read more

Anjali Srivastav

read more
रहते हो खामोश फिर भी सब कह जाते हो
अपने आँखों से घूर कर न जाने क्यों  डराते हो
क्या कोई सामान है नारी कि तुम इधर- उधर 
 पटक सा जाते हो
अपनी मनमर्ज़ी सब थोप सा जाते हो
समझकर पशुओं सा  दिन - रात 
तुम खटवाते हो
निचोड़ने जिस्म को कौवों सा टूट पड़ जाते हो
कैसी है ए मानव! तेरी मानसिकता...
जो नारी को तुम समझ नहीं पाते हो
भीतर बैठे इन्सानियत को क्यों नहीं जगा पाते हो
अरे! जरा तो शर्म करो
कुछ नेक सा तुम कर्म करो
घर में बैठी देवी का कमोबेश सम्मान करो
उनके लाज व स्वाभिमान का थोड़ा सा तो ध्यान धरो
जो तेरी ही खातिर मां बाबा की गलियां छोड़ आई है
न चाहते हुए भी तेरे रंग में रंगने को आई है
सखी सहेली संग वो बचपन पीछे छोड़ आई है
अठरा से बत्तीस की खुद को तेरे लिए बनाई है
बनकर कभी मां तो कभी पत्नी 
तेरी हर गलती पर पर्दा चढ़ाई है
बनकर स्तम्भ हर डगर पर
तेरे लिए खुद को मजबूत बनाई है
बहाकर प्रीत का सागर तुम्हें
पल पल ही सींचा है
बढ़े कुमार्ग पर कदम तेरे
उसे भी तो खींचा है..।।

अंजली श्रीवास्तव

Krishna Soni

#follow us for amazing and fantastic content every week #Love to write #Love nojoto Jahedul Sarkar Rupali Roy Abhishek Kumar Sandeep Kumar Rinu Maan

read more
रिश्तों में दरार ख़ामख़ा बेवज़ह ये बाते बनाई जाती है,
पूजने वाले जो रिश्ते है ....
उनमें दरार सी इक लायी जाती है।
किसी की मैं....  को तू....  बनाई जाती है ,
फिर क्यो इन रिश्ते मैं दरार लायी जाती हैं। #follow us for amazing and fantastic content every week 
#love to write #love nojoto Jahedul Sarkar Rupali Roy Abhishek Kumar Sandeep Kumar Rinu Maan

Manaswin Manu

2 Years of Nojoto दुनिया

दुनिया इसने बनाई, कि उसने बनाई है
फसाद यही है कि किसने बनाई है

कहीं नफरत, कहीं हिंसा, कहीं उपद्रव, कहीं सन्नाटा है
कितनी दीवारों ने आदमी को आदमी से बांटा है

न कोई पीर, न पादरी, न पंडित, न ज्ञानी है
सारे झूठे, मक्कारी, अभिमानी हैं

मजहब के नाम पे झगड़े जहालत हैं
जो मरे या मारे दोनों पे लानत है

जो खुद बनी है ये दुनिया तो ठीक
जो किसी ने बनाई है तो साजिश रचाई है

पूजो मत गालियां दो उसे
देखो तो उसने दुनिया कितनी बदसूरत बनाई है

©Manaswin_Manu #nojotohindi
#दुनिया
#duniya
#world
#ईश्वर
#god
#फसाद
#fuss

Ahsas Alfazo ke

ye noor hi toh hai -by Punit #OpenPoetry #FatherLove #Papa openpoetry #nojotohindi Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey

read more
#OpenPoetry Ye noor hi toh hai khuda
 बचपन से आज तक तेरे कसीदे पढ़े हो खुदा
अव्वल या मुकम्मल तो है तेरा बनाया वह बंदा
 तारीफ भी कम है आपकी ओ बंदे
 यह नूर ही तो है खुदा!
 यह पिता आप की बनाई हूर तो है ख़ुदा!
 यह नूर ही तो है ख़ुदा!
अंश हूं जिसका उसे बताऊं कैसे?
इश्क है उससे हद से ज्यादा जताउ कैसे?
 उंगलियों को थाम कर चलना है सिखाया!
 गलतियों को सुधार कर जीना है सिखलाया!!
सच ही तो है खुदा यह नूर ही तो है खुदा!
 यह पिता आप की बनाई हूर ही तो है खुदा!
 दूर करके भी रोता है पूरी रात करवटें बदल कर भी सोता है!
 चाहता नहीं दूर करना खुद से, फिर भी खुद से दूर करता!
 खुद के सपने तोड़ मेरे सपनों को जोड़ा करता है!
 यह नूर ही तो है खुदा यह पिता आप की बनाई हुई ही तो है खुदा! ye noor hi toh hai -by Punit
#Openpoetry
#fatherlove 
#papa
#Nojotoopenpoetry
#nojotohindi
 Satyaprem Mukesh Poonia Internet Jockey

Dr.M.Knight_555

miss u 😖😖

read more
की एक ऐसी परछाई थी जिसने तेरी तस्वीर बनाई थी
 खुदा ने उसे पाह लिया ज़िसे मैने अपनी दुनिया बनाई थी 
मैं तो याद बहुत करता हूँ पर उसे कभी मेरी याद ना आयेगी ! miss u 😖😖

निखिल कुमार अंजान

न मै मंदिर मे हूँ
न मै मस्जिद मे हूँ
न किसी चौराहे पे 
न किसी चौबारा पे हूँ
फुर्सत से देख ए बंदे
मै तेरी मन की दीवारों मे हूँ
गली गली घूमता है ढूँढता मुझे
मै कुदरत के नजारों मे हूँ
ये सृष्टि बनाई है
हर जीव मै मैने जान बसाई है
लेकिन जब से तेरे जीवन मे 
मोह लालच और छल कपट ने जगई बनाई है
तब से मैने अपनी बनाई इस दुनिया से दूरी बनाई है
लगता है ड़र अब मुझे भी इस जग से
कहीं सवाल न उठा दे मेरे ही अस्तित्व पे
बेशक मासूम की किलकारी मे 
हँसी मेरी आज भी गूँज रही
लेकिन तेरे इस घिनौने स्वरूप से
पलकें मेरी भीग रही
अफसोस मुझे होता है
क्यों मैने ये सृष्टि रचाई
मै तो तेरे मन मे बसता था
तुने मुझे मंदिर मे बिठाकर
धर्म की आड़ मे पाखंड रचाकर 
देकर मेरे राम नाम की दुहाई
मेरे ही जग मे मेरी कर दी रुसवाई
क्यों मैने ये सृष्टि रचाई.......................... 

#निखिल_कुमार_अंजान............ #मेरी_डायरी
#निखिल_कुमार_अंजान
#nojoto

Haimi Kumari

चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है और यह पालकी हमने बड़ी प्यार से बनाई है दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है …

read more
चाँद की चाँदनी मे एक पालकी बनाई है
और यह पालकी हमने बड़ी प्यार से बनाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है …

Bhawna Sagar Batra

उलझने ये खुद ही हमने बनाई है,
तकलीफे भी सारी खुद ही बड़ाई है,
न दिल की लगी न दिल का लगाना होता,
न ही खुद से दिल अनजाना होता,
फिर कैसी जुदाई कैसी ये तनहाई है,
उलझने ये खुद ही हमने बनाई है #uljhane
#nojoto
#quotes

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile