Find the Best निखिल_कुमार_अंजान Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता in short', बोलना ही है रवीश कुमार, रवीश कुमार बोलना ही है, और कुमार की यादें, श्रवण कुमार कौन है,
निखिल कुमार अंजान
भूला तो नही होगा तू अभी कल की ही तो बात थी घर मे घुसकर मारा था तूझे बचा ले तू खुद को इतनी भी तेरी तो औकात नही थी हिंद की आग को मत भड़का जल के तू राख हो जाएगा छोटा सा तो वैसे ही है तू विश्व के नक्शे से भी मिट जाएगा चुप्पी को हमारी तू कमजोरी न समझ प्रेम से हाथ बढ़ाते है पहले लेकिन जो डाले हिंद पर बुरी नजर फिर सिर से अलग कर देते हैं उसका धड़ ये हिंद का खून है उबाल मारता है रगों मे पानी भरा है तेरी इसलिए तो पीठ पीछे से वार कर भागता है चेतावनी समझ इसको मेरी न किसी गुमान मे तू रहना मिट जाएगी तेरी हस्ती हर जर्रे जर्रे पे लिखा हिंदुस्तान होगा............. #वीर_जवान........ #हिंद_का_सच्चा_इंसान.................. हिंद का खून है उबाल मारता है शहीदों की कुर्बानी का जबाव मांगता है मिटा देना है ऐसा आंतक जो देश को ललकारता है...... . #वीर_जवान...... #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी..... #nojoto #nojotohindi #nojotoindia #nojotofb #nojotofamily
#वीर_जवान...... #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी..... #Nojoto #nojotohindi #Nojotoindia #nojotofb #NojotoFamily
read moreनिखिल कुमार अंजान
वो कहती है कि प्यार है मै नही कहता इकरार है चेहरा देख मेरा मुस्काती हम्म्म हम्म्म्म करके जाती धीमे धीमे से वापस आ कान मे बुदबुदा भाग जाती कभी नटखट कभी शैतान जब होता मै गंभीर तो वो मास्टरनी बन समझाती परेशानी मे भी उम्मीद बन आशा की किरण जगाती कभी कभी हम लड़ लेते तो मुझसे रुठ कर चली जाती खुद आ फिर मुझको मनाती सुबह सवेरे उठा प्रभु दर्शन करा मीठे स्वर मे भजन सुनाती जी भरकर वो प्यार लुटाती छोटी छोटी खुशीयों को भी साझा कर हर पल हर दम मुझ पे अपना हक जता अक्सर वो कहती कि तेरे संग जीवन बिताना है मुझको #अंजान की #अंजानी कहलाना है फिर मै मुस्काता वो भी मुस्काती वो कहती प्यार है मै कहता नही इकरार है............ #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी..... #निखिल_कुमार_अंजान..... #nojoto #nojoto_family #nojoto_hindi
#मेरी_डायरी..... #निखिल_कुमार_अंजान..... #Nojoto #nojoto_family #nojoto_hindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
नेता जी आजकल थोड़े ज्यादा व्यस्त हैं क्या करें इस रुट की सभी लाइनें सुस्त हैं पाँच वर्ष बीत जाने दो सब दुर्सुत करेगें फिर तो आपके घर आकर भी मिलेंगे चौखट पर आपकी इनका टेक लगेगा मै भाई हूँ बेटा हूँ आपका ये कहेगा चुनावी भोज का प्रबंध करेगा जो अपने कार्यकाल मे कुछ नही बोला अब वो सीधा आप से संवाद करेगा देश भक्ति का जज्बा इनमे ही दिखेगा शब्दों के बाण चला यह फिर से छलेगा लोकलुभावन वादे कर जख्मी दिलों पर मलहम मल सच्चा हितैषी आपका बनेगा अपना महिमा मंडन खुद ही करेगा प्रोपेगैंडा का इस्तेमाल कर कहीं न कहीं आपके मन मस्तिष्क पर छाएगा आप को एक बार फिर छलेगा अगले पाँच वर्ष यह न दिखेगा आप को फिर से यह #अंजान समझेगा.............. #निखिल_कुमार_अंजान...... #नेताजी.... #मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojot #nojoto_family #nojoto_hindi
#नेताजी.... #मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान...... #nojot #nojoto_family #nojoto_hindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
गाय है जो गुलाब खाएगी तू क्या भला रोज डे मनाएगी........ #nojoto #nojoto_hindi.... #nojoto_family #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी.....
#Nojoto #nojoto_hindi.... #nojoto_family #निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी.....
read moreनिखिल कुमार अंजान
अपनी तो फितरत ही ऐसी है दिल से रिश्ता निभाता हैं दूसरों को मरहम लगाते लगाते खुद की हस्ती भी मिटा जाते हैं......... #अंजान... #निखिल_कुमार_अंजान.... #मेरी_डायरी.... #nojoto #nojito_family #hindi_poetry
#निखिल_कुमार_अंजान.... #मेरी_डायरी.... #Nojoto #nojito_family #hindi_poetry
read moreनिखिल कुमार अंजान
ये हिंद का जवान है छोड़कर घरबार माँ बहन बेटी और बहू कहता है सदैव देश की सेवा के लिए तत्पर रहूँ शरीर मे बहता है जो लहू वह हिंद की रक्षा के लिए बहा दूँ........... जय जवान जय भारत #निखिल_कुमार_अंजान 💟💟💟🌹🌹🌹👏👏👏 #मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान.... #जय_जवान_जय_भारत.... #गणतंत्र_दिवस..... #nojoto #nojito_family #nojoto_hindi
#मेरी_डायरी.... #निखिल_कुमार_अंजान.... #जय_जवान_जय_भारत.... #गणतंत्र_दिवस..... #Nojoto #nojito_family #nojoto_hindi
read moreनिखिल कुमार अंजान
अपने तिरंगे को सलाम वीर जवानों को प्रणाम शत शत नमन करता हूँ उन सबको जो हो गए हैं देश की माटी पे कुर्बान गणतंत्र का आया उत्सव हर देशवासी का है ये पर्व 26 जनवरी 1950 को संविधान बना हर नागरीक को मौलिक अधिकार मिला फहरा तिरंगा देशभक्ति का उल्लास मना निकाली जाती है जो झाँकी गणतंत्र दिवस पर पूरे विश्व को उसमे भारत का गौरवशाली इतिहास दिखा सेना का भी दिखा के शौर्य एंव पराक्रम नील गगन मे लहरा दिया तिरंगे का परचम वीर जवानों को है सम्मानित किया जाता शहीद हुए वीरों को भी याद किया जाता जल सेना, थल सेना, वायु सेना तीनों पूरी निष्ठा से देश की सुरक्षा मे है जुटा बढ़ा रहे हैं निरंतर देश का मान देश की ख़ातिर अपने प्राण लुटा शत शत नमन वीर जवानों को तू भी मन मे देशभक्ति के दीप जला............. #वीर_जवान..... #जय_भारत_जय_जवान...... #देशभक्ति.... #निखिल_कुमार_अंजान.... #nojoto #nojoto_family #nojoto_hindi #जय_जवान_जय_भारत #गणतंत्र_दिवस #निखिल_कुमार_अंजान #मेरी_डायरी #वीर_जवान.......
निखिल कुमार अंजान
अभी तो कदम बढ़ाना शुरु किया है फिर से सपनो को जगाना शुरु किया है हौसले को इकट्ठा कर पैर जमाना शुरु किया है सब कुछ भुला खुद से दिल लगाना शुरु किया है बिता हुआ जमाना भुलाना शुरु किया है ख्वाबों को आँखों मे बसाना शुरु किया है अपने बारे मे खुद को बतलाना शुरु किया है खुद से निगाहे मिलाना शुरु किया है कलम को थाम सफर पर निकल जाना शुरु किया है इक नया जमाना बसाना शुरु किया है खुद से ही खुद का रिश्ता निभाना शुरु किया है शुरु किया है वो सब कुछ जो हर पल जिया है #अंजान को #अंजान बनाना शुरु किया है........... #निखिल_कुमार_अंजान...... #निखिल_कुमार_अंजान...... #मेरी_डा़यरी.... #nojoto #nojoto_family
#निखिल_कुमार_अंजान...... #मेरी_डा़यरी.... #Nojoto #nojoto_family
read moreनिखिल कुमार अंजान
जो मेरा है नही भला उसपे क्यों इतराऊँ एक दिन जल इस जीवन की अग्नि मे मै राख हो धुँआ बन उड़ जाऊँ क्या साथ लाया था क्या साथ ले जाऊँगा मोह माया के चक्कर मे पड़ नित्त दिन खपाऊंगा मर कर भी न मिट पाएगी यह अभिलाषा आया था जो कर्म करने उससे भी भटक जाऊँगा धूल बनकर उड़ता हूँ इस चमन मे क्या पता किसी दर पे पहुँच जाऊँगा उल्टे सीधे अल्फाज लिखने वाला मै मूर्ख भला समाज को क्या दे पाऊंगा मै #अंजान था #अंजान हूँ #अंजान ही सदैव कहलाऊंगा................................... #निखिल_कुमार_अंजान..... #nojoto #nojoto_family #निखिल_कुमार_अंजान....... #मेरी_डायरी...
#Nojoto #nojoto_family #निखिल_कुमार_अंजान....... #मेरी_डायरी...
read moreनिखिल कुमार अंजान
#निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी.... #nojoto #nojito_hindi
#निखिल_कुमार_अंजान..... #मेरी_डायरी.... #Nojoto #nojito_hindi
read more