Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पगली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पगली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपगली तेरा नाम क्या है, पगली तू मेरा भाई है, पगली पगली क्या है, 💚 cute 👀 दिखता #hu 👧 पगली ना ले #सस्ते में जिस #दिन अपनी #औकात मे आ गया ले #लूंगा 💋 kiss #रस्ते मे, पगली तू रो रही है,

  • 263 Followers
  • 815 Stories

ashita pandey बेबाक़

#sad_shayari

read more
White धुंधली ही सही 
अब तो 
एक तस्वीर मिल गयी हैं मुझे
लगने लग गया हैं
जैसे
तक़दीर मिल गयी हैं मुझें

#कुछ रोज़ हुए अब तो धुंदली सी तस्वीर हैं मेरे पास
#पगली लड़की की क़लम से
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन 
#हर सफर में साथ मयस्सर हो न हो तस्वीर तो हैं ना

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_shayari

ashita pandey बेबाक़

#mango_tree

read more
फिर बहुत देर तक इंतेज़ार किया मैने
बस यही सोच कर
तुम्हारा हाथ मेरे हाथ मे आजाए तो फिर क्या हो
क्या हो अगर
मेरा ख्याल भी तुम्हारे ख्यालो में आजाए
क्या हो अगर
जिस तरह दिल में घर कर बैठे हो
मैं भी तुम्हारे दिल का एक कोना चुरा लू
तो क्या हो अगर
मेरी तरह तुम मुझसे
बेतहाशा इश्क कर बैठो
फिर चुपचाप 
मुस्करा कर 
आजाद कर दिया
तुमको, तुम्हारे ख़यालो को
वो कही पढा था 
मैंने
उम्रे गुज़र जाती हैं इकतरफ़ा इश्क़ के इंतेज़ार में 
यू भी
जो हाथ थामना चाहे वो थाम लेता हैं
जो साथ देना चाहे वो साथ देता हैं
बात ज़माने की नही मेहज़ तवज़्ज़ो की है
जिसे देनी हो , खुद ब खुद देता हैं
तो 
मेरा ये इकतरफ़ा इश्क़ मुबारक मुझको
तुम आज़ाद हो, जहा चाहो रहो
जहा भी रहो , बस खुश रहना
#पगली लड़की की क़लम से
#निभाने वाले निभा लेते हैं
#फिर इश्क़ इकतरफ़ा हो तो भी कोई बात नही
#मैंने चाहा हैं तुन्हें,मेरा इश्क़ तुम्हारे चाहने का तो मोहताज़ नहीं....

©ashita pandey  बेबाक़ #mango_tree

ashita pandey बेबाक़

#mango_tree

read more
एक मेरा मासूम सा मन
इसकी ये भोली सी 
ख्वाइश
कभी कह दो अगर, तुम्हे भी मोहब्बत हैं मुझसे
तो 
मैं दो जहा छोड़ कर
तुम्हारे हिस्से में आ के बस जाऊ
#काश ये मुमकिन होता
#एकतरफा इश्क़ और ये मासूम सी ख्वाइशें
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#काश तुम समझ पाते
#पगली लड़की की क़लम से
#कभी मेरी तरफ आना
 मैं वापस जाने नही दूंगी.....

©ashita pandey  बेबाक़ #mango_tree

ashita pandey बेबाक़

#mango_tree

read more
यू भी नही हैं
के
ज़िन्दगी से बेज़ार नही हु
चलो माना 
की कोई संजीदा किरदार नही हू
एक मेहज़
तुम नहीं हिस्से में मेरे
वरना
घुटने टेक कर, कर लू
समझौते ज़िंदगी से
मैं इसी एक शर्त पर
तो तैयार नही हु
मुमकिन हैं 
के एक संजीदा 
किरदार नहीं हु
#पगली लड़की की क़लम से
#संजीदगी नही भाती
#खिलखिला कर जियो ज़िन्दगी सिसकियों में लिपटा हुआ 
देखने की ख्वाइश तो ज़माना भी रखता हैं
#एक मेहज़ तुम नही आए कभी हिस्से में मेरे
#मेरे हिस्से में आ कर तो देखो
#इतंज़ार
#काश तुम समझ पाते
#सरकार
#i_dont_want_to_get_detached_my_soul_is_attatched_to_u...
#अगर तुम साथ हो, मै पूरी दुनिया से भिड़ सकती हूं

©ashita pandey  बेबाक़ #mango_tree

ashita pandey बेबाक़

#love_shayari

read more
White हर गुज़रते दिन के साथ
मेरा इश्क़ 
और भी गहरा हुआ
जाता हैं
रंग उसकी जिंदगी से उतरे अगर 
तो 
इंद्रधनुष मेरा भी फीका 
हुआ जाता हैं

#पगली लड़की की क़लम से
#अब ये स्याह तस्वीर कब तक देखनी पड़ेगी....

©ashita pandey  बेबाक़ #love_shayari

ashita pandey बेबाक़

#lonely_quotes

read more
दुनिया भर की बातें की
पर 
मन का भेद नही खोला
मैंने देखा , उसको तकते 
मुड़ते हर इक चेहरे पे 
फिर मेरा मासूम सा मन 
टूटा तो बहुत 
कुछ न बोला
#मन टूट जाता है कभी कभी
#पगली लड़की की क़लम से 
#सबब बन जाते सबक बनने की क्या ज़ुरूरत थी सरकार
#पगली लड़की की क़लम से

©ashita pandey  बेबाक़ #lonely_quotes

ashita pandey बेबाक़

#lonely_quotes

read more
और वो नज़रें
जो 
हर चेहरे पर उठती हो 
हर साये मर मुड़ती हो
फिर उनका 
इंतज़ार क्या करना
अब 
इकतरफ़ा हैं तो इकतरफ़ा ही सही
यू अपने इश्क़ का तमाशा
हर बार क्या करना
#पगली लड़की की क़लम से
#नज़रे और किरदार पाबंद अच्छे लगते हैं,
किसी एक शक़्स के,एक ही शय के

©ashita pandey  बेबाक़ #lonely_quotes

ashita pandey बेबाक़

#lonely_quotes

read more
मोहब्बत उजाड़ देती हैं
ये 
हँसती खेलती लड़किया
वरना
ये,वो आँखे हैं
जिनकी रोशनी से 
ज़िन्दगी जगमगाया करती थीं...
#पगली लड़की की क़लम से
#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ
#इस दुनिया मे किसी और दुनिया से आई हु
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#एक तो मोहब्बत ही कम बड़ी शय नही ऊपर से 
मैने जुर्रतन एकतरफा कर ली...

©ashita pandey  बेबाक़ #lonely_quotes

ashita pandey बेबाक़

White तुम भी चाहो मुझे पलट कर
ऐसी 
मुझ मे कोई बात कहा
मैं चाहू
और
पा भी लू
इतनी 
मेरी औक़ात कहां....
#पगली लड़की की क़लम से
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#कभी मै दिल को कभी दिल मुझे समझता हैं...
#मैं कहा हु इस क़ाबिल ,जो चाहू सो पा भी लू....

©ashita pandey  बेबाक़ #emotional_sad_shayari

ashita pandey बेबाक़

#Sad_Status

read more
तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम 
नितांत ही निश्छल और निस्वार्थ हैं
मुझे बिना किसी इच्छा या आकांक्षा के तुम से प्रेम हैं
बिना किसी अधिकार या अभिव्यक्ति की 
लालसा पाले
 मैंने
सहज सरल और पवित्र हृदय से 
तुम्हे प्रेम किया है
मेरे लिए तुम्हारे सम्मान,प्रसन्नता, रुचि 
और 
अभिलाषा के अतिरिक्त
कुछ भी और मूल्यहीन हैं
स्वयं मैं भी
 प्राप्त या अधिकृत कर लेना
ही 
प्रेम का पर्याय नहीं
मेरा
निश्छल , एकल प्रेम 
मेरे लिए जीवनपर्यंत 
पर्याप्त ही होगा
#आशुतोष से प्रार्थना है आप सदैव प्रसन्न रहे 
#पगली लड़की की क़लम से
#pradosh_vibes
#one sided love for life

©ashita pandey  बेबाक़ #Sad_Status
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile