Find the Best उच्च Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउच्चाटन क्या होता है, उच्च के का मतलब, उच्चायुक्त meaning in hindi, उच्च meaning in hindi, उच्चके means in hindi,
Pradyumn awsthi
आसमा में जब उड़ते पक्षियों ने इंसान को उड़ते देखा तो बड़ा आश्चर्य पाया... और जब उसी इंसान को धरती के पशुओं ने निजी स्वार्थ के लिए अपने स्तर से भी नीचे गिरता देखा तो उन्हें भी बड़ा आश्चर्य हुआ । ©Pradyumn awsthi #उच्च और निम्न स्तर आज का विचार
#उच्च और निम्न स्तर आज का विचार
read moreअर्पिता
अपने बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने पर, जो पेरेंट्स कहते है कि, बच्चों के बिना घर सुना-सुना हो जाता हैं, सही बात है..... परन्तु किसी कारणवश पेरेंट्स का एक दिन भी घर पर न दिखना, सारे घर को मकान बना डालता हैं।। ©अर्पिता #उच्च शिक्षा
#उच्च शिक्षा
read moreDivyanshu Pathak
जिसके अंतःकरण में स्वयं सरस्वती विराजमान है ! जो धीर-गंभीर और ज्ञानवान है ! राष्ट्र निर्माण की जिसने थामी कमान हैं ! अनुशासन में रहना और सिखाना जिस की शान है ! मेरी प्यारी दीदी आपको मेरा दिल से सलाम है ! Dedicating a #testimonial to Dr Neelu Sameer.... जी के बारे में आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह तो विज्ञान का ज्योतिर्मय पुंज है। और ज्ञान की पराकाष्ठा। मैंने तो उनके व्यवहार और रचनाओं से उन्हें जाना है । अपने शानदार व्यवहार और स्नेहिल भावनाओं की पवित्रता से बेहतर समाज और समृद्ध संस्कारों का वितरण करती रहती है। ईश्वर से कामना करता हूं कि मेरी प्यारी दीदी को भौतिक ताप कभी न सताएं और उनके ज्ञान का लाभ नई पीढ़ी को सदा ही मिलता रहे। जयति जय जय मां सरस्वती आपको कोटि कोटि प्रणाम ! : मैं आपक
Dedicating a #testimonial to Dr Neelu Sameer.... जी के बारे में आपको बताने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि वह तो विज्ञान का ज्योतिर्मय पुंज है। और ज्ञान की पराकाष्ठा। मैंने तो उनके व्यवहार और रचनाओं से उन्हें जाना है । अपने शानदार व्यवहार और स्नेहिल भावनाओं की पवित्रता से बेहतर समाज और समृद्ध संस्कारों का वितरण करती रहती है। ईश्वर से कामना करता हूं कि मेरी प्यारी दीदी को भौतिक ताप कभी न सताएं और उनके ज्ञान का लाभ नई पीढ़ी को सदा ही मिलता रहे। जयति जय जय मां सरस्वती आपको कोटि कोटि प्रणाम ! : मैं आपक
read moreCalmKrishna
.................. ©CalmKrishna छोटी चीजें में उलझे हुए हैं। #छोटा #बड़ा #जीवन #उच्च #गरिमा #चीज #ऊंची #philosophy
Anita Prajapati10
गांधी जयंती के दिन एक शपथ लेनी चाहिए हमे और बापू को उपहार के तौर पर देनी चाहिए की हम स्वच्छ रखेंगे खुद को मन से और स्वच्छ रखेंगे हम देश को उच्च विचारों द्वारा।। ©Anita Prajapati10 #२अक्टूबर #उच्च #विचार #gandhijayanti
#२अक्टूबर #उच्च #विचार #gandhijayanti
read moreRAAJ
दिवाली का मतलब दिवा--दिन, दिवस आली--उच्च, मान्य दिवा+आली=दिवाली ** क्या नहीं है हर शब्द बताता बखूब, समझने वाला होना चाहिए दस्तूर निभाने का अजी सऊर ,भी तो ज़रा होना चाहिए। ** 'दिवाली' मलिनता रुपी वैचारिक कालिमा का विनाश कर उच्च स्तरीय विचारों के अनुसरणपूर्वक अपने ही नहीं आसपास भी उजाला(दिन) फैलाने का प्रयास करना चाहिए। ✍--राजकुमारी यही दीवाली है...व्यक्तिगत विचार #happydiwali #nojoto #nojotohindi #quotes
यही दीवाली है...व्यक्तिगत विचार #happydiwali #Nojoto #nojotohindi #Quotes
read moreParul Sharma
क्यों जरूरत पड़ रही है हिन्दीं दिवस मनाने कि ये जताने क कि आज हिन्दी दिवस है आज हिन्दी का दिन है क्या हिन्दी का दर्जा कम हो गया है या हमने ये स्वीकार कर ल्या है कि हिन्दी उन ऊँचाईयों पर नहीं है जहाँ इसे होना चाहिये था अपने देश में ही हिन्दी अपने अस्तित्व के लिये लड़ रही है हम कोई न कोई बहाना बनाकर अंग्रजी को गले लगालते है और हिन्दी से हाथ छिटक देते है और अपनी ही भाषा को पराया कर देते है हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गये पर अंग्रेजी के गुलाम हो गये और बही बने रहना चाहते है और होना भी चाहते है। और इस मानसिक गुलामी में न जान कब अपनी भाषा का अपनापन खो बैठेपता ही नहीं चला। पर ऐसा क्यों हुआ ऐसा कब से हुआ ये इसकी शुरूआत गुलाम भारत में अंग्रेजी शाशकों ने की गुलाम भारत में अंग्रेजी माध्यम क स्कूल खुलबाये बड़े और पैसे बाले लोगों से मित्रता की और जो गद्दार थे या उनके चाटुकार थे उनको धन से माला माल कर दीया कुछ लोग उन्हे शासक मान तो कुछ लोग चापलूसी में तो कुछ लोग उनके बिछाये जाल को अहसान मान कर उनकी बेषभूषा, चालढाल भाषा आदत का अनुसरण करने लगे उन्हें इन्हीं धनी और उच्च पद पर आसीन लोगों जो देखा देखी और लोग इनकी नकल करने लगे जब तक अंग्रेज भारत छोड़ते तब तक अंग्रेजी ने पैर जामा लिये थे । भारत आजाद हुआ अब यह सोने की चिड़ीया भी न रहा और धनी लोग तो पहले से ही आधे अंग्रेज हो चुके थे और यहाँ तो भेड़ चाल खूब चलती है तो और इस तरह हिन्दी अपनी व्यापकता खोती गयी और अंग्रेजी सैंध जमाती गयी पारुल शर्मा imrohiinegi क्यों जरूरत पड़ रही है हिन्दीं दिवस मनाने कि ये जताने कि आज हिन्दी दिवस है आज हिन्दी का दिन है क्या हिन्दी का दर्जा कम हो गया है या हमने ये स्वीकार कर लिया है कि हिन्दी उन ऊँचाईयों पर नहीं है जहाँ इसे होना चाहिये था अपने देश में ही हिन्दी अपने अस्तित्व के लिये लड़ रही है हम कोई न कोई बहाना बनाकर अंग्रजी को गले लगा लते है और हिन्दी से हाथ छिटक देते है और अपनी ही भाषा को पराया कर देते है हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गये पर अंग्रेजी के गुलाम हो गये और बही बने रहना चाहते है और होना भी चाह
imrohiinegi क्यों जरूरत पड़ रही है हिन्दीं दिवस मनाने कि ये जताने कि आज हिन्दी दिवस है आज हिन्दी का दिन है क्या हिन्दी का दर्जा कम हो गया है या हमने ये स्वीकार कर लिया है कि हिन्दी उन ऊँचाईयों पर नहीं है जहाँ इसे होना चाहिये था अपने देश में ही हिन्दी अपने अस्तित्व के लिये लड़ रही है हम कोई न कोई बहाना बनाकर अंग्रजी को गले लगा लते है और हिन्दी से हाथ छिटक देते है और अपनी ही भाषा को पराया कर देते है हम अंग्रेजों से तो आजाद हो गये पर अंग्रेजी के गुलाम हो गये और बही बने रहना चाहते है और होना भी चाह
read moreEnglish | हिंदी | ਪੰਜਾਬੀ | मराठी | తెలుగు | বাংলা | ગુજરાતી | ಕನ್ನಡ | தமிழ் | മലയാളം | اردو | ଓଡ଼ିଆ |
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited