Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नाक Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नाक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सूर्पनखा की नाक क्यों काटी, बच्चों की बहती नाक, सूर्पनखा की नाक कटी, सुपनखा की नाक किसने काटी, सुपनखा की नाक कटी,

  • 28 Followers
  • 212 Stories
    PopularLatestVideo

अदनासा-

mute video

AnuWrites@बेबाकबातें

अभिमानी इतना ही सोचे नाक ऊपर हो ,
गिर भी जाए अगर तो टांग ऊपर हो..!!

©Anu...Writes #Doobey 
#अभिमानी #सोच #नाक  #ऊपर #टांग

Pankaj Singh Chawla

क्यों इन्ना तू नखरा विखौनि ए,
गल-गल ते गुस्से होई जॉनी ए,
नाक तेरी होई रहन्दी लाल हर वेले,
तू ऐडा ही मेरे ते चढ़ी जॉनी ए,
की ए मलाल सीने विच तेरे,
कढ़ी जा हूण इको वारी होके मेरे नेड़े,
रखी न मलाल हूण कोई अपने वेहड़े,
जौनदी जौनदी मुस्कुरा दी होली जेहा,
मेरे दिल नु रख के अपने नेड़े।। #नखरा #नाक #गुस्सा #दिल #yqbaba #yqdidi #yqpowrimo #pchawla16

Pankaj Singh Chawla

दर्द/जुकाम

तुम्हारे दिए दर्द में अश्क़ तो कुछ पल के लिए ठहर जाते है,
कम्बख्त जुकाम में ये बहती नाक रुकने का नाम नही लेती।। #Pain V/s #Cold 
#दर्द / #जुकाम
#nose #नाक 
#funny #joke
#Yqbaba #yqdidi #yq #yqpaaji #writer #writing #yourquotes

Jitesh soni ( Yash )

, Ufff,,,, ये नाक का तिल जान ही निकाल लेती है #नाक #का #तिल Love #you #Ji © SANCHIT VIR GOGIA

read more
mute video

Jitesh soni ( Yash )

सांवली सी सूरत में, हम उनके
प्यारी सी मुस्कान के दिवाने है.
भोली सी सीरत में, हम उनके
नाक की छोटी तिल के दिवाने है.

©Jitesh soni ( Yash ) . 
#आपके   #नाक  #के  #तिल  #पर
#मरते  #है 
#Love #you #maa

Maneesh Ji

............................................................................ दो दिन से बीमार हैं " Dosto " ....................................... 🥵🥵 . 🤒🤒 . 🤕🤕 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ............................................ ☹️☹️ #शरीर #Comedy #दर्द #कर्म #मर्द #गोल #नाक #गर्म #तबीयत #झोल #फ़िलहाल

read more
फ़िलहाल तों तबीयत नासाज़ हैं 
मुंह से निकल नहीं रहीं आवाज़ हैं

शरीर हों रहा हैं गर्म 
कुछ कर नहीं पा रहें हैं कर्म 

सर घूम रहा हैं गोल - गोल 
लग रहा हैं सब झोल - झोल 

नाक से बह रहा हैं गंगा - जमना 
 कैसे सम्भाल रहा हूँ इसका क्या कहना

हाथ - पैर में हों रहा हैं दर्द
फ़िर भी अडिग खड़ा हैं यें मर्द ............................................................................

दो दिन से बीमार हैं  " Dosto "
....................................... 🥵🥵 . 🤒🤒 . 🤕🤕

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
............................................ ☹️☹️

Ananya

read more
तो बात ये की हम दोनों की शुरुआत बहुत अजीब थी,पहला दिन और किसी बात पे भीड़ गए थे हम।रास्ते इतने बदले की दो राहों पे खड़े हैं आज,उस वक़्त मगर बहुत नकचढ़े थे हम। बचपना कूट के भरा था तो एक साल कुछ यूं लडे थे हम,उम्र गुजरने पे हंसने वाले किस्से वो हुए थे हम।। अगले साल कुछ ही जान पहचान बनाई थी,मगर दोस्ती अभी भी हमारी नहीं ही हो पाई थी।गुज़रा एक और साल और अब भी जनाब से बात करना थोड़ा मुश्किल था,गुस्सा उनके नाक पे जो बैठा रहता था।अगर गलती से दिख जाओ किसी लड़के से बात करते उन्हें,तो पारा उनका तब भी आज जैसा ही चढ़ता था।।तबीयत के सीधे साधे ही थे ना जाने किस बात की अकड़ थी,मुझे लगता है शायद हमारे एक अलग देश जाने की उन्हें पहले से खबर थी।मिजाज़ के अब थोड़े से शांत हो हुए थे,गुस्सा मगर तब भी अपनी नाक पे ही लिए थे।वापस हुए उस शहर से तो दोस्ती आंखों में दिखने लगी थी,अब मगर लड़कों वाली आदतें सिर चढ़ बोल रही थी।अगले दो साल उनसे दूरियां हमने खासी बनाई थी,उनके नाम से अब तक नहीं यारी बनाई थी।।अब किस्से बड़े और हम भी चारदीवारी तोड़ आजाद हो लिए थे,और ये जनाब ज़िन्दगी में अब वापस दस्तक दिए थे। आना जाना फितरत है इनकी मगर यही इस रिश्ते की हकीकत है,रूह से बंधी बिन धागों के दोनों की ही सूरत है।कई साल गुज़र गए हैं साथ इस नोक झोक और यारी  को,बदला नहीं है आज भी कुछ जो करे अलग इस रिश्तेदारी को।जो भी था और है दर्मियांँ किस्सा बहुत हसीन है,दो नामों को बांधे एक पल हसीन है।लिखने बैठुं उसपे तो किताब शायद लिख जाऊं,दूरियां चाहे जितनी वो हमेशा दिल के करीब है।।

Bhavya Goel

#17oct2019

read more
लड़कों की नाक बहुत अजीब है.....
ये किसी की बहन बेटी को छेड़ें तो नही कटती।
 जब कोई इनकी बहन बेटी को छेड़े तो इनकी नाक काट जाती है ।। #17oct2019

SAUMYA MAURYA

कवितानोजोटोमेरीकलमहिंदीशायरी

read more
बिखरे बाल बिखरे वाल तेरी घनेरी शाम लगता है ।
आखों में काजल काले घटा समान लगता है 
तेरी नाक की कील का वो छोटा सा नग तेरे चेहरे पर 
आसमान में जैसे चंदनी रात में चाँद सा लगता है।
तेरी ओठो की लाली जैसे कमल की पंखुड़िया समान लगता है।
घायल करती है ये सब तेरी 
उपमाएं ।
बता मैं क्या करूँ तेरी तारीफ ?
जब तुझे खुदा ने इतना खूबसूरत बनाया है 
हाय रे ये बिखरे बाल,ये काजल,वो नाक की कील का नग,
होठो की लाली । #कविता#नोजोटो#मेरीकलम#हिंदी#शायरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile