Find the Best मुक्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुक्तिबोध की कविता अंधेरे में, सायुज्य मुक्ति क्या है, कष्टों से मुक्ति के उपाय, मुक्तिबोध किसकी रचना है, मुक्तिबोध की काव्य चेतना,
Rashmi Vats
ख्वाबो में पंख हैं अपने फैला रहे। वहीं यथार्थ के धरातल पर, मुक्ति पाने को है फड़फड़ा रहे। पर है अफ़सोस यही कि, उड़ान भरने से पहले ही, पंख हैं उनके कटवा रहे। रश्मि वत्स। ©Rashmi Vats #नारी #उड़ान #मुक्ति #ख्वाब
अदनासा-
"नशा बंदी"... "नशा मुक्ति"... हो शराब की या धुएं की, हमने बहुत बार देखी सुनी है। मगर क्या कभी सुना है ? कि नशे के कुबेरपतियों की, तिजोरी पर ताला बंदी हुई है। मगर एक सच यह भी है, तुम पियोगे हम पिलायेंगे, राजकोष में वृद्धि भी सच्चाई है। हर समस्या का समाधान है, मगर जुमला ना गढ़ा जाए, संभव है यदि तीव्र इच्छाशक्ति है। ©अदनासा- चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://pin.it/53mwxq2 #हिंदी #नशा #मुक्ति #बंदी #धनकुबेर #ताला #इच्छाशक्ति #Instagram #Facebook #अदनासा
चित्र सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://pin.it/53mwxq2 #हिंदी #नशा #मुक्ति #बंदी #धनकुबेर #ताला #इच्छाशक्ति #Instagram #Facebook #अदनासा
read moreCalmKrishna
................mnmnmnmn ©CalmKrishna #बंधन #पसंद #मुक्ति #philosophy
#बंधन #पसंद #मुक्ति #philosophy
read moreMamta Singh
ये वृक्ष ही ताे है याराें जाे आखिरी नींद के वक्त अपनी आगाेश में पनाह देते है। हमारी मुक्ति की खातिर खुद काे भी जला देते है। हर इंसान अपनी जिंदगी मे लकड़ियाें का या पेड़ाे का चाहे जितना उपयाेग करे पर मृत्यु के पश्चात उसे मुक्ति के लिए भी पेड़ की आवश्यकता हाेती है।कितने स्वार्थी हाेते है हम इ्सान!सिर्फ उपभाेग करना जानते है पर कर्ज उतारना नहीं जानते।क्या यह हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम कम से कम जिंदगी न सही मुक्ति का कर्ज ताे अदा करे और कम से कम हमने जितना उपभाेग किया है उतने पाैधें ताे जरूर लगाए.. पाैधें #आँक्सिजन #मुक्ति #पर्यावरणदिवस #हरियाली #yqbaba #yqdidi #yqtales #yq
हर इंसान अपनी जिंदगी मे लकड़ियाें का या पेड़ाे का चाहे जितना उपयाेग करे पर मृत्यु के पश्चात उसे मुक्ति के लिए भी पेड़ की आवश्यकता हाेती है।कितने स्वार्थी हाेते है हम इ्सान!सिर्फ उपभाेग करना जानते है पर कर्ज उतारना नहीं जानते।क्या यह हमारा फर्ज नहीं बनता कि हम कम से कम जिंदगी न सही मुक्ति का कर्ज ताे अदा करे और कम से कम हमने जितना उपभाेग किया है उतने पाैधें ताे जरूर लगाए.. पाैधें #आँक्सिजन #मुक्ति #पर्यावरणदिवस #हरियाली #yqbaba #yqdidi #yqtales #yq
read moreकरिश्मा ताब
आत्महत्या करना ही अपने आपमें क्रूरता है इसमें ना केवल स्वयं की हत्या होती वरन् पूरे परिवार की हत्या होती है परिवार के आलावा मानसिक आत्महत्या की चपेट में आता है आसपड़ोस और सारा समाज.... अक्सर देखा जाता है एक घटना हो जाने के बाद फ़िर से उसी तरह की कई घटनाएं सुनने और देखने मिलती हैं। जो जीवन संघर्ष करने के लिये मिला उसको इस तरह छोड़ कर भागना वो भी तब जब क्रोध आया, इतना डरपोक। नौ माह गर्भ में ढोने के बाद, कितने दिनों दर्द से छटपटाने के बाद,जन्म मिला तुम्हें, तुम्हारा जन्म तुम्हारी इच्छा से नहीं हुआ ओर न ही तुम अपनी इच्छा से मृत्यु को चुन सकते हो, तुम्हारा जीवन तुम्हारा नहीं, बल्कि माँ बाप परिवार का है तुम्हारी श्वास उनकी श्वास है तुम्हारी श्वास उनकी ताकत हैं उनके सपने ही उनका जीवन है इसे झुठलाया नहीं जा सकता, आत्महत्या को स्वीकार करना माँ बाप के लिये असंभव सा है वो जिंदा मौत जीने लगते हैं , जीवन बीच में छोड़कर भागने का मतलब शायद तुम कभी समझे नहीं मृत आत्मा की अतृप्त इच्छाएं जो उसे मरने के बाद भी शांत नहीं रहने देती इसी चराचर जगत में भटकती रहती हैं इस तरह तुम कभी जीवन से मुक्ति नहीं पा सकते, जो तुम सशरीर रहते हुये कर सकते हो वो आत्महत्या के द्वारा कभी संभव नहीं... सब जीवों में श्रेष्ठतम है मानव जीवन जो ज्ञान के द्वारा स्वयं को मोक्ष की ओर ले जा सकता है ©करिश्मा ताब #sadquotes #आत्महत्या #जीवन #मुक्ति #तनाव #nojotohindi #nojotowriters
सुखदीप
OSHO Followers
Osho Vani #विचार #Motivation #Inspiration Life #osho #thought #Success #Happiness #मुक्ति Aryan Sharma Shivam Tiwari Prince Singh Rani Laxmibai Alriaaj Comedy Sarkhadi
read more