Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best तौर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best तौर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सरसरी तौर पर देखना in english, तौर का अर्थ, साफ तौर पर, तौर पर, कथित तौर पर अर्थ,

  • 30 Followers
  • 271 Stories
    PopularLatestVideo

#Lifechanger

  कल जो था मै आज भी वही हूं
       मुझे समझने का बस 
 लोगो का तौर तरीका बदल गया #कल #आज #समझनेकीकोशिश #तौर #तरीका

shayar_dillwala

कभी ना देखने वाले अब पूछने लगे हैं। कभी ना पहचानने वाले भी अब चाहने लगे हैं। सब ऐसे ही पास आयेंगे #चमक धमक देख कर। अब हम भी दुनिया के #तौर #तरीके सीखने लगे हैं।

read more
कभी ना देखने वाले अब पूछने लगे हैं।
कभी ना पहचानने वाले भी अब चाहने लगे हैं।
सब ऐसे ही पास आयेंगे चमक धमक देख कर।
अब हम भी दुनिया के तौर तरीके सीखने लगे हैं। कभी ना देखने वाले अब पूछने लगे हैं।
कभी ना पहचानने वाले भी अब चाहने लगे हैं।
सब ऐसे ही पास आयेंगे #चमक धमक देख कर।
अब हम भी दुनिया के #तौर #तरीके सीखने लगे हैं।

sanwali_ladki

जीवन के हर तौर तरीकों में..
इंसान कहीं खो सा गया है..
अब बस तौर तरीका ही ज़िंदा है..
बाक़ी सब सांस लेते मुर्दा है.. #जीवन  #तौर #तरीकों #इंसान #खो #जिंदा #सांसे #लेते #मुर्दा

Gyanendra Kumar

गांधी जयंती पर विशेष भेंट 'गांधी एक विचारधारा का नाम है जो अपने विचारों के साथ आज भी हमारे बीच मौजूद है ' इनसान मरता है विचार नहीं । यदा _यदा हि धर्मसय;; जब जब मनुष्य समाज नैतिकता से मुंह फेर कर वैचारिक तौर पर मूरछित होकर चारित्रिक तौर पर नपुसंकता को प्राप्त करके अपने आपको दीन हीन असहाय मानकर मर्त्यतुलय हो जाता है तब ऐसे महापुरुष जन्म लेते है जो अपने विचारों की शक्ति से मुर्दों में जीवित होने की अनुभूति पैदा करनेवाले होते है जब तक विचार जीवित है तबतक मानव समाज जीवित है । #nojotophoto

read more
 गांधी जयंती पर विशेष भेंट  'गांधी एक विचारधारा का नाम है जो अपने विचारों के साथ आज भी हमारे बीच मौजूद है ' इनसान   मरता है विचार नहीं । यदा _यदा हि धर्मसय;; जब जब मनुष्य समाज नैतिकता से मुंह फेर कर वैचारिक तौर पर मूरछित होकर चारित्रिक तौर पर नपुसंकता को प्राप्त     करके अपने आपको दीन हीन असहाय मानकर मर्त्यतुलय हो जाता है तब ऐसे महापुरुष जन्म लेते है जो अपने विचारों की शक्ति से मुर्दों में जीवित होने की अनुभूति पैदा करनेवाले होते है जब तक विचार जीवित है तबतक मानव समाज जीवित है ।

Rahul tiwari

read more
जो तौर है दुनियां का
       उसी तौर से बोलो🔥

बहरों का इलाका है
      जरा जोर से बोलो...!!
💖💖💖

abhay dwivedi

एहतिमाल सिर्फ एहतिमाल जाने क्योँ ,
हर रिश्ते में ज़ीस्त हलाल जाने क्योँ ,

ख्वाहिश है ज़िस्म की फ़क़त ,
रूह मर रही है हर बार जाने क्योँ ,

तेरे ज़िन्दगी के तौर से इंसान देख,
ऊपर वाला भी अवाक जाने क्योँ ,

कैसी बनी है पैक़र समाज में तेरी ,
हर मरासिम उठाता सवाल जाने क्योँ ,

एहतिमाल सिर्फ एहतिमाल जाने क्योँ ,

ज़हनियत इस क़दर है गुस्ताख़ गोया ,
तकल्लुफ़ सा है हर ख्याल जाने क्योँ ,

एहतिमाल सिर्फ एहतिमाल जाने क्योँ ,
हर रिश्ते में ज़ीस्त हलाल जाने क्योँ ,
#अभय 

एहतिमाल = शंका 
ज़ीस्त = जीवन 
तौर = ढंग 
अवाक = स्तब्ध 
पैक़र = आकृति 
मरासिम = रिश्ता 
ज़हनियत = थिंकिंग 
तकल्लुफ = औपचारिकता #nojoto #RVD19

abhay dwivedi

#OpenPoetry फ़िज़ा में जौर था ,
तू हिन्दू मैं मुस्लिम का ही शोर था ,
घरों में आग थी हो चुकी ,
बस्तियाँ राख थी ,
ये कैसा इंसानियत का तौर था ,
भाई भाई को ही काट रहा था ,
कहता अपनी क़ौम छाँट रहा था ,
ये कैसा है वक़्त आज ,
लाडला ही माँ को बाँट रहा था ,
क्योँ आज अपनों पर ही एहतिमाल था ,
क्या नहीं उनको कोई मलाल था ,
हर त्यौहार था चीख़ रहा ,
माज़ी माँग था भीख रहा ,
दफ़अ'तन आया क्या दौर था ,
फ़िज़ा में जौर था ,
तू हिन्दू मैं मुस्लिम का ही शोर था ,
घरों में आग थी हो चुकी ,
बस्तियां रख थी ,
ये कैसा इंसानियत का तौर था,
#अभय 
माज़ी = अतीत 
जौर = अत्याचार ,
तौर = ढंग 
एहतिमाल = शक ,
दफ़अ'तन = अचानक #nojoto #jaur #daur #taurdelhi

Mr.Gaurav Sengar

जो तौर है दुनिया का उस तौर से बोलो ये बहरों का इलाका है साहब यहां जोर से बोलो

Mohd Monis

read more
जो तौर  हैं दुनिया का  उसी तौर  से बोलो 
बहरो का  इलाका हैं ज़रा ज़ोर  से बोलो

tehzibasheikh👩‍💻

tehzibasheikhnozato

read more
बातों को व्यक्तिगत लेना
जो लोग हर बात को व्यक्तिगत तौर पर लेते हैं, वे असंतोष में जीते हैं। देखिये इस बात से कोई प्रभाव नहीं पड़ता कि आपकी आलोचना की जा रही है या प्रशंसा। लोगों की बातों को सुने पर उन्हें व्यक्तिगत तौर पर न लें और उन बातों का उपयोग प्रतिक्रिया के रूप में करें बल्कि समय आने पर अपनी शक्ति के रूप में करें। tehzibasheikhnozato
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile