Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पवित्रता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पवित्रता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 50 Stories

Praveen ji

खूबसूरती और पवित्रता साथ में कम दिखती है।

©Praveen ji #पवित्रता

कृतान्त अनन्त नीरज...

Rakesh frnds4ever

।। अचानक एक दिन...।। और अचानक एक दिन सुबह उठने पर हम पायेंगे कि बिक चुकी है वह नदी जिसके किनारे स्थित हैं हमारे ग्राम्य-देवता

read more

शून्य(ब्राह्मण)

प्यार किसी को नहीं कहता कि अपनों से दूर जाओ
इसने कब कहा कि...... रिश्तों को भूल जाओ!
DEAR LOVE
💞💞💞💞 #HumTum #Dear_Love #प्यार #पवित्रता

Adv Di Pi Ka

#I_Hate_Ravan

read more
The evil quotes  सीता का कुल की रक्षा के लिए लक्ष्मण रेखा पार करना,
समाज के समक्ष अपने पवित्रता के लिए अग्नि परीक्षा देना,
राज्य के हित के लिए रामराज्य का त्याग,
ये बताता है,
एक पर पुरुष यदि एक पर स्त्री को हाथ भी लगा देता है तो फिर चाहे अगर स्त्री कितनी भी अग्नि परीक्षा दे ले उसे संदेह की दृष्टि से देखा जाता,
क्या एक स्त्री इतनी कमजोर होती है की अपने सतीत्व की रक्षा स्वं नहीं कर सकती?
क्या उसके अंदर इतनी क्षमता नहीं होती की अपने समक्ष किसी भी पुरुष को मर्यादा में रख सके?
मैं सिर्फ इतना कहना चाहुंगी जिनके लिए श्री राम ने आजीवन मर्यादा में रहने का वचन दे दिया,
उस सीता के सामने रावण का मर्यादा में रहना उचित था,
रावण ने कई प्रत्यंचा की सीता का पतिव्रता भंग करने की,
सीता के समक्ष रावण की एक ना चली,
राम का भी रुप लिया रावण,
पर सिया वर राम का रूप धारण करते ही सीता मां रूप में प्रकट हुई रावण भी बालक बना क्षणभर में,
फिर भी लोग दुहाई देते सीता की पवित्रता मे हाथ था
 रावण की मर्यादा,
ओ अमर्यादित समाज देख लो सीता में था ताकत कितना,
वो स्वांस लेती भूमि के भीतर भी,
और समा जाती है भूमि के भीतर ही,
ना उन्हें राम की जरूरत अपने परिचय,
रावण की मृत्यु लिए वो अपने भाग्य मे लाई!
एक अहंकारी ब्राह्मण का लोभ क्रोध मोह,वासना का परिणाम बताने आई। #I_Hate_Ravan

कवि मुकेश मोदी

read more
*सम्पूर्ण पवित्रता*

पूजा होगी जग में तुम्हारी श्रेष्ठ कर्म अपनाओ
मन की पावनता को कर्मों का आधार बनाओ

व्यर्थ अशुद्ध विचारों से खुद को मुक्त बनाओ
पवित्रता की यथार्थ परिभाषा समझते जाओ

हर आत्मा से समान सम्बन्ध सम्पर्क निभाओ
सम्पूर्ण पवित्रता के लिए सर्व कमियां मिटाओ

शूक्ष्म अशुद्धि रह गई तो पूज्य ना बन पाओगे
खण्डित मूर्ति जैसे ही बच्चों तुम रह जाओगे

मनसा वाचा कर्मणा की अपवित्रता मिटाओ
सम्पूर्ण पवित्र बनकर पूज्य आत्मा कहलाओ

पवित्रता की कसौटी पर जांच खुद की करना
मैं हूँ सम्पूर्ण शुद्ध आत्मा याद यही तुम करना

*ॐ शांति*

Anushka Verma

read more
Raavan  छल कपट से जिसने हरा 
रावण तू भला मानुष था ।
पवित्रता पर दाग ना था कोई 
फिर भी पवित्रता सबूत मैंने दिया था ।

कलयुगी रावण बड़ा बलवान है 
देखती हूँ इंसान के नाम पर शैतान है
शुक्र है , जो तूने हरा मुझे सत्युग में
कलयुगी रावण तो हैवान है । 

- सीता जी के बोल कुछ इस प्रकार ही होते 
अगर वो कलयुग में होती । #Nojoto

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile