Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ढेर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ढेर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकुड़े के ढेर में, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, लाशों के ढेर, कूड़े के ढेर, कुड़े के ढेर,

  • 51 Followers
  • 358 Stories

Mr_Aditya Bhardwaj

सब जग से जीत कर अक्सर वो मुझसे हारा।                                 सच्चाई से दूर रह , झूठ बोलता है बहुत सारा।।                               तू है इस जग में सबसे सुन्दर सबसे प्यारा।।                               जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मेरे यारा।
- आदित्य भारद्वाज #जन्मदिन #की #ढेर #सारी #शुभकामनाएं #मेरे #यारा।

Anjali Vijay Shankar Prasad

पापा की परी "मम्मी की लाडली और पापा की परी....थोड़ी सी चुलबुली और थोड़ी  सी शैतान.....मम्मी- पापा के चेहरे  की मुसकान... है वो...और हम सबकी जान...है वो........अपने  दिल में सबके लिए ढेर सारा  प्यार लिए.....हर लम्हों को जिती हुई...............हम सब की छुटकी......तुम्हारे सारे सपने पूरे हो....डॉ. बनकर... सबके जिदंगी में ढेर सारे रंग भरो.......और खुशियाँ फैलाओं............" #happy#birthday#chutki#

`sanju sharan

read more
चन्द लाइने बदलते हुए रिश्तों के नाम
आज के परिवर्तनशील युग में समय समय पार रिश्ते बदलते रहते हैं और बदले क्यों नहीं जब प्रकृति ही विभिन्न ऋतुओं के रूप में परिवर्तित होता रहता है ती उसका असर हम पर क्यों नहीं पड़ेगा कब हम छोटे होते थे तो हमारे ओर ढेर सारे प्यारे रिश्ते हुआ करते थे दादा, दादी का प्यार नाना नानी और ढेर सारे भाई बहनों का समूह उस समय चचेरे भाई हो या कोई सब आपस मिलकर रहते थे ओर कमी बेदी को दरकिनार कर एक साथ रहते थे। पर वही रिश्ते बड़े होने पर उस वही बड़े जिनके गोद में हम पले वो दुश्मन क्यों बनते हैं यह जवलंत प्रश्न है। अगर एक परिवार के लोग आप में लड़े तो देश का क्या होगा इसका जवलंत उदाहरण महाभारत का युद्ध है। क्योंकि परिवार से ही समाज बनता है और समाज से देश। बचपन की मीठी यादों को वर्तमान में क्यों नही अपनाता है ताकी जीवन में खुश रह सके। मौसम बदलते हैं धरती और आसमान वही रहते हैं तो क्यों न हम धर्ती और आसमान के तरह देना सीखे।

Poetry with Avdhesh Kanojia

सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई

read more
Kashmir सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई
नहीं है इस संसार में।
खड़ा सदा तू रहता है
भिखमंगो की कतार में।।
सिर कितना भी उठा ले तू
चाइना के उपकार में।
तुरंत ढेर तू हो जाएगा
हमारे एक प्रहार में।।
तेरे सौ सौ पर भारी है
भारत का एक जवान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।1।।


जो तू देता बार बार ये
युद्ध की हमें दुहाई है।
याद तू कर ले चार बार 
तुझे हमने धूल चटाई है।।
बार बार कायरों की भाँति
तूने जब करी चढ़ाई है।
और बढ़ी है शक्ति हमारी
तूने मुँह की खाई है।।
तू ही है इस दुनिया में
आतंकवाद की खान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।2।।

भौंक ले तू चाहे कितना
भारत के शेर न डरते है।
हम जैसे वीरों के समक्ष
तुझ जैसे पानी भरते हैं।।
धोखे से तो तू लड़ता है
हम वीरों जैसे लड़ते हैं।
शीश काट लेते हम हैं
तुझ जैसे यदि अकड़ते है।।
धूमिल न होने देंगे
भारत माता की शान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।। सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई

Poetry with Avdhesh Kanojia

सुन ले पाकिस्तान ........................ हम हैं भारत के वासी है हमारा शौर्य महान। नष्ट तुझे हम कर देंगे तू सुन ले पाकिस्तान।। तेरे जैसा कायर कोई

read more
sun le pakistan सुन ले पाकिस्तान
........................
हम हैं भारत के वासी 
है हमारा शौर्य महान।
नष्ट तुझे हम कर देंगे 
तू सुन ले पाकिस्तान।।

तेरे जैसा कायर कोई

Baisa_Raj_Neha_Pandya

इस जन्माष्टमी पर, हमारे सारे फोजियो/सैनिकों और उनके परिवार को ढेर सारा प्यार और ढेर सारी खुशियां दे कान्हा,
हर संघर्ष,हर कठिनाई से लड़ने और जीतने की हिम्मत दे। #प्रार्थना

Secret superstar

#DearZindagi

read more
#DearZindagi उतार चढ़ाव का नाम है, जिंदगी
कभी ढेर सारी खुशियाँ तो कभी ढेर सारे गम दे जाती है जिंदगी
कभी किसी पराये से मिलवाकर उसे अपना बनवा लेती है तो कभी किसी अपने से बिछड़ने का गम दे जाती है जिंदगी
कभी तो सारी जंग जीता देती है तो कभी हार पर हार देती जाती है जिंदगी
कठिनाईयों ओर संघर्ष से मिलकर बनी है जिंदगी,
आखिर इसी का नाम है जिंदगी.... #DearZindagi

Shayar Samar S M

read more
आप सभी प्यारे मित्रों को 
मेरे तरफ से आपको और आपके परिवार को होली की ढेर सारी बधाइयां और ढेर सारी शुभकामनाएं #NojotoQuote

Anushka Verma

read more
उम्मीदों के ढेर में कुछ अपने ढूंढें तो थे मैंने 
मग़र ढेर इतना बड़ा था कि मैंने 
जिस जिस को पाया उसको खोया ही है ।
 #NojotoQuote #Nojoto

Adbhut Alfaz

Phool quotes in Hindi फूलों के संग रह रहा, मैं माटी का ढेर।।
मुझमें भी बस जाएगी, खुशबू देर सवेर।। #NojotoQuote #फूल #खुशबू #माटी #ढेर #देर #सवेर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile