Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कंधो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कंधो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about कंधों में दर्द क्यों होता है, कंधों में दर्द,

  • 11 Followers
  • 11 Stories

बेजुबान शायर shivkumar

#Sad_shayri #SAD #sad_feeling #sad_emotional_shayries #SAD😊 #नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे, तुम #जमीन पर चलोगे और हम #कंधो पर…! #शायरी #sad😊

read more

izhaar- ए-jazbaat

#NightPath _______मनु #शायरी #कंधो

read more
##कंधो से कंधा मिलाने की बात करने वाले।
अब हमारा हाल भी दुसरो के कंधो पर हाथ रखकर पुछते है॥
___मनु #NightPath _______मनु

हरिओम भोरण

ज़िन्दगी का सफर जब छोटा था किसी मंदिर में जाते थे भीड़ में भगवान के दर्शन नहीं हो पाते थे तो पापा मुझे कंधो पर उठा कर दर्शन करते थे।


नादान दिल को तब इतना भी पता नहीं था जो कंधो पर उठाए हैं वो ही तो भगवान हैं।

#Hariom meena #पिता_मेरे_भगवान

Firoz Alam

बचपन के उस छोर से मरने के उस छोर तक
नलकों पर लदी उन जंजीरों को तोड़ कर
आसमां के कांधे से धरती के आँचल तक
पानी को निचोड़ा नही जा सकता क्या


नदियों की सुखी धाराओं को अपने कंधो पर सुलाकर
सूखेपन से कभी छुटकारा नही पाया जा सकता क्या


जल ही जीवन जल सा जीवन, जल्दी ही जल जाने से
अगर न बची जल की बूंदें, तो ख़ुद की प्यास बुझाने से
मोटर वालों के घर में नल के खुले रह जाने से
कंधो पर रख के मटका मां को दूर भगाने से
गरम रेत पर जलते पाव और
मिलो दूरी तय कर जाने से नही रोका जा सकता क्या #paani

pankaj sharma

read more
किस्मत ने खेल ही ऐसा खेला 

जिस कंधो पर घंटों घुमाया करते थे ।


आज उन्ही को कंधो पर उठवा दिया।
एहसान तेरा होगा ए ज़िन्दगी। 

मेरे पिता का प्यार मेरे पर बनाये रखना

Chandrika Lodhi

read more
Father बच्चो की ऊची उड़ान
 बिना पापा के कंधो की अधूरी रहती है 
इसलिए कोई भी काम करने से पहले
 पापा के अनुभव रूपी 
कंधो पर एक हाथ जरूर रखो 
पापा से बेहतर दोस्त कभी 
कोई हो ही नही सकता 
 Happy Fathers day  #NojotoQuote

sanjay_muntazir_23

तुम्हें ढूँढता हूँ घर के आंगन में, 
तुम्हें ढूँढता हूँ माँ की गोद में, 
तुम्हें ढूँढता हूँ पापा के कंधो पे, 
तुम्हें ढूँढता हूँ गांव की गलियों में, 
ऐ बचपन जरा सा लौट के आना ।
इतना क्यूँ खफा एक पल लिए आना, 
तुम्हें ढूँढता हैं ढुंढा नादान दोस्त खिलाड़ियों में, 
तुम्हें ढूँढता है स्कूल आँगनबाड़ीयां में, 
तुम्हें ढूँढता है बचपन से जवानी की पढीयां में, 
ऐ बचपन जरा सा लौट के आना ।
तुम्हें ढूँढता है कालेज की क्लासो में, 
कभी ढूँढा हैं पुरानी बस्ती में, 
तुम्हें ढूँढा है पुरानी बस्ती में, 
ऐ बचपन जरा सा लौट के आना ।
जवानी के क्या क्या दस्तूर हो गये, 
दोस्तों से लेेकर माँ - बाप दुर हो गये, 
अपनें गाँव के गलियारे हम से दुर हो गये, 
जब याद आता है माँ की गोद में खिलाना, 
पापा के कंधो का घोड़ा बनाना, 
आँखों को थाम कर फिर वो ख्याब दिखाना, 
ऐ बचपन एक बार एक बार लौट कर आना ।। #champapur1shayar #sad #sanjay1champapur #love #मेरीडायकीकेकुछपन्ने #apanakalamasanjay 


i love childhood

Bajrangautam

बचपन का होता हुआ व्यापार देखा... "आज एक सड़क किनारे, मैंने एक व्यापार देखा। एक छोटी बच्ची के हाथों में, झूठे बर्तन मांजने का कारोबार देखा। और उन्हीं नन्ही हाथों की लकीरों से, जूझता हुआ एक शख्सियत लाचार देखा। जिसके कंधो पे होना चाहिए था, #childlabour #बोझ #bajrangbhagat #bajrangautam

read more
 बचपन का होता हुआ व्यापार देखा...
"आज एक सड़क किनारे,
मैंने एक व्यापार देखा।
एक छोटी बच्ची के हाथों में,
झूठे बर्तन मांजने का कारोबार देखा।
और उन्हीं नन्ही हाथों की लकीरों से,
जूझता हुआ एक शख्सियत लाचार देखा।
जिसके कंधो पे होना चाहिए था,

Rajveer Singh

#Gif

read more
जिंदगी का बोझ ख़ुद के कंधो पर उठाना चाहिए, 
क्योंकि दूसरों के कंधो पर तो सिर्फ जनाजा उठाया जाता है.. 
  #gif

Subash pathak

#दादागिरी तो हम #मरने के #बाद #भी करेंगे , #लोग #पैदल चैलेगे और #हम #कंधो पर ..!!

read more
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे , 
लोग पैदल चैलेगे और हम कंधो पर ..!!  #NojotoQuote #दादागिरी तो हम #मरने के #बाद #भी करेंगे ,
 #लोग #पैदल चैलेगे और #हम #कंधो पर ..!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile