Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बनेंगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बनेंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे ना, पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे महान, पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब सॉन्ग, पडेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब सोंग, पढ़ेंगे लिखेंगे बनेंगे नवाब,

  • 20 Followers
  • 142 Stories

khushboo subraj tiwari

हम विद्यार्थि है शिक्षक बनेंगे की नहीं

read more
हम खास होंगे की नहीं, 
है तारे पर चाँद बनेंगे की नहीं. 
नदी की तरह छोटी है व्याप्ति, 
सागर सा  विशाल बनेंगे की नहीं. 

तरुवर की तरह राहगीरों को छाया देंगे की नहीं, 
अभी है नन्हें पौधे, कभी कल्पवृक्ष बनेंगे की नहीं. 
माना हम रात के अँधेरे में घीरे है, 
पर किसी के लिए उजियाला बनेंगे की नहीं. 
हम खुद खो गए अनजान ड़गर पर, 
पर किसी के मार्गदर्शक बनेंगे की नहीं. 
हम विद्यार्थि है शिक्षक बनेंगे की नहीं. हम विद्यार्थि है शिक्षक बनेंगे की नहीं

सानू

बिछड़ेंगे तुझसे भी तो क्या बिछड़ेंगे,
देखना क़यामत में हम आ मिलेंगे,
इस आग में हमको जलायेगी दुनिया,
कुछ दिन लगेंगे फिर हरा हरा लगेंगे।
ग़र रखेगा हमको इन पैरों के नीचे,
ज़ख्म भर जाएंगे तो रस्ता बनेंगे,
जीतेजी कोई न पूछे अल्फाज़ों को,
मर जाएंगे और हम ख़ुदा बनेंगे,
सरकारें आती हैं आती रहेंगी,
देकर पैसे नेता जीता करेंगे, #bichhedegetujhse
#ishq
#nojotoghaza #shayari

कवि रोशनलाल "हंस"

🌹🌹Good 🌹🌹Night🌹🌹
🌷🌷ग़ज़ल🌷🌷
जो ढल गये शब्द वो तराने बनेंगे
देखना इस दौर में सब दीवाने बनेंगे

रात भर शमा-ए- महफिल सजेगी
गली - गली शहर में मैखाने बनेंगे

हर तरफ मोहब्बत का शोर-जोर होगा
महबूब से मिलने के नए बहाने बनेंगे

लैला भी मिलेगी मजनू भी मिलेगा
नए - नए मिलने के ठिकाने बनेंगे

एक दौर में मोहब्बत गुनाह थी "रोशन"
देखना अब मोहब्बत के जमाने बनेंगे✍ #Gazal #Shayari #Kavishala #Nojoto #NojotoHindi #UrduGajal

Vaishnavi Pathak

आज एक रावण की प्रतिमा को 
मारने के लिये न जाने कितने राम बनेंगे 
जो रामायण में थे वो सभी लोग 
कल हम जैसे आम बनेंगे #दशहरा

Choubey_Jii

#मेरे_देश_है_तुझसे_ये_वादा मेरा
सजदा करेंगे हम मरते दम तक तेरा

हर नागरिक का दिल में सम्मान रहेगा
होठों पर सदैव देश का राष्ट्रगान रहेगा

हम करते हैं प्रतिज्ञा देश की शान बनेंगे
हम ही बनेंगे किसान हमीं जवान बनेंगे

धर्म कोई भी हो परस्पर व्यवहार बनाएंगें
हम प्रतिदिन स्वतंत्रता का त्योहार मनाएंगे

जिस पद पर भी है उसकी गरिमा बनाएंगें
हम देश को फिर सोने की चिड़िया बनाएंगें

प्रत्येक बुराई को दफ़ना कर दिल साफ करते हैं
आओ हम दिल की अदालत में इंसाफ करते हैं

सजा देकर दिल से संपूर्ण बुराइयाँ त्याग देते हैं 
देश को आज हम पूर्ण सच्चाई की सौगात देते हैं 

#जय_हिन्द   #चौबेजी   #जय_भारत जय हिन्द जय भारत  #चौबेजी #भारत #स्वतंत्रतादिवस #independenceday #15august #india #patriotism #hindustaan #BharatMataKiJai

AFROZ ( افروز )

जो ग़म में मेरा सहारा न‌ बन सके,

वो मेरे दिल की धड़कन क्या बनेंगे.

जो अपनी बातों पर साबित न‌ रह सके,

वो मेरे सफर के साथी क्या बनेंगे.

जो मेरी कमियों को ज़ाहिर करते रहे,

वो मेरी खुबियों को क्या बयां करेंगे. #nojoto #nojotohindi #nojotokhabri #nojotofamily #kavishala #poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile