Find the Best सचमुच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकाश जिंदगी सचमुच किताब होती,
मुखौटा A HIDDEN FEELINGS * अंकूर *
काश,जिंदगी सचमुच किताब होती पढ़ सकता मैं कि आगे क्या होगा? क्या पाऊँगा मैं और क्या दिल खोयेगा? कब थोड़ी खुशी मिलेगी, कब दिल रोयेगा? काश जिदंगी सचमुच किताब होती, फाड़ सकता मैं उन लम्हों को जिन्होने मुझे रुलाया है.. जोड़ता कुछ पन्ने जिनकी यादों ने मुझे हँसाया है… खोया और कितना पाया है? हिसाब तो लगा पाता कितना काश जिदंगी सचमुच किताब होती, वक्त से आँखें चुराकर पीछे चला जाता.. टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता कुछ पल के लिये मैं भी मुस्कुराता, काश, जिदंगी सचमुच किताब होती। ©Ankur Mishra #काश#जिंदगी#सचमुच#किताब#होती
DRx Khan
OYO में जमा की गई ID गवाह है..... जिस्म के भूखे सिर्फ लड़के ही नहीं होते.......!!! 🖤💯🥀 ©Tauseem Khan #सचमुच Sumit alone Suraj Maurya Official shanu1 Anwesha Rath AD Grk
#सचमुच Sumit alone Suraj Maurya Official shanu1 Anwesha Rath AD Grk
read moreAditya Yadav
Sach much aj to wo hua jiski ummid n thi Subhah se tera khyal tha aj meri ankho me nid n thi Dil ka khaliyan khali sa tha aj usme koi bhid n thi Zindgi ne aj teda-meda ghumaya muje aj koi shid n thi #सचमुच #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#सचमुच #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreDr Upama Singh
सचमुच आज तो बहुत अच्छा हुआ सुबह योगा करके शरीर दिन भर झूमा धुन सुन गीत संगीत का दिल मदमस्त हुआ। #सचमुच #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#सचमुच #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreShravan Goud
सचमुच आज तो बहुत अच्छा लग रहा है। धीरे धीरे पर कुछ पाबंदियो के साथ बाजारों की रौनक लौटने लगी है। उम्मीद है सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा, पर महामारी अपने कदमों के निशान जरुर छोड जाएगी। #सचमुच #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#सचमुच #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreShayar Mukesh Kr Tiwari.
सचमुच आज तो खुदा की कहर बरसी मूझपे बच गया बाल बाल मां की दुवाओं में असर जो था! काल भी एक वक्त के लिए मुझे छू कर निकल गई शायद मेरी मां की दुवाओं का ही ये भी असर था! एक पल को लगा जैसे जान नहीं मुझमें प्राण नहीं इन प्राकृतिक आपदाओं से बेखबर अंजान मैं था! 🥺🥺🥺🥺 #सचमुच #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
#सचमुच #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreश्वेता शर्मा
सच बताना दिन में कितनी बार खुदा से मांगते हो मुझे जितनी भी चाहती हूं तुम्हें भूलना, उतना ही याद आते हो मुझे ©Shweta Sharma #सचमुच
Shayar Priyankur Shukla
वो लट जो तेरे रूख़सारों पर बार बार आ जाया करती थी। सचमुच फिसलती थी या बस मुझको नखरें दिखाया करती थी।। ख़्वाब कह कर अपना मुझको, तुने रातें कई सजाई थी। सचमुच ख़्वाब था मैं तेरा या बस मुझको ख़्वाब दिखाया करती थी।। #NojotoQuote ख़्वाब 😊
ख़्वाब 😊
read moreAbhishek Rajhans
औरते मेरे देश की औरते बड़ी विचित्रता का बोध कराती है अपने आत्मसम्मान की चिंता किये बिना सब कुछ करती जाती है वो बस सबसे प्रेम करती जाती है अपनो के लिए , अपनी बन कर रह जाती है हम पुरुषों के जीवन मे तो प्रत्यक्ष हस्तक्षेप करती हैं कभी माँ बन कर स्नेह करती है लोरियां गाती हुई अपनी ही नींद भूल जाती है कभी पत्नी बन कर चूल्हे पर दूध उबलता छोड़ कर पति के गले की पट्टी(टाई) बांधने आती है कभी ऐनक साफ कर रामायण का पाठ करती हुई बहू को आदेश फरमाती रहती है दिन-दिन भर भूखे रह कर जाने क्यों वो उपवास करती है वो ईश्वर के सामने बार -बार कुछ बुदबुदाती रहती है सब के लिए हर पूजा के बहाने कुछ मांगती रहती है सचमुच अजीब है ना औरते मेरे देश की औरते हम पुरूष उन्हें कभी समझ ही नहीं पाते उन्हें बस उपभोग करते रहते है जब वो बेटी बनकर आने वाली होती हैं तो हम डर जाते हैं उसे आने ही देना नही चाहते ये जान कर भी की ये नही होंगी तो फिर हम कैसे होंगे हम मुश्किल से उसे अपनाते हैं इनके आँसुओ को भी हम समझ नहीं पाते वो चुपचाप सी रहकर एक पेड़ की तरह सब कुछ बस देती ही जाती है बेटी से पत्नी, पत्नी से माँ बहू ,ननद ,बहन सब कुछ बन कर बस अपनी सांसे हमारे लिए जीती जाती है और अपनी खुशियों को किसी तहखाने में बंद कर उस पर बड़ा सा ताला लगा जाती है हम पुरुष भी तो उसे बस चाभी वाली गुड़िया ही समझते हैं जितना उमेठते है उतनी ही दूर जा पाती है सचमुच अजीब है ना औरतें मेरे देश की औरते—-अभिषेक राजहंस #NojotoQuote मेरे देश की औरतें
मेरे देश की औरतें
read moreNiharika singh chauhan (अद्विका)
Pyar Karke Jana खुशियाँ देता पहला पहला प्यार.... Read in Caption 👇👇👇 कोई अनजाना कर लेता पूरे जीवन पर अधिकार | लेकिन फिर भी खुशियां देता सचमुच पहला पहला प्यार.... एक अजनबी आकर दिल की गलियों में बस जाता है | लाख हटाना चाहे कोई
कोई अनजाना कर लेता पूरे जीवन पर अधिकार | लेकिन फिर भी खुशियां देता सचमुच पहला पहला प्यार.... एक अजनबी आकर दिल की गलियों में बस जाता है | लाख हटाना चाहे कोई
read more