Find the Best हाय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहाय का अर्थ है—, हाय आया है, लगती है हाय रब्बा, हाय meaning in hindi, बेशर्मी की हाय,
ashita pandey बेबाक़
मुझे गर ढूंढ़ पाए आप तो खोना चाहती हूँ मिले काँधा गर आप का तो, रोना चाहती हूँ अरसे की थकी, सिहरी हैं ये, रूह मेरी आप की गोद मे सिर रख कर बेख़ौफ़ सोना चाहती हूँ मुझे डर हैं नज़रे खुली तो ये ख़्वाब टूट जाएगा भरोसा आप दे पाए तो इन्हें हक़ीक़त में पिरोना चाहती हूँ #पगली लड़की की क़लम से #उफ्फ मेरे महँगे महँगे ख़्वाब #हाय , ये मेरा मासूम सा मन ©ashita pandey बेबाक़ #Dosti
Nikhil nitin (Raja)
अच्छा सुनो फलानी देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे होश में आने ही वाले थे की तुम फिर मुस्कुरा बैठे ❤️😊 ©Nikhil nitin (Raja) #हाय
Nikhil nitin (Raja)
जनवरी की सर्दी है उसके ही जैसी ज़रा सा जो छू ले बदन काँपता हैं ©Nikhil nitin (Raja) #हाय
Andy Mann
आज बाल्टी में भरे ठंडे पानी को 15 मिनट देखने के बाद इस निर्णय पर पहुंचा हूँ कि, नहाने से कुछ नहीं होता ये सिर्फ शरीर धोने की प्रक्रिया है, धोना है तो मन के मैल को धोइए मन पवित्र होना चाहिए! जीवित रहे तो गर्मियों में नहाएंगे ©Andy Mann #हाय सर्दी
#हाय सर्दी
read moreLovely Love
उलझ सी गई हु अपने ही सवालों में, एक जबाव मिलता नहीं दूसरे से उलझ जाती हू। एक मुसकिल घेरे रहती है तभी दूसरी को गले लगाती हूं। कैसी है कहानी मेरी में ही ना समझ पाती हु, जितना निकलना चाहु इस राह से उसमे उतना ही उलझती जाती हू। ©Lovely Love #हाय रि किस्मत
#हाय रि किस्मत
read morevishwadeepak
हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी, क्यूँ नहीं दिल की बात किसी से हो बताती, दिल की बात दिल में रखने से होगा क्या, क्या मैं कुछ भी नहीं तेरे लिए? अपना बनाकर तो देखो, तकलीफ़ न होगी तुम्हें ज़रा सी, हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी, ........... ©vishwadeepak #beingoriginal #हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी, क्यूँ नहीं दिल की बात किसी से हो बताती, दिल की बात दिल में रखने से होगा क्या, क्या मैं कुछ भी नहीं तेरे लिए? अपना बनाकर तो देखो, तकलीफ़ न होगी तुम्हें ज़रा सी, हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी,
#beingoriginal #हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी, क्यूँ नहीं दिल की बात किसी से हो बताती, दिल की बात दिल में रखने से होगा क्या, क्या मैं कुछ भी नहीं तेरे लिए? अपना बनाकर तो देखो, तकलीफ़ न होगी तुम्हें ज़रा सी, हाय तेरे चेहरे पे ये उदासी,
read moreshayar bhagirath
एक खूबसूरत सी परी रहती है कच्ची बस्ती में वो मुझे देख कर हंसते रहती हैं अपनी मस्ती में हाय क्या कसूर इस बेरोजगार दिल का" कोई ले गया उसे सरकारी बस्ती में ©shayar bhagirath #एक #खूबसूरत सी ₹परी रहती है #कच्ची बस्ती में वो #मुझे देख कर #हंसते रहती हैं #अपनी मस्ती में #हाय क्या कसूर इस #बेरोजगार दिल का" कोई ले #गया उसे #सरकारी बस्ती में
shayar bhagirath
आदत चाय की थी मगर उसने लत शराब की लगा दी हाय क्या कसूर इन आंखों का गुनाह दिल कर बैठा और सजा इन आंखों ने सुका दी ©shayar bhagirath #आदत #चाय की थी #मगर उसने लत #शराब की लगा दी #हाय क्या #कसूर इन #आंखों का #गुनाह #दिल कर #बैठा और सजा इन आंखों ने सुखा दी .....!!!!
Shilpa Modi
ऐ किस्मत की रेखा तुम्हें चाहकर भी न कर पाई अनदेखा क्योंकि तुम्हें अपनी आँखों के सामने बनते और बिगड़ते जो देखा। दिल भर आया फिर भी आँखो से एक कतरा आँसु का न बहा पाया ©Shilpa Modi #हाय रे किस्मत #हाथों की रेखा