Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बेंच Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बेंच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबेंच का मतलब, बेंच मीनिंग इन हिंदी, बेंच इन हिंदी, बेंच गाने, लास्ट बेंच,

  • 23 Followers
  • 117 Stories

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)

Dr Manju Juneja

ये जो तुम खाली  बेंच देख रहे हो ना यहां ,ये कभी खाली नही होता था। कभी यहाँ  एक नव दम्पति जोड़ा आकर बैठता था। वक़्त वक़्त की बात है वक़्त के साथ सब कुछ बह गया उनका मगर ये बैंच आज भी उनकी याद दिलाता है ।इस बेंच के चारो ओर भले ही वीरानियाँ नजर आ रही हो, कभी यहाँ भी पेड़ पौधे हरियाली होती थी। पक्षियों की चहचहाहट से ये गुंजा करता था और जब वो गाती थी तो मानो सब कुछ थम सा जाता था, उसे सुनने के लिए सब बेताब हो जाते थे ।
पर अब ,अब क्या, देखो तो जरा  सब सुनसान नजर आता है । #याद #बेंच #वीरान #नजर #पंछियों #वक़्त #nojotohindi #nojotofilm #nojotopicturetelling #thoughts

Ankit Boss golden heart

#स्कूल #बेंच #दोस्त #यारी Vaishali Chauhan Nutan Kumari Sakshi Sachan Laxmi Rao Tina Sen

read more

sayrana zindagi

स्कूल और बेंच स्कूल में तो हम बैकबेंचर कहलातें थे
शरारतों का पिटारा भर के ले जातें थे
चाहत अब उन्हीं दिनों की करतें है
मेरे स्कूल की वो मस्ती भरी बेंच को बहुत याद करतें है । #स्कूल #और #बेंच

paras Dlonelystar

स्कूल और बेंच क्या कभी लौट पाएंगी वो लम्हें
जिन लम्हों में,मेरा बचपन गुज़रा था
वो नादानियाँ,वो लड़कपन सुनहरा
वो आखरी बेंच पे जो नाम उकेरा था
स्कूल की वो मस्तियाँ, जबर्दस्तियाँ
वो इरादों पे जो जुनून गहरा था
लंच बॉक्स का पहली पीरियड में खाली होना
और उम्मीदों पे ,खुशियों का सेहरा था
क्या कभी लौट पाएंगी वो लम्हें
जिन लम्हों में , ज़िन्दगी बह रहा था #पारस #स्कूल #बेंच #ज़िन्दगी

Anupam Tiwari

ना किसी #लड़की की #चाहत, ना ही #पढ़ाई का #जज्बा था। बस चार #कमीने #दोस्त थे, और लास्ट #बेंच पर #कब्जा था। nojoto #Friendship #Love #bachapan

read more
#OpenPoetry ना किसी लड़की की चाहत,
ना ही पढ़ाई का जज्बा था।

बस चार कमीने दोस्त थे,
और लास्ट बेंच पर कब्जा था। ना किसी #लड़की की #चाहत,
ना ही #पढ़ाई का #जज्बा था।
बस चार #कमीने #दोस्त थे,
और लास्ट #बेंच पर #कब्जा था।
#nojoto #friendship #love #bachapan

RkRahul

#FirstLove

read more
याद है मुझे वो दिन आज भी,
जब मेरी नज़र उसकी नज़रों से टकराई थी,
पहले बेंच पर बैठी थी वो,
थोड़ी सी घबराई, थोड़ी शरमाई सी,
हिरनी सी थी आंखे उसकी,
थी लब पर ख़ामोशी,
पता नहीं क्यों उसके चेहरे पर थी छायी उदासी.

मैं था एक आवारा सा लड़का,
पर पहली दफ़ा था मेरा दिल किसी के लिए धड़का,
वह शायद मुझे देख कर डर गई थी,
पर वो पगली लड़की मेरे दिल में घर कर गयी थी.

वक़्त रहा था गुज़र,
पर उसे न थी मेरी फ़िकर,
मुझे हर पल थी उसकी आस,
उसके लिए मैं ना सही, 
पर वह थी मेरे लिए खास.

फिर एक ऐसा भी दिन आया,
जब मैं उसे पहले बेंच पर न पाया,
वह जा चुकी थी शहर छोड़कर,
मेरे सपनों, मेरे जज़्बातों को तोड़कर,
मुझे ग़म था मैं यह बता न पाया,
मैंने खुद बेहद बेबस, लाचार पाया.

मुझे नहीं खबर आज कहाँ है वो,
पर मैं भूल नहीं सकता उसको,
किसी दिन ढूंढ़ लूंगा,
उसे दुनियां के किसी कोने से,
क्योंकि मेरी पहली मोहब्बत है वो.
क्योंकि मेरी पहली मोहब्बत है वो.. #firstlove

RkRahul

याद है मुझे वो दिन आज भी, जब मेरी नज़र उसकी नज़रों से टकराई थी, पहले बेंच पर बैठी थी वो, थोड़ी सी घबराई, थोड़ी शरमाई सी, हिरनी सी थी आंखे उसकी, थी लब पर ख़ामोशी, पता नहीं क्यों उसके चेहरे पर थी छायी उदासी.

read more
याद है मुझे वो दिन आज भी,
जब मेरी नज़र उसकी नज़रों से टकराई थी,
पहले बेंच पर बैठी थी वो,
थोड़ी सी घबराई, थोड़ी शरमाई सी,
हिरनी सी थी आंखे उसकी,
थी लब पर ख़ामोशी,
पता नहीं क्यों उसके चेहरे पर थी छायी उदासी.

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile