Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best टुकड़ा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best टुकड़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहर एक कपड़े का टुकड़ा माँ का आँचल हो नहीं सकता, दिल का टुकड़ा शायरी, टुकड़ा meaning in hindi, कोई दिल का टुकड़ा, टुकड़ा टुकड़ा दिल के कईलू,

  • 54 Followers
  • 108 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

pareek boy

samjhe #na

read more

Aryan Shivam Mishra

माना तेरी मुहब्बत ने शायर बना दिया
पर हम सराबी तो नहीं
तुझे ना अच्छे लगे तो ना सही
पर इसका मतलब ये हम हरामी तो नहीं
और मेरी फिक्र ना करो साहब
हम जोड़ लेंगे खुद को
इक टुकड़ा टूटा है जिस्म का
पूरे जिस्म में कोई खराबी तो नहीं

©Aryan Shivam Mishra #टुकड़ा

Poetess_sonikatanwar

जिगर का टुकड़ा 
देखे बरस बीत गया
             अपने जिगर के टुकड़े को।
हां ! एक माँ  और भी,
              गया हैं जिसकी रक्षा को।।


ओ! मेरे जिगर के टुकड़े
                भले तू मुझसे दूर ही जीना।
 पर याद रहे देश की खातिर ,
                   तुझको हैं हर दर्द को पीना।।


देख तेरे बलिदान को
                  मैं फूली नहीं स्माऊंगी।
ऐसे वीर शहीद की,
                    मैं  माता कहलाऊंगी।। #Relationships #दिसम्बर #जिगर #का #टुकड़ा #सोनिका #तंवर #स्वरा #poetess #sonika #tanwar #svra #poemkiduniya

Ashi Kaushik

जिगर का टुकड़ा हो तुम  
कितने अजीज हो तुम 
मेरी आँखों में जरा देखो खुद को
मेरा ही तो एक हिस्सा हो तुम #जिगर का #टुकड़ा हो #तुम #

Anant Tiwary

#टुकड़ा चांद का Prince yadav Ritika suryavanshi pooja negi# anjali jain

read more
कितना हसीन वो मुखड़ा था,
वो चांद ही थी, या फिर चांद का टुकड़ा था,
उसके भाल बिंदी से सजी थी,
मृगनैन में काजल लगी थी,
उलझे लट गेसुओं के गालों को सहला रही थी,
वो टकटकी लगाकर हमें सिर्फ देखे जा रही थी,
कुछ कहना चाहती थी, पर लव खामोश थे,
अनकही बातों को आंखों से कहती जा रही थी,
ये महज एक इशारा था, या इकरार मोहब्बत का,
पता नहीं क्यूं अपने छत से वो रेशमी दुपट्टा उड़ा रही थी,
नायाब तोहफा थी कुदरत का सजाया हुआ,
जो पूनम की रात में चांदनी से नहा रही थी,
वो पहली मुलाकात भी बहुत हि अजीब था,
मैं दूर होकर बिल्कुल उसके करीब था, #टुकड़ा चांद का Prince yadav Ritika suryavanshi pooja negi# anjali jain

Anshula Thakur

चाँद का टुकड़ा ख़्वाहिश नहीं हमारी 
चाँद तो दूर से ही खूबसूरत बना रहे 
हां मगर इतनी-सी है आरजू 
घर आँगन खुशियों से महकता रहे #चाँद #टुकड़ा #nojotoquotes #anshula #nojotoshayri #nojotohindi #mohabbat #ख्वाहिश

MannKi Bhawna

#बदला

read more
बदला   पत्थर ने लिया पत्थर से बदला
मिला क्या कुछ भी नहीं 
दोनों ही हो गए टुकड़ा टुकड़ा #बदला

Saheb

लोग तुम्हें देख कर कहते हैं अखलाक यह तो चांद का टुकड़ा है 

अब क्या समझाऊं उनको फिर "तुम चांद का टुकड़ा नहीं"  "चांद तुम्हारा टुकड़ा है" #chand #चांद #का #टुकड़ा

Sanjay Tiwari "Shaagil"

read more
भीगा सा दिन,भीगी सी आँखें,
भीगा सा मन ,और भीगी सी रात है !
कुछ पुराने ख़त ,एक तेरा चेहरा,
और कुछ तेरी बात है !

ऐसे ही कई टुकड़ा टुकड़ा दिन
और कई  टुकड़ा टुकड़ा राते
हमने ज़िन्दगी की साँसों तले काटी थी !

न दिन रहे और न राते,
न ज़िन्दगी रही और न तेरी बातें !
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile