Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुमि सुनते की पाओ, तुमी सुनते की पाओ, पाओ में पायल, पाओ फुल फॉर्म, पाओ नुस्खा,

  • 22 Followers
  • 164 Stories

Monika Chopra

read more
कभी यूं भी हो
की छुप जाऊँ मैं कहीं दूर
आसमान के उस पार
जहाँ तुम न देख पाओ मुझे
न सुन पाओ

जब कभी उदासी का बादल 
उमड़ घुमड़ कर छाए तुम पर
मेरी बातें , मेरी हँसी
मेरी शिकायतें बेचैन करें तुम्हें

कभी जो दिन भर की थकन के बाद 
ढूंढ़ना जो चाहो सकून के पल
तो न पा कर अपने पास मुझे 
तुम्हारी भी पलकों के कोर भीग जाएं

चाहो जब अपनी हर ख़ुशी अपना हर
गम बाँटना तो न पाओ कोई
मूक मंद मुस्कुराता हमसाया
तो चित्कार कर उठे तुम्हारा भी मन

और कभी जो खुद को बिखेरना चाहो
मेरी बाँहों में तो बेबस हो उठे तुम्हारे कदम
और तब तुम आ जाना 
दूर क्षितिज के उस पार
कल कल बहती बयार में
पाओगे मेरी खुशबू
तब न मेरा चेहरा होगा
न बदन होगा
बस,,,,,,,होगा तो मेरा निश्छल प्रेम !!!

Ankit Dhyani

गमों में तो हर कोई रोता है । अगर तुम उन्हीं गमों में मुस्कुरा पाओ तो तुम्हें मानें ।

हर कोई भटकता फिर रहा है मंजिलों की तलाश में । अगर तुम उन्हीं मंजिलों को खुद के पास बुला पाओ तो तुम्हें मानें ।

हसरतें तो हैं आसमां छूने की । लेकिन फकत तुम किसी का दिल छू पाओ तो तुम्हें मानें ।

हर कोई इस जमाने में खुदा बनने की फिराक में है । तुम अगर इन्सान बन के रह पाओ तो तुम्हें मानें ।

- Ankit dhyani #nojoto #nojotoshyari #nojotohindi #shayar

कुमार अमित

ऐ ज़िन्दगी..... #Nojoto#yade#intjar#Love#ak

read more
ऐ ज़िन्दगी.....
अब नही है वक्त तुम्हारे पास की मेरे अहसासों को समझ पाओ, मेरे उन हालातो को समझ पाओ जो तुम्हारे लिए हुए है,
तो ठीक है हमे नही चाहिए तुम्हारी कोई भी वक्त 
कभी तुम मेरे बारे सोचकर उदास न हो जाना
क्यो कि, ये तो दुनिया की दस्तुर है,
खुद से भी ज्यादा चाहने वाले को ~ लोग , कभी भी अहमियत नही देते। #NojotoQuote ऐ ज़िन्दगी.....
#nojoto#yade#intjar#love#AK

@लेखकRAI

Gazal #Nojoto #ove #Hindi #gazal #ishq

read more
यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।।
के फिर कभी नज़रें मिला ना पाओ ।।
छुप के पर्दे के पीछे आंखों में अश्क बचा ना पाओ ।।
अफसाना इश्क़ का कभी किसी को फिर सुना ना पाओ ।।
बैठे बैठे तन्हाई में हमें सोचकर मुस्कुरा ना पाओ ।।
यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।।
के फिर कभी नज़रें मिला ना पाओ ।।
मिलके हमसे बेबाक होकर दांतों में उंगली दबा ना पाओ ।।
छुप के पर्दे के पीछे आंखों में अश्क बचा ना पाओ ।।
नंगे पैरों तले नज़र मिलाने मचान पर फिर आ ना पाओ ।।
हाल ए दिल बातों ही बातों ही में कभी फिर बता ना पाओ ।।
यूं ना हमसे नज़रें चुराओ ।।
के इश्क़ कभी फिर जो कर‌ ना पाओ ।।

@लेखकRai
 Gazal  #nojoto #ove #hindi #gazal #ishq

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile