Find the Best जिससे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजिससे लगाया दिल है, जिससे प्यार किया है, जिससे प्यार होता है, जिससे प्यार करता है, जिससे मेरी शादी है,
Sudheesh Shukla
#जिससे मै प्यार करता हूं उसने मुझे छोड़ दिया मैंने उसके बारे में बहुत कुछ सोच रखा था आई मिस यू मेरी प्यारी पगली ©Sudheesh Shukla #Couple
Amit Singhal "Aseemit"
जिससे कभी अत्यधिक प्रेम किया हो, या जिस पर अधिक विश्वास किया हो। वही मनुष्य जब आपको देता है प्रवंचना, शब्दों में वर्णन न हो पाए जो मिले वेदना। ©Amit Singhal "Aseemit" #जिससे #कभी #अत्यधिक #प्रेम
M.K.kanaujiya
जिससे मोहब्बत करते हो बेशुमार, उसके बगैर रह पाओगे क्या, जुदा हो भी गए दोस्ती की खातिर तो तुम खुश रह पाओगे क्या, कहते हो की खुश रहने की फितरत है तुम्हारी, ये गम के घूंट पी पाओगे क्या, यह दर्द तो अंदरुनी है मेरे दोस्त सरे आम दिखा पाओगे क्या । ©M.K.kanaujiya #जिससे मोहब्बत करते हो बेशुमार, उसके बगैर रह पाओगे क्या, जुदा हो भी गए दोस्ती की खातिर तो तुम खुश रह पाओगे क्या, कहते हो की खुश रहने की फितरत है तुम्हारी, ये गम के घूंट पी पाओगे क्या, यह दर्द तो अंदरुनी है मेरे दोस्त
#जिससे मोहब्बत करते हो बेशुमार, उसके बगैर रह पाओगे क्या, जुदा हो भी गए दोस्ती की खातिर तो तुम खुश रह पाओगे क्या, कहते हो की खुश रहने की फितरत है तुम्हारी, ये गम के घूंट पी पाओगे क्या, यह दर्द तो अंदरुनी है मेरे दोस्त
read moreLotus banana (Arvind kela)
#5LinePoetry ........ #उफ़्फ़ .. #मैं भी ना .. उसी से #रूठ जाती हूँ #अक्सर, #जिससे #ख़ूब बातें #करना चाहती #हूँ ...🎻♥ ©Lotus banana (Arvind kela) #5LinePoetry
Poetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read more" शमी सतीश " (Satish Girotiya)
"फिर लौट जाएँगे हम" तुमने तो कुछ भी बाकी नहीं छोड़ा , अब कैसे उम्मीद-ए-चिराग़ जलाएँगे हम! ना जाने कैसे ढूढेंगें तुम्हे, जब शहर तुम्हारे, मिलने आएँगे हम! जानता हूँ सब करेंगें आनाकानी, जिससे भी पूछने हाल तुम्हारा जाएँगे हम! तुमने कह के रखा है सबको मेरे बारे में, कोई नहीं देगा तुम्हारा पता,जिससे भी पूछने जाएँगे हम! अज़नबी लोग , अन्ज़ान शहर, कहीं भटक तो नहीं जाएंगे हम! तुम्हारी रुसवाई से दिल टूटा है उम्मीद नहीं, तुम कहीं भी रहो, तुम तक पहुँच ही जाएँगे हम! देखकर तुमको मिलती है खुशी, बस तुम्हारी एक झलक ही पाने आएँगे हम! डरना मत हमें मोहब्बत है तुमसे कोई उम्मीद नहीं, तुमसे एक दफा मिलकर फिर लौट जाएँगे हम! #Panchi 💔🙄✍️🙏
#Panchi 💔🙄✍️🙏
read moreKusum Sharma
जब गले मिलो देह का भान न रहे जब प्रेम करो वासना छू न पाये जब कण कण घट घट में परमात्मा है तो ये सब कहने वाले किसी से नफरत कैसे कर सकते हैं 🤔 जब सारी सृष्टि का रचयिता वही है और सबके अंदर वही बैठा है ..तो किसी से भी नफरत करने का मतलब आप परमात्मा से द्वेष कर रहे हो क्या कभी सोचा है और "जैसी मति वैसी गति"
जब कण कण घट घट में परमात्मा है तो ये सब कहने वाले किसी से नफरत कैसे कर सकते हैं 🤔 जब सारी सृष्टि का रचयिता वही है और सबके अंदर वही बैठा है ..तो किसी से भी नफरत करने का मतलब आप परमात्मा से द्वेष कर रहे हो क्या कभी सोचा है और "जैसी मति वैसी गति"
read moreMuawiya Zafar Ghazali Mustafai
“ दुनिया कहती हैं कि जिससे मुहब्बत करो उसी से शादी करो लेकिन शरीयत ए रसूलअल्लाहﷺ कहती हैं कि जिससे शादी करो उसी से मुहब्बत करो ” @Gazali!! —@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
—@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
read morePriya Jangir
यदि कोई आपका प्रेम ठुकरा दे ,यदि कोई आपका प्रेम समझ ही ना पाए तो क्या होगा ! कुछ उदास हो जाएंगे,कुछ छल करके प्रेम पाना चाहेंगे तो कुछ बलपूर्वक प्रेम पर अधिकार करना चाहेंगे किन्तु ये आवश्यक नहीं कि जिससे आप प्रेम करते हो उसे भी आपसे प्रेम हो क्योंकि , प्रेम कोई वस्तु नहीं ,ना राज्य है ना धन । जिसे आप बल से अपने वश में कर सको । प्रेम वो शक्ति है जो हर बंधन तोड़ सकती है किंतु स्वयं किसी बंधन में नहीं फसती । इसलिए जिससे भी आप प्रेम करते हो उसे स्वतंत्र छोड़ दीजिए क्योंकि,स्वतन्त्रता ही वो भाव है जो जीव को सबसे अधिक प्रिय है । प्रेम सच्चा होगा तो उसे अवश्य समझ में आएगा तब तक के लिए नि:स्वार्थ भाव से प्रेम कीजिए....स्वार्थ हट जाएगा प्रेम मिल जाएगा ।।
UNSPOKENWORDSKP
Natural Morning Izzat (Reed in caption ) थोङा कड़वा है मगर लङकियो के लिए सत्य है । मुझे पता है इस लाइन को पढकर बहुत सारे लङके लङकिया गाली देंगे मुझे, मै ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है, लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो । आजकल के लङके लङकिया प्यार करते हैं , बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं
थोङा कड़वा है मगर लङकियो के लिए सत्य है । मुझे पता है इस लाइन को पढकर बहुत सारे लङके लङकिया गाली देंगे मुझे, मै ये नहीं कहता की प्यार करना गलत है, लेकिन ऐसा प्यार मत करो जो तुम्हारे जिस्म से करता हो । आजकल के लङके लङकिया प्यार करते हैं , बस प्यार के इजहार के 15 दिन बाद ही हम बिस्तर हो जाते हैं
read more