Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सालों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सालों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about सालों दवा, लुक्स सालों, सालों खरपतवार नाशक, सालों, सैकड़ों सालों,

  • 43 Followers
  • 98 Stories
    PopularLatestVideo

Vivek

#सालों गुजरे #कविता

read more
mute video

Gumnam Shayar Mahboob

अपनी हदों से हम कुछ आगे ही निकल रहें हैं 
इसलिए सालों से पड़े ग्लेशियर भी पिघल रहें हैं
 #उत्तराखंड  #हद #सालों #ग्लेशियर #पिघल #उत्तराखंड
#गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

Aman jassal

कहीं आए हों तुम
धोखेबाजों के किसी शहर से लगते हो
ना जानें क्यू तुमअपने होकर वी
ऐसे कायर से लगते हो
खुदा की कसम 
कैसे खाए
तुम तो
खुद
खुदा हो गए
जुदाई कैसे जरे गे है
अगर तुम ही जुदा हो गए

©Aman jassal #lonely #SAD #ashiq #ektrfapyar #सालों #jindgi #jikr #nojotohindi #Hamsfar #Sea

Rajat g kanpur wale

Good Morning Wishes वो मुझसे इजहार करे मोहब्बत का शर्मा के
रंग हो जाए लाल उसके गालों को
वो इस कदर गले लग जाए
जैसे बिछड़ा हो,कई सालों का

©Rajat g kanpur wale #शराब #मोहब्बत #सालों #बिछड़ना#शर्म 

#GoodMorningWishes

Swapnil Panpatil

#सालों से #तराशते आया हूँ अपने आप को फिर भी कही ना कहीं #गलती हो ही जाती हैं #Hopeless #Lose #Life

read more
सालों से तराशते आया हूँ अपने आप को
फिर भी कही ना कहीं गलती हो ही जाती हैं

©Swapnil Panpatil #सालों  से #तराशते  आया हूँ अपने आप को
फिर भी कही ना कहीं #गलती  हो ही जाती हैं

#Hopeless #Lose #Life

Vikas Yadav

तेरे इश्क़ में तबाह कई बार हुआ |
दोबारा ना करने का सलाह कई बार मिला l
भरा न था जख्म, घाव पाने का फिर चाह हुआ l
तेरे बेपर्दा चेहरे का दीदार जो फिर  सालों बाद हुआ ll #तेरे #चेहरे #का #दीदार #जो #सालों #बाद #हुआ #l

Badri sharma

सर्द दिसंबर सुन सखी_
#मैं_दिसंबर सी
और #वो_जनवरी सा
#रिश्ता
काफी #नज़दीक का
और #दूरी_साल_भर_की
#महीने फिर वही होंगे
सुना है #साल_बदलेगा
#परिंदे फिर वही होंगे
#शिकारी_जाल_बदलेगा
वही #हाकिम
वही #गुरबत
वही #कातिल
वही #गाजिब
न जाने
कितने #सालों में
हमारा #हाल बदलेगा #सर्द दिसंबर #nojotoshayari#with#Badri😉

Parsawat

@1__silent__lov💔 #विचार

read more
@1__silent__lov💔




जिंदगी सांसों से चलती है, लेकिन मुझे जिंदगी तब मिली थी, जब मेरी सांसे थम गयी थी, जब मैंने पहली बार उसे देखा था, लेकिन दो वर्ष पहले हालात कुछ ऐसे बदले की जिंदगीया भी बदल गई, मेरी भी उसकी भी, लेकिन उसकी वो आंखें नहीं बोलतीं जिनमें मेरे लिए प्यार नहीं लेकिन एक अपनापन दिखता था, मेरे लिए तो वो अपनापन ही काफी था, उसी अपनेपन के सारे पूरी जिंदगी बिताने को तैयार था, लेकिन जिंदगी को शायद मेरी इतनी-सी ख्वाहिश भी मंजूर नहीं थी, और आज मेरे पास सब कुछ होकर भी कुछ नहीं है, क्योंकि आज उन आंखों में मेरे लिए वो अपनापन नहीं है, लेकिन मेरी आंखें आज भी उस पर से नहीं हटती, एक तरफा ही सही प्यार तो किया है मैंने, दुनिया वालों के लिए इन दो सालों में मेरी जिंदगी बहुत बदल गई, लेकिन यह सिर्फ मैं जानता हूं मेरी जिंदगी इन दो सालों में थम चुकी थी, क्योंकि जिसे मैंने अपनी दुनिया माना,वो मेरे सामने ही नहीं थी, आज एक बार फिर वो मेरे सामने आई और आज से मेरी जिंदगी फिर से शुरू होगी!
®Parshvat_rk® @1__silent__lov💔

laxman swami

read more
कठिन परिश्रम पर जब

काला काला बादल आकर
बूंदा बूंदी बरसाता है
तपता धरती आसमान का
तपीश दूर कर देता है।।

पेड़ पक्षी और पशु को
उत्साहित कर देता है
हरि हरि चारों दिशाएं
तनमन प्रफुल्लित कर देता है।।

पर जब यही बारिश
समय-असमय हो जाता है
लह लहाती फसलों को यह
नुकसान कर देता है।।

तब जाकर प्रकृति से
शिकायत यही हो जाता है
किस पाप का दोष हमारे
माथे मड़ जाता है।।

नुकसान हमारा जो होना था
वह तो हो जाता है
पर हमारे बघिर जनों का
आहार छीन जाता है।।

सालों सालों का मेहनत
दो पल में आंसू ला देता है
कठिन परिश्रम पर जब
पानी फेर देता है।।

...........

Sarvesh Ganga Prasad Mishra

read more
उम्र से पहले बड़ा हुआ था आज उम्र से छोटा हूँ,
छोटी सी भी चोट लगे तो माँ से लिपट के रोता हूँ।


सालों से मैं दूर हूँ घर से,सालों से मैं अलग हूँ उससे,
फिर भी बस इक माँ ही है जिसके आगे मैं छोटा हूँ।

- सर्वेश मिश्रा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile