Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बंटी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बंटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबंटी की कॉमेडी, बंटी बंटी की कॉमेडी, बंटी बंटी की जोक, बंटी की स्पेलिंग, बंटी के गाने,

  • 6 Followers
  • 66 Stories

Shiprika Saxena Acharya

ये जगमगाहट ज़माने को दिखाने के लिए एक झूटी कहानी है
घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है

घर की चौखट पर इसलिए हुँ कि तुम अँधेरा देख बाहर से ही न लौट जाओ
आने से पहले ही फिर अगले साल आने का वादा न कर पाओ
आज फिर तुम्हारे इंतज़ार में सारा दिन रसोई में लगकर
वो सा पकवान बनाएं जो तुम्हारे बचपन की निशानी है
घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है

आ जाओ की तुम्हारी ऊँगली पकड़ कर चलना सीखाने वाली 
हड्डियां अब बूढ़ा चुकीं है
जिन आँखों ने ये दुनिया तुम्हें दिखाई
वो नज़रें अब धुंधला चुकीं हैं
मेरे नातिन पोतों से ये बात कहने में देर न हो जाये
चलो इस बार चलें जहाँ रहती तुम्हारी दादी या नानी हैं
घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है

छोटा सा ही ख़्वाब था कि बहुत काबिल बनो
पर तुम तो मेरे हाथों कि पहुंच से निकल कर काफी बड़े हो गएँ
तुम्हारा ओहदा, तुम्हारी पहचान, तुम्हारी मसरूफ़ियत
जैसे मेरे और तुम्हारे बीच दीवार बनकर खड़े हो गए
खुद अपनों से ही इतना दूर हो जाओ
आखिर क्यों इतना ऊँचा उड़ने कि ठानी हैं
घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है

गाजर के हलवे में भी अब 
तुम बिन कहाँ वो स्वाद रहा हैं
जो पतझड़ में भी खिला रहता था
वो शज़र अब हर सावन में बर्बाद रहा हैं
कुछ पल तो ठहरो मेरे पास
यु ही समझ लो तुम्हारे वक़्त पे हक़ जाताना मेरी ढलती उम्र कि नादानी हैं
घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है

पडोसी कहते हैं अक्सर बंटी की मम्मी, बंटी इस साल भी नहीं आया
खैर हमारी कुछ ज़रूरत हो तो बताना
जी करता हैं उनसे की कहके देख लूँ
बंटी की चाहत हैं, ज़रा उसे ही लाकर दिखाना
सुनो,
अमृत तो नहीं पिया, अमर तो नहीं हूँ मैं
कहाँ तुम्हें हमेशा के लिए पकड़ कर बैठने वाली मेरी ज़िंदगानी हैं
शम्स-ऐ-ज़िन्दगी ढल जाये, उससे पहले ही आ जाओ
कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी हैं

                                                                   #Diwali #memories #lasthope

Neha Mittal

😜😜😜 Today's Special 😜😜😜              👱🏻  पति और पत्नी  👩🏻 पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है। पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी।

read more
😜😜😜 Today's Special 😜😜😜
             👱🏻  पति और पत्नी  👩🏻


पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile