Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लम्बा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लम्बा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about लम्बा टरक,

  • 14 Followers
  • 71 Stories

Shubham Bhardwaj

ROHAN KUMAR SINGH

#इसे कहते हैं #लम्बा लम्बा #फेकना 😂😂😂😂 #कॉमेडी

read more
अगर तुमको याद करने का मीटर लग जाएं,

तो सबसे ज्यादा बिल मेरा आएगा
😂😂 #इसे कहते हैं #लम्बा लम्बा #फेकना 
      😂😂😂😂

Aniket Sandhu

 #खोटा #सिक्का 😶 #जो #समझते #थे #मुझे
#आज #मैं #उनका #ध्यान ✌️ #तोड़ #आया #हूँ,
#जिंदगी #की #राहों #में #सफ़र 🛤️ #लम्बा #था #मेरा
#इसलिए #क़दमों #के #निशान 👣 #छोड़ #आया #हूँ।☮☮☮☮☮☮

Karamveer singh

kadmo ke nishaan..🙂🙂👍👍 ❤Karam❤✍🏻 #Kamyaabi #Motivation #inspirational #Inspiration #lifequotes #Leadership

read more
मुझे तो खबर भी न थी की कौन-कौन साथ दौड़ रहा है मेरे
पहुंचा मंजिल पर तो पता चला की एक लम्बा कारवां मेरे पीछे था।
एक जमाना था जब मैं तलाशता था रास्ता आसमान तक जाने का
एक आज का दौर है की सारा आसमान मेरा है।
खोटा सिक्का जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान छोड़ आया हूँ। kadmo ke nishaan..🙂🙂👍👍
❤Karam❤✍🏻
#Kamyaabi #MOTIVATION #inspirational #inspiration #lifequotes #leadership

Mo k sh K an

Chandrayaan2 चाँद तक का लम्बा सफ़र तय तो हुआ
अब तक तो फ़कत दरम्यान फ़ासले हुआ करते थे

बड़ी शिद्दत से सराबोर वो कारवाँ निकला था
आसमाँ से पेशतर नयी दास्तां लिखने
ना उजालों का खौफ़ था, ना अंधेरों की शिकन की
बस खला की करवटें पढ़ने का जुनून था

बन कर के हौंसला वो कारवाँ चलता रहा
वक़त के पैरों पर कहकशां मलता रहा
जब रुका, तो मंजिलें
थी खिड़कियों से झाँकती
कोशिश का नया परचम अंबर पर थी टाँकती

चाँद तक का लम्बा सफ़र तय तो हुआ
अब तक तो फ़कत दरम्यान फ़ासले हुआ करते थे #चंद्रयान #chandrayaan

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 10 – अनुगमन 'ठहरो!' जैसे किसी ने बलात्‌ पीछे से खींच लिया हो। सचमुच दो पग पीछे हट गया अपने आप। मुख फेरकर पीछे देखना चाहा उसने इस प्रकार पुकारने वाले को, जिसकी वाणी में उसके समान कृतनिश्चयी को भी पीछे खींच लेने की शक्ति थी। थोड़ी दूर शिखर की ओर उस टेढ़े-मेढ़े घुमावदार पथ से चढ़कर आते उसने एक पुरुष को देख लिया। मुण्डित मस्तक पर तनिक-तनिक उग गये पके बालों ने चूना पोत दिया था। यही दशा नासिका और उसके समीप के कपाल के कुछ भागों कों छोड़कर शेष मु

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
10 – अनुगमन

'ठहरो!' जैसे किसी ने बलात्‌ पीछे से खींच लिया हो। सचमुच दो पग पीछे हट गया अपने आप। मुख फेरकर पीछे देखना चाहा उसने इस प्रकार पुकारने वाले को, जिसकी वाणी में उसके समान कृतनिश्चयी को भी पीछे खींच लेने की शक्ति थी।

थोड़ी दूर शिखर की ओर उस टेढ़े-मेढ़े घुमावदार पथ से चढ़कर आते उसने एक पुरुष को देख लिया। मुण्डित मस्तक पर तनिक-तनिक उग गये पके बालों ने चूना पोत दिया था। यही दशा नासिका और उसके समीप के कपाल के कुछ भागों कों छोड़कर शेष मु

Ajeet Choudhary

#खोटा #सिक्का 😶 जो समझते थे #मुझे आज #मैं #उनका #ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ, #जिंदगी की राहों में #सफ़र 🛤️ #लम्बा था मेरा इसलिए #क़दमों के #निशान 👣 #छोड़ आया हूँ।

read more
खोटा सिक्का 😶 जो समझते थे मुझे
आज मैं उनका ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
जिंदगी की राहों में सफ़र 🛤️ लम्बा था मेरा
इसलिए क़दमों के निशान 👣 छोड़ आया हूँ। #खोटा #सिक्का 😶 जो समझते थे #मुझे
आज #मैं #उनका #ध्यान ✌️ तोड़ आया हूँ,
#जिंदगी की राहों में #सफ़र 🛤️ #लम्बा था मेरा
इसलिए #क़दमों के #निशान 👣 #छोड़ आया हूँ।

the lost version of me

feelings

read more
Safar उसकी 
कत्थई आंखें,
मेरी स्याह सी
मेरा कद लम्बा ,वो छोटी सी
________________
न जाने क्यूं
मग़र ,
आजकल 
ऐसा हो रहा है
जब भी आईने से मिलता हूँ
आहें भरता हूँ,
काश मेरी आँखें भी कत्थई होती।
_______________
वो भी 
कमोबेश 
यहीं कर रही है मुझे तस्सवुर कर
आहे भर रही है
"काश मैं लम्बी होती"
___________________
इन तमाम आहों के बीच

उसे पता है ,
मेरा कद लम्बा इसलिए है
ताकि
जब वो मेरे सीने से लिपटे 
तो उसकी कानों में
मेरी धड़कन गूंज सके
________________

मुझे पता है,
उसकी आंखे कत्थई
बस इसीलिये है ,
ताकि
मैं उनमे खो सकूं।
__________________ feelings

#Seema.k*_-sailent_*write@

#सफ़र चाहे जितना भी #लम्बा हों #कोशिश कभी #जाया जाती नहीं Photo #nojotophoto

read more
 #सफ़र चाहे जितना भी #लम्बा हों #कोशिश कभी #जाया जाती नहीं #NojotoPhoto

Anil Siwach

।।श्री हरिः।। 45 - खायेगा? 'खायेगा!' कन्हाई के हाथ में मोदक है। केशर-पीत, खूब बड़ा-सा मोदक! बूंदी का बना ऐसा मोदक जिसे देखकर ही क्षुधा जाग जाय और फिर श्याम के हाथ का मोदक प्राप्त करने को तो स्वर्ग के देवता भी क्षुधातुर हो जायेंगे। मधुमंगल का तो सबसे प्रिय आहार है मोदक। सखाओं ने भरपूर शृंगार किया है ब्रजराज-कुमार का। अलकों से लेकर चरणों तक पुष्प-गुच्छ, गुञ्जा, किसलय, पिच्छ आदि से इसे सजाया है। इसके सम्पूर्ण शरीर को गैरिक, रामरज, खड़िया आदि से ऐसा चित्रित किया है कि यह चित्र-मन्दिर ही बन गया है।

read more
।।श्री हरिः।।
45 - खायेगा?

'खायेगा!' कन्हाई के हाथ में मोदक है। केशर-पीत, खूब बड़ा-सा मोदक! बूंदी का बना ऐसा मोदक जिसे देखकर ही क्षुधा जाग जाय और फिर श्याम के हाथ का मोदक प्राप्त करने को तो स्वर्ग के देवता भी क्षुधातुर हो जायेंगे। मधुमंगल का तो सबसे प्रिय आहार है मोदक।

सखाओं ने भरपूर शृंगार किया है ब्रजराज-कुमार का। अलकों से लेकर चरणों तक पुष्प-गुच्छ, गुञ्जा, किसलय, पिच्छ आदि से इसे सजाया है। इसके सम्पूर्ण शरीर को गैरिक, रामरज, खड़िया आदि से ऐसा चित्रित किया है कि यह चित्र-मन्दिर ही बन गया है।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile