Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best परिस्थितियां Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best परिस्थितियां Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutराजनीतिक परिस्थितियां, भौगोलिक परिस्थितियां, परिस्थितियां,

  • 34 Followers
  • 33 Stories

Deepa Didi Prajapati

Anuradha T Gautam 6280

#परिस्थितियां..🖊️अनु_अंजुरी🤦🏻🙆🏻‍♀️

read more

अर्पिता

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)

#कुछ भी हो #परिस्थितियां #बदलती जरूर हैं

read more

Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3)

the greatest gunjan

Shivendra Gupta 'शिव'

#sagarkinare

read more
#परिस्थितियां

परिस्थितियां किसी की भी एक सी नहीं होती है, और इन्हे कोसते रहने का कोई फायदा भी नहीं
 होता है, अक्सर हम समय को बहुत कोसते हैं कि कैसा समय है कुछ भी अच्छा नहीं है।।
पर हर समय हर परिस्थिति के हजारों मतलब होते हैं बहुत से पहलू होते हैं, 
बस उन बातों का क्या अर्थ लिया हमने, और उससे क्या सीखा है, 
ये सब हमारी समझ पर निर्भर करता है।।

लोगों को समय और परिस्थिति पे बहुत गुस्सा आता है, लोगो पे आता है, 
कभी कभी वो गुस्सा सही भी होता है, क्योंकि कुछ लोग परस्थिति समझते ही नहीं है, 
और उनकी नियत खराब होती है, और वो बस दूसरों का नुकसान हो करना चाहते हैं।।

ये समय है एक सा नहीं रहता जिसने आज आपको परेशान कर रखा है और 
खुद खुशी से जीवन जी रहा है, आने वाले कल में उसकी परिस्थिति का 
वो खुद अंदाजा नहीं लगा सकते,
 क्या पता कल उनकी हालत वो हो की दर दर भटकते फिर रहें हो।।

ये जिन्दगी तो बस एक ऐसा क्रिकेट का गेम है, जहां जिन्दगी गेंद फेकती रहेगी, 
कभी बाउंस होगी,कभी वाईड, कभी नो बॉल कभी सीधा आपके मुंह पर, 
यहां कोई पीछे विकेट नहीं हैं ना है कोई और यहां बस पिच मैदान और एक हम एक जिन्दगी।।
और हमे हर परस्थिति में बस खेलते रहना है और उसका सामना पूरे जोश के साथ करना है, 
क्योंकि अगर आपने परिस्थिति को समझे बिना कुछ भी किया तो
 अगली गेंद पे आप क्लीन बोल्ड होंगे, और जिन्दगी में क्लीन बोल्ड का मतलब है मौत...।।

यहां हर परस्थिति का हर समस्या का समाधान ढूंढे और बीती परस्थिति को सोचने की बजाए 
उससे सीख ले के आगे बढ़ें, क्योंकि आप कितना भी उस परिस्थिति की चिन्ता कर ले
 होगा वही जो होना होगा, और चिन्ता करने से समाधान और कठिन हो जाता है....।।

परिस्थितियां बेहूदगी भरी हो तो भी परिणाम अच्छे निकाले जा सकते हैं, 
बस नियत साफ होनी चाहिए, मन अच्छा होना चाहिए।।
पर आजकल के लोग बस अपना मतलब निकालते हैं और
 दूसरों की परिस्थितियों को समझते नहीं बल्कि उसका फायदा उठाते हैं।।
पर आप किसी भी परस्थिति में अपनी नियत न खराब करें और
 यही आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि और आत्म शान्ति होगी।।🥰🙏

#सादर_आभार ❤️
#मन_में_एकाएक 🙏🙏


#शिव

©Shivendra Gupta #sagarkinare

मलंग

Milan Sinha

परिस्थितियां कभी आप के अनुसार नहीं होती ।
आपको परिस्थितियों के अनुसार "ढलना" होता है।
या उन परिस्थितियों को अपने अनुसार"ढालना" होता है।

©Milan Sinha #परिस्थितियां #जिंदगी #lifeexperience #lifequotes #milansinhaQuotes #eveningthoughts 

#alone

Icharaj kanwar

परिस्थितियां प्रकृति की देन है,
इन्हीं परिस्थितियों के आगे
किसी ने संस्कार रूपी चुनरी धारण कर रखी है,
तो किसी ने समझदारी का जामा पहन रखा है,

but

तूफान रूपी परिस्थितियों के आगे 
संस्कार रूपी चुनरी भी उड़ सकती है 
और समझदारी का जामा भी उतर सकता है।।

©Ichu shekhawat 🙏🙏

#परिस्थितियां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile