Find the Best ज्यों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutज्यों का त्यों meaning in english, ज्यों in hindi, ज्यों ही in english, ज्यों चकमक में आग, ज्यों मेंहदी को रंग,
"Happy Jaunpuri"
प्रेम जहां पर ना खिले, स्वार्थ भाव जाग जाय, स्वार्थ मिला ज्यों अंतर्मन से, काल कोठरी खुल जाय । प्रेम मिले जब मन मंदिर से, देवालय बन जाय, खुद में खुदा मिला ज्यों ही, धन्य ज़नम हो जाय.... "Happy Jaunpuri" #prem
river_of_thoughts
उफ्फ! रूकना नियत है और पुनः न चलने की बेजा़ जिद? ज्यों हृदय का हड़ताल ज्यों सांसों का विरोध-प्रतिरोध चहुँओर उपद्रव-हाहाकार यूँ कि जीवन-सुरभि बदहवास कह उठे अनायास- 'भाड़ में जाओ तुम' भाड़ में 'हम' और भाड़ में प्रेम का यह प्रदर्श!! @manas_pratyay #कविताई #कविता_क़म्बख्त_हैप्पी_भैलेन्टाईन @manas_pratyay©ratan_kumar
#कविताई #कविता_क़म्बख्त_हैप्पी_भैलेन्टाईन @manas_pratyay©ratan_kumar
read morePragati Dutt
ये दुनियॉ एक परिवर्तन् , यहॉ बदलता हर एक पल ! ज्यों ज्यों है ये उम्र गुज़रती , वैसे ही ज़िन्दगी बदलती। ज्यों ही हम दुनियॉ में आते, रिश्ते रोज़ नये जुड़ जाते। परिवर्तन #
परिवर्तन #
read moreKiran Bala
ज्यों-ज्यों इंसान ज्ञान की ऊँचाई की ओर अग्रसर होता चला जाता है, त्यों-त्यों उसका अभिमान घटता जाता है. बिल्कुल वैसे ही जैसे किसी ईमारत की मंजिलों की कीमत उंचाई बढ़ने के साथ-साथ कम होती जाती है #nojoto #nojotohindi #life #truth #manjil #height #thought #quotes #tst #kiranbala
nojoto #nojotohindi #Life #Truth #manjil #height #thought #Quotes #TST #kiranbala
read moreकवि मनोज कुमार मंजू
गर्मी लेकर आ गई, बेबशियों के पल। घर बाहर लगता नहीं, अब तो मेरा दिल।। गमछा ओढ़ें पर जले, कोमल कोमल रूप। तनिक रहम करती नहीं, मई जून की धूप।। आंधी आई उड़ गया, एक गरीब का कूप। एसी में बैठा पिये, कोई मीठा जूस।। गरम थपेड़े लग रहे, ज्यों भट्टी की आग। ऐसे में भाता नहीं, कोई मीठा राग।। टप टप तन से चुअत है, मोटी सी ये धार। थोड़ी राहत देत हैं, खीरा ककड़ी आम।। धरती चटकी पड़ी है, सूख गए हैं कूप। बेबश आंखें निरखती, प्रकृति का यह रूप।। नीमरिया की छांव में, आवै थोड़ी नींद। मटके का पानी लगे, ज्यों अमृत की बूंद।। ~ मनोज कुमार "मंजू" 📱९७१९४६९८९९ #manojkumarmanju #manju #hindipoems
#manojkumarmanju #Manju #hindipoems
read moreश्रवणकुमार 'मुफ़लिस'
उम्र का विस्तार भी ज्यों-ज्यों बढ़ा। दर्द का आकार भी त्यों-त्यों बढ़ा। समय के आघात जब गहरे हुए...। ज़िंदगी से प्यार भी त्यों-त्यों बढ़ा।
Amit Tiwari
प्यार में कभी कभी कवित्त - थाली की अभिलाषा लेखक की अभिलाषा की उसकी भोजन की थाली कैसी हो , प्रेम से सराबोर ... आज के भौतिक आडम्बरों से रहित. अपनी इस इच्छा को शब्दों में पिरोया है .. पाठकों के लिए - बाजरे की रोटी ताज़ी चूल्हे से निकाली हुई खूब खरी सेक के धरी हो एक थाली में दाल कारे उरद की मिर्चा भरो लाल और महर महर महके हींग तडकन की लाली में परसै जो तिरछे नैन घूंघट की ओट से प्रियतम का मन भी लगा हो घरवाली में प्रेम का अनोखा रूप दिखे उन आँखों में ज्यों प्रेम ही परोसा जा रहा हो थाली में पुनि पुनि पूछे जाए प्यार से परोसे जाए मन हो प्रफुल्लित अपने मीत की बनौली में स्वर्ग हु ते देवता निहारे और डारे लार .... आम का अचार ज्यों धरा हो एक प्याली में ... मानुष का रूप ही सलोना है जग में ... यही एक बात अब मन की हर बानी में .. - अमित #Nojoto #Kavitt #Poetry #Hindi #Nojotohindi #Foody कवित्त - थाली की अभिलाषा लेखक की अभिलाषा की उसकी भोजन की थाली कैसी हो , प्रेम से सराबोर ... आज के भौतिक आडम्बरों से रहित. अपनी इस इच्छा को शब्दों में पिरोया है .. पाठकों के लिए -
#Kavitt #Poetry #Hindi #nojotohindi #Foody कवित्त - थाली की अभिलाषा लेखक की अभिलाषा की उसकी भोजन की थाली कैसी हो , प्रेम से सराबोर ... आज के भौतिक आडम्बरों से रहित. अपनी इस इच्छा को शब्दों में पिरोया है .. पाठकों के लिए -
read moreKamal bhansali
उम्र की रेखा ज्यों ज्यों छोटी होती गई जिंदगी मकसदों से विहीन होती गई खामोशी की कीमत बढ़ती गई बदलती वक्त की नजाकत समझती गई परायों में अपनेपन को तलाशती गई पर आज तक जीने की वजह समझ में न आई मौत को जो नाजायज दौलत समझती उसी में ही आखिर अंतिम अपनेपन की खुशबू पाई उसके आलिंगन में ही आखिर शुकुन तलाश पाई ✍💖 कमल भंसाली तलाश
तलाश
read moreKiran Bala
377 प्रेम का रंग रूप ना कोई ना कोई आकार-प्रकार सुगंध पुष्प ज्यों बसी हुई संगीत संग सजे ज्यों राग प्यार #Section377 #nojoto #nojotohindi #kalakaksh #poetry #kavishala #tst #2liner #hindinama #love #pyaar #feeling #kiranbala
प्यार #Section377 #Nojoto #nojotohindi #kalakaksh #Poetry #kavishala #TST #2liner #hindinama #Love #pyaar #Feeling #kiranbala
read more